मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मलाही थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. तीनों की इलाज के क्रम में मौत हो गई. महिला और बच्चों के जहर खाने के बाद परिजनों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए पहाड़पुर में एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
मां ने दो बच्चों के साथ की खुदकुशी: निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक बच्चे को इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई. घटना मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार ममरखा गांव के रहने वाले भोला राम ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी सुभावती देवी की खूब पिटाई की थी.
पति ने महिला की पिटाई की थी: इसी बात से नाराज सुभावती ने अपनी दो बेटियों परी और उजाला के साथ जान दे दी. परिजनों ने बताया कि उनलोगों के जहर खाने के कुछ देर बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई तो आनन फानन में परिजनों ने तीनों को पहाड़पुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सुभावती देवी और परी की मौत हो गई.
आरोपी पति फरार: उजाला को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उजाला की मौत हो गई. पत्नी और बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही भोला राम वहां से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पति के प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाने की बात सामने आ रही है. घटना की जांच की जा रही है.
"एक महिला और उसके एक बच्चे की पहाड़पुर में एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मौत हुई है, जबकि एक बच्ची की बेतिया में इलाज के क्रम में मौत हो गई. घटना को लेकर अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है."-रंजन कुमार,अरेराज डीएसपी
ये भी पढ़ें