ETV Bharat / state

शराब और नशीली दवा के साथ महिला गिरफ्तार, नेपाल सीमा के पास पुलिस ने की थी छापेमारी - Drugs seized in Sitamarhi - DRUGS SEIZED IN SITAMARHI

Female smuggler arrested सीतामढ़ी में पुलिस कन्हौली थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक महिला को बड़ी मात्रा में नशीली दवा और शराब के साथ गिरफ्तार किया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला के घर पर छापेमारी की थी. पुलिस की इस कार्रवाई से भारत नेपाल सीमा पर शराब और नशीली दवाइयां के तस्करी करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

Female smuggler arrested
Female smuggler arrested
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 27, 2024, 10:53 PM IST

सीतामढ़ी: भारत नेपाल की सीमा कन्हौली थाना क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब, नशीली दवा और नेपाली करेंसी के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसा गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि नशीली दवाओं का कारोबार किया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने छापेमारी की और महिला को बड़ी मात्रा में शराब और नशीली दवा के साथ गिरफ्तार कर लिया.

"भारत नेपाल की सीमा पर नशीली दवा और शराब की तस्करी और बिक्री करने की खबर लगातार आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया."- केदार प्रसाद, दरोगा

महिला को पुलिस ने भेजा जेलः उत्पाद अधिनियम और मादक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार महिला को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ में मिली जानकारी का सत्यापन करा रही है. इस वजह से नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

बिहार में शराबबंदीः बता दें कि बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब की खरीद बिक्री करना गैर कानूनी है. हालांकि इसके बाद भी कुछ आपराधिक तत्व के लोग इस धंधे में लिप्त हैं. सीतामढ़ी में नेपाल सीमा सटे होने के कारण यहां नशीली पदार्थों की तस्करी ज्यादा होती है.

इसे भी पढ़ेंः सुपौल में 1092 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार - Liquor Smuggling

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर के दियारा में उत्पाद विभाग ने शराब की 19 भट्ठियों को किया नष्ट, कारोबारी फरार - Liquor Distillery Destroyed

सीतामढ़ी: भारत नेपाल की सीमा कन्हौली थाना क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब, नशीली दवा और नेपाली करेंसी के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसा गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि नशीली दवाओं का कारोबार किया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने छापेमारी की और महिला को बड़ी मात्रा में शराब और नशीली दवा के साथ गिरफ्तार कर लिया.

"भारत नेपाल की सीमा पर नशीली दवा और शराब की तस्करी और बिक्री करने की खबर लगातार आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया."- केदार प्रसाद, दरोगा

महिला को पुलिस ने भेजा जेलः उत्पाद अधिनियम और मादक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार महिला को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ में मिली जानकारी का सत्यापन करा रही है. इस वजह से नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

बिहार में शराबबंदीः बता दें कि बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब की खरीद बिक्री करना गैर कानूनी है. हालांकि इसके बाद भी कुछ आपराधिक तत्व के लोग इस धंधे में लिप्त हैं. सीतामढ़ी में नेपाल सीमा सटे होने के कारण यहां नशीली पदार्थों की तस्करी ज्यादा होती है.

इसे भी पढ़ेंः सुपौल में 1092 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार - Liquor Smuggling

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर के दियारा में उत्पाद विभाग ने शराब की 19 भट्ठियों को किया नष्ट, कारोबारी फरार - Liquor Distillery Destroyed

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.