ETV Bharat / state

सिवान में ट्रेन से कटकर महिला और उसके दो बच्चों की मौत, आत्महत्या की आशंका - Death by train in Siwan

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 5, 2024, 9:18 PM IST

Mother and two children died सिवान में शुक्रवार को एक महिला और उसके दो बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने मौत हो गई. तीनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना आत्महत्या प्रतीत होती है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. इस दर्दनाक घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है. पढ़ें, विस्तार से.

ट्रेन से कटकर मौत.
ट्रेन से कटकर मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर.)

सिवानः सिवान में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक महिला और उसके दो छोटे बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना सिवान-छपरा रेलखंड पर दरौंदा रेलवे स्टेशन पर हुई, जब महिला और उसके बच्चे ट्रैक पार कर रहे थे. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

कैसे हुआ हादसाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम गोरखपुर से कोलकाता जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस आ रही थी. इसी दौरान, लगभग 35 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रैक पार करने लगी और ट्रेन की चपेट में आ गई. बच्चों की उम्र क्रमशः 6 वर्ष और 3 वर्ष बताई जा रही है. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

लोगों ने क्या कहाः मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, इस दुखद घटना को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि महिला ने जानबूझकर यह कदम उठाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला ट्रैक पार करने के समय कोई जल्दबाजी में नहीं थी, जिससे आत्महत्या की आशंका को बल मिलता है. पुलिस फिलहाल इनकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

घटना से लोग स्तब्धः इस घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है. महिला और उसके बच्चों की दर्दनाक मौत ने क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर क्या वजह रही होगी कि महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया. महिला के परिजनों का पता होने के बाद इस रहस्य का पर्दाफाश हो सकेगा.

पुलिस कर रही जांचः पुलिस इस मामले में हर संभव पहलू की जांच कर रही है. महिला के आत्महत्या की पुष्टि के लिए पुलिस उसकी मानसिक और पारिवारिक स्थिति का पता लगा रही है. साथ ही, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह कोई दुर्घटना तो नहीं थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. तीन दिन तक शव को सदर अस्पताल में रखा जाएगा. अगर पहचान हो गयी तो परिजनों को सौंप दिया जाएगा,अन्यथा प्रशाशन के द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा."- ज्ञान सरोवर, आरपीएफ जवान

इसे भी पढ़ेंः

सिवानः सिवान में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक महिला और उसके दो छोटे बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना सिवान-छपरा रेलखंड पर दरौंदा रेलवे स्टेशन पर हुई, जब महिला और उसके बच्चे ट्रैक पार कर रहे थे. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

कैसे हुआ हादसाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम गोरखपुर से कोलकाता जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस आ रही थी. इसी दौरान, लगभग 35 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रैक पार करने लगी और ट्रेन की चपेट में आ गई. बच्चों की उम्र क्रमशः 6 वर्ष और 3 वर्ष बताई जा रही है. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

लोगों ने क्या कहाः मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, इस दुखद घटना को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि महिला ने जानबूझकर यह कदम उठाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला ट्रैक पार करने के समय कोई जल्दबाजी में नहीं थी, जिससे आत्महत्या की आशंका को बल मिलता है. पुलिस फिलहाल इनकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

घटना से लोग स्तब्धः इस घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है. महिला और उसके बच्चों की दर्दनाक मौत ने क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर क्या वजह रही होगी कि महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया. महिला के परिजनों का पता होने के बाद इस रहस्य का पर्दाफाश हो सकेगा.

पुलिस कर रही जांचः पुलिस इस मामले में हर संभव पहलू की जांच कर रही है. महिला के आत्महत्या की पुष्टि के लिए पुलिस उसकी मानसिक और पारिवारिक स्थिति का पता लगा रही है. साथ ही, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह कोई दुर्घटना तो नहीं थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. तीन दिन तक शव को सदर अस्पताल में रखा जाएगा. अगर पहचान हो गयी तो परिजनों को सौंप दिया जाएगा,अन्यथा प्रशाशन के द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा."- ज्ञान सरोवर, आरपीएफ जवान

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.