ETV Bharat / state

ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने पहुंची महिला ; पुलिस ने रोका तो जिद पर अड़ी, बोली- भोले बाबा ने बुलाया है - kanwar yatra 2024 - KANWAR YATRA 2024

सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ (sawan 2024) रही है. साथ ही महादेव के भक्त कांवड़ चढ़ाने बाबा के दरबार पहुंच रहे हैं. वहीं, एक महिला कांवड़ चढ़ाने के लिए ताजमहल पहुंच गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 11:08 AM IST

Updated : Jul 29, 2024, 12:31 PM IST

आगरा : सावन माह के दूसरे सोमवार को एक महिला कांवड़ लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंच गई. जैसे ही बैरियर पर तैनात ताज सुरक्षा के पुलिसकर्मियों ने देखा तो महिला को रोक दिया. जिस पर कांवड़ लेकर पहुंची महिला ने कहा कि, 'भोले बाबा मेरे सपने में आये. उन्होंने मुझे कांवड़ लाने का आदेश दिया. जिस पर मैं कांवड़ लेने गई. मुझे भोले बाबा ने बुलाया है. मैं तेजोमहालय यानी ताजमहल में गंगाजल चढ़ाऊंगी.' महिला पश्चिमी गेट के बैरियर में ताजमहल में कांवड़ लेकर जाने की जिद पर अड़ी है.

ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने पहुंची महिला (Video credit: ETV Bharat)




बता दें कि, सावन माह के दूसरे सोमवार को आगरा में श्रद्धालु परिक्रमा लगाते हैं. इसके साथ ही बल्केश्वर महादेव का विशाल मेला लगता है. शहर भोले बाबा के जयकारों से गूंज रहा है. हर शिवालय में श्रद्धालुओं की जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के लिए भीड़ लगी हुई है. कांवड़िये भी सुबह से बाबा महादेव में गंगाजल अर्पण करने के लिए कतारों में लगे हैं.

भोले बाबा के आदेश पर लाई हूं कावड़ : अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीना राठौर सोमवार सुबह कांवड़ लेकर ताजमहल के पश्विमी गेट के बैरियर पर पहुंचीं. जहां पर मौजूद ताज सुरक्षा के पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया. जिस पर मीना राठौर ने कहा कि, मैं सोरों से भोले बाबा पर गंगाजल अर्पण करने के लिए कांवड़ लेकर आई हूं. मुझे अपने तेजोमहालय यानी ताजमहल में कांवड़ चढ़ानी है. मुझे भोले बाबा ने बुलाया है. तीन दिन पहले भोले बाबा मेरे सपने में आए. उन्होंने मुझसे कहा कि, कांवड़ लेकर आओ. जिस पर मैं कांवड़ लेने सोरों जी गई. आज सुबह ही कांवड़ लेकर आई हूं. मैं बाबा महादेव के आदेश पर कांवड़ लेकर आई हूं. ये हम हिंदुओं की आस्था का सवाल है. मैं बिना तेजोमहालय में कांवड़ चढ़ाये नहीं जाऊंगी. उन्होंने कहा कि मुझे ये कहकर रोका जा रहा है कि, कांवड़ लेकर जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेकर आनी होगी.

जिद पर अड़ी रही महिला : अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीना राठौर ताजमहल के पश्चिमी गेट के बैरियर पर कांवड़ लेकर खड़ी रही. मीना राठौर की जिद है कि, मैं ताजमहल में ही कांवड़ चढ़ाऊंगी. बिना कांवड़ चढ़ाये में यहां से नहीं जाऊंगी. महिला पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद भी महिला जिद पर अड़ी रही.


हिंदूवादी नेता भी मौके पर पहुंचे : कांवड़ लेकर ताजमहल के पास अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर को रोके जाने की खबर मिलते ही मौके पर हिंदूवादी नेता भी पहुंच गए हैं. जो मीरा राठौर का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला को रोकना गलत है. उसे गंगाजल अर्पण करने जाने देना चाहिए.

लंबे समय से ताजमहल या तेजोमहालय का विवाद : बता दें कि, आगरा में लंबे समय से ताजमहल या तेजोमहालय का विवाद चल रहा है. जो कोर्ट में भी पहुंच गया है. जिसमें योगी यूथ ब्रिगेड की ओर से सावन माह में तेजोमहालय ताजमहल में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के लिए वाद दायर किया है. जिस पर कोर्ट ने एएसआई को सम्मन भी जारी किया है. आगरा में ताजमहल एक शिव मंदिर यानी तेजोमहालय होने का हिंदूवादी नेता लंबे समय से दावा कर रहे हैं. जिसके बाद कई बार ताजमहल में गंगाजल अर्पण करने और शिव चालीसा का पाठ करने की घटनाएं भी हुई हैं.

इस मामले में एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि महिला को समझाकर रागेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक के लिए भेजा गया. कांवड़ को चढ़वा दिया गया है. इस मामले में और छानबीन की जा रही है.


यह भी पढ़ें : ताजमहल या तेजोमहालय का फिर विवाद गरमाया, सावन में जलाभिषेक-दुग्धाभिषेक के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल - Agra Taj Mahal

यह भी पढ़ें : ताजमहल में माता पिता से बिछड़ी बच्ची, गर्मी से रोते-रोते हुई बेहोश, डाॅक्टर ने CPR देकर बचाई जान - agra news

आगरा : सावन माह के दूसरे सोमवार को एक महिला कांवड़ लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंच गई. जैसे ही बैरियर पर तैनात ताज सुरक्षा के पुलिसकर्मियों ने देखा तो महिला को रोक दिया. जिस पर कांवड़ लेकर पहुंची महिला ने कहा कि, 'भोले बाबा मेरे सपने में आये. उन्होंने मुझे कांवड़ लाने का आदेश दिया. जिस पर मैं कांवड़ लेने गई. मुझे भोले बाबा ने बुलाया है. मैं तेजोमहालय यानी ताजमहल में गंगाजल चढ़ाऊंगी.' महिला पश्चिमी गेट के बैरियर में ताजमहल में कांवड़ लेकर जाने की जिद पर अड़ी है.

ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने पहुंची महिला (Video credit: ETV Bharat)




बता दें कि, सावन माह के दूसरे सोमवार को आगरा में श्रद्धालु परिक्रमा लगाते हैं. इसके साथ ही बल्केश्वर महादेव का विशाल मेला लगता है. शहर भोले बाबा के जयकारों से गूंज रहा है. हर शिवालय में श्रद्धालुओं की जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के लिए भीड़ लगी हुई है. कांवड़िये भी सुबह से बाबा महादेव में गंगाजल अर्पण करने के लिए कतारों में लगे हैं.

भोले बाबा के आदेश पर लाई हूं कावड़ : अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीना राठौर सोमवार सुबह कांवड़ लेकर ताजमहल के पश्विमी गेट के बैरियर पर पहुंचीं. जहां पर मौजूद ताज सुरक्षा के पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया. जिस पर मीना राठौर ने कहा कि, मैं सोरों से भोले बाबा पर गंगाजल अर्पण करने के लिए कांवड़ लेकर आई हूं. मुझे अपने तेजोमहालय यानी ताजमहल में कांवड़ चढ़ानी है. मुझे भोले बाबा ने बुलाया है. तीन दिन पहले भोले बाबा मेरे सपने में आए. उन्होंने मुझसे कहा कि, कांवड़ लेकर आओ. जिस पर मैं कांवड़ लेने सोरों जी गई. आज सुबह ही कांवड़ लेकर आई हूं. मैं बाबा महादेव के आदेश पर कांवड़ लेकर आई हूं. ये हम हिंदुओं की आस्था का सवाल है. मैं बिना तेजोमहालय में कांवड़ चढ़ाये नहीं जाऊंगी. उन्होंने कहा कि मुझे ये कहकर रोका जा रहा है कि, कांवड़ लेकर जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेकर आनी होगी.

जिद पर अड़ी रही महिला : अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीना राठौर ताजमहल के पश्चिमी गेट के बैरियर पर कांवड़ लेकर खड़ी रही. मीना राठौर की जिद है कि, मैं ताजमहल में ही कांवड़ चढ़ाऊंगी. बिना कांवड़ चढ़ाये में यहां से नहीं जाऊंगी. महिला पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद भी महिला जिद पर अड़ी रही.


हिंदूवादी नेता भी मौके पर पहुंचे : कांवड़ लेकर ताजमहल के पास अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर को रोके जाने की खबर मिलते ही मौके पर हिंदूवादी नेता भी पहुंच गए हैं. जो मीरा राठौर का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला को रोकना गलत है. उसे गंगाजल अर्पण करने जाने देना चाहिए.

लंबे समय से ताजमहल या तेजोमहालय का विवाद : बता दें कि, आगरा में लंबे समय से ताजमहल या तेजोमहालय का विवाद चल रहा है. जो कोर्ट में भी पहुंच गया है. जिसमें योगी यूथ ब्रिगेड की ओर से सावन माह में तेजोमहालय ताजमहल में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के लिए वाद दायर किया है. जिस पर कोर्ट ने एएसआई को सम्मन भी जारी किया है. आगरा में ताजमहल एक शिव मंदिर यानी तेजोमहालय होने का हिंदूवादी नेता लंबे समय से दावा कर रहे हैं. जिसके बाद कई बार ताजमहल में गंगाजल अर्पण करने और शिव चालीसा का पाठ करने की घटनाएं भी हुई हैं.

इस मामले में एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि महिला को समझाकर रागेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक के लिए भेजा गया. कांवड़ को चढ़वा दिया गया है. इस मामले में और छानबीन की जा रही है.


यह भी पढ़ें : ताजमहल या तेजोमहालय का फिर विवाद गरमाया, सावन में जलाभिषेक-दुग्धाभिषेक के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल - Agra Taj Mahal

यह भी पढ़ें : ताजमहल में माता पिता से बिछड़ी बच्ची, गर्मी से रोते-रोते हुई बेहोश, डाॅक्टर ने CPR देकर बचाई जान - agra news

Last Updated : Jul 29, 2024, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.