ETV Bharat / state

साले की पत्नी ने सिर काटकर लाश लगायी थी ठिकाने, ऐसे खुला मर्डर मिस्ट्री का राज - MATHURA NEWS

Mathura News : पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला और एक युवक को किया गिरफ्तार.

साले की पत्नी का था अवैध संबंध
साले की पत्नी का था अवैध संबंध (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 9:18 PM IST

मथुरा : जिले के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिर कटी लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि अवैध संबंधों का विरोध करने पर मृतक युवक के साले की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई थी. पुलिस के मुताबिक, युवक की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और उसके बाद पहचान मिटाने के उद्देश्य से कुल्हाड़ी से सिर को धड़ से अलग कर दिया गया. शव को एक जगह पर फेंककर सिर को दूसरी जगह छुपा दिया गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी एवं धड़ से अलग किए गए सिर को बरामद कर लिया है.




जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 2 नवंबर को बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सिर कटी हुई लाश मिली थी. प्राप्त सूचना पर तत्काल सभी अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. आस-पास के जनपदों में इस घटना की सूचना प्रसारित की गई. 3 नवंबर को शव की शिनाख्त ओम प्रकाश नामक व्यक्ति के रूप में हुई जो वर्तमान में थाना सिकंदरा क्षेत्र में रह रहा था और मूलतः धौलपुर का रहने वाला था. सिकंदरा क्षेत्र में उनकी ससुराल थी, वह वहीं रह रहा था.

उन्होंने बताया कि, मृतक की पत्नी ने युवक अजय गोस्वामी और मामा के लड़कों शक जाहिर किया था. घटना के खुलासे के लिए एसपी देहात क्षेत्राधिकार महावन और थाना प्रभारी बलदेव की टीम लगी हुई थी. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए अजय गोस्वामी और मृतक के साले की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि, पूछताछ में पता चला कि मृतक युवक के साले की पत्नी का संबंध अजय गोस्वामी नामक व्यक्ति के साथ था और इसकी जानकारी ओम प्रकाश को हो गई थी.

उन्होंने इस पर आपत्ति प्रकट की थी. इसके बाद आरोपी ने ओमप्रकाश के साले की पत्नी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. पुलिस के मुताबिक, 1 नवंबर को आरोपी ओमप्रकाश को खाने के बहाने बुलाकर ले गया और जगह-जगह शराब पिलाकर पहले गला दबाकर हत्या की और उसके बाद आरोपी ने अपने मामा दिनेश को घटना की जानकारी दी. जिसने साथ में आकर कुल्हाड़ी से सिर को धड़ से अलग करके दूसरे स्थान पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गया.



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि घटना में आरोपी युवक और महिला की गिरफ्तारी हो गई है. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. सिर को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी दिनेश अभी फरार चल रहा है. दो अन्य लोगों के भी नाम भी सामने आए हैं. उसके बारे में भी छानबीन की जा रही है, जो भी व्यक्ति घटना में शामिल होगा उनको गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बहू का ससुर और देवर से था अवैध संबंध, रोड़ा बनने पर भतीजे ने कर दी ताऊ की हत्या

यह भी पढ़ें : अवैध संबंध में बने बाधक! महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर दो मासूम बच्चों की कर दी हत्या

मथुरा : जिले के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिर कटी लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि अवैध संबंधों का विरोध करने पर मृतक युवक के साले की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई थी. पुलिस के मुताबिक, युवक की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और उसके बाद पहचान मिटाने के उद्देश्य से कुल्हाड़ी से सिर को धड़ से अलग कर दिया गया. शव को एक जगह पर फेंककर सिर को दूसरी जगह छुपा दिया गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी एवं धड़ से अलग किए गए सिर को बरामद कर लिया है.




जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 2 नवंबर को बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सिर कटी हुई लाश मिली थी. प्राप्त सूचना पर तत्काल सभी अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. आस-पास के जनपदों में इस घटना की सूचना प्रसारित की गई. 3 नवंबर को शव की शिनाख्त ओम प्रकाश नामक व्यक्ति के रूप में हुई जो वर्तमान में थाना सिकंदरा क्षेत्र में रह रहा था और मूलतः धौलपुर का रहने वाला था. सिकंदरा क्षेत्र में उनकी ससुराल थी, वह वहीं रह रहा था.

उन्होंने बताया कि, मृतक की पत्नी ने युवक अजय गोस्वामी और मामा के लड़कों शक जाहिर किया था. घटना के खुलासे के लिए एसपी देहात क्षेत्राधिकार महावन और थाना प्रभारी बलदेव की टीम लगी हुई थी. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए अजय गोस्वामी और मृतक के साले की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि, पूछताछ में पता चला कि मृतक युवक के साले की पत्नी का संबंध अजय गोस्वामी नामक व्यक्ति के साथ था और इसकी जानकारी ओम प्रकाश को हो गई थी.

उन्होंने इस पर आपत्ति प्रकट की थी. इसके बाद आरोपी ने ओमप्रकाश के साले की पत्नी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. पुलिस के मुताबिक, 1 नवंबर को आरोपी ओमप्रकाश को खाने के बहाने बुलाकर ले गया और जगह-जगह शराब पिलाकर पहले गला दबाकर हत्या की और उसके बाद आरोपी ने अपने मामा दिनेश को घटना की जानकारी दी. जिसने साथ में आकर कुल्हाड़ी से सिर को धड़ से अलग करके दूसरे स्थान पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गया.



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि घटना में आरोपी युवक और महिला की गिरफ्तारी हो गई है. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. सिर को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी दिनेश अभी फरार चल रहा है. दो अन्य लोगों के भी नाम भी सामने आए हैं. उसके बारे में भी छानबीन की जा रही है, जो भी व्यक्ति घटना में शामिल होगा उनको गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बहू का ससुर और देवर से था अवैध संबंध, रोड़ा बनने पर भतीजे ने कर दी ताऊ की हत्या

यह भी पढ़ें : अवैध संबंध में बने बाधक! महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर दो मासूम बच्चों की कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.