रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक विवाहिता के खुदकुशी का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि विवाहिता ने गृह क्लेश के चलते ये खौफनाक कदम उठाया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. वहीं युवती के परिजनों ने सास, ससुर व पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व हत्या की तहरीर पुलिस को दी है.
बता दें कि युवती का विवाह करीब नौ वर्ष पूर्व रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक युवक के साथ हुआ था. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद चल रहा था. बताया गया है कि इसी विवाद के चलते पिछले दिनों युवती अपने मायके चली गई थी और दो दिन पहले ही युवती अपने ससुराल वापस आई थी. इसके बावजूद भी दोनों के बीच हालात सामान्य नहीं थे, वहीं बुधवार की सुबह युवती ने अपने दोनों बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा, इसी के साथ युवती का पति भी अपने काम पर चला गया. हालांकि युवक के माता-पिता घर में ही मौजूद थे.
घर का काम निपटाने के बाद युवती अपने कमरे में चली गई, इसके बाद काफी देर तक जब वह कमरे से वापस नहीं आई तो उसकी सास ने उसके कमरे में जाकर देखा, वो कमरे के अंदर का नजारा देख पैरों तले जमीन खिसक गई, दरअसल कमरे के अंदर उनकी बहु का शव पंखे से लटका हुआ था, इसके बाद युवती की सास ने अपने बेटे को घटना की जानकारी दी. वहीं आनन-फानन में युवक घर पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस ने घटनाक्रम के बारे में भी जानकारी जुटाई, इसके बाद पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें-महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, परिजनों ने जताई थी आशंका