जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर 11 में बुधवार को एक 45 साल की महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घर में घुसकर गला दबाकर महिला की हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी पश्चिम राजेश यादव मौके पर पहुंचे और पुलिस की टीम को मामले की पड़ताल के निर्देश दिए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर घर में घुसने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है. महिला की हत्या की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए.
डीसीपी राजेश यादव ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 11 में रहने वाली 45 वर्षीय शोभा ललवानी की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की जानकारी करीब दो बजे पुलिस को मिली थी, जिसके बाद अधिकारी और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी नितिन दवे पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. डीसीपी राजेश यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया है. परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमडीएम अस्पताल भेजा गया है.
भाई घर आया तब हत्या का पता चला : डीसीपी ने बताया कि शोभा ललवानी सेक्टर 11 में अकेले ही किराए के मकान में तीन-चार साल से रह रही थी. यहां पर वह रेडिमेड कपड़ों का काम भी करती थी. इसी सेक्टर में उसका भाई पप्पू भी रहता है. बुधवार को पप्पू ने शोभा को कई बार कॉल किया, लेकिन जवाब नहीं मिला, तो वह करीब डेढ़ बजे उसके घर गया, तो देखा कि दरवाजा खुला था और अंदर बेड पर शोभा का शव पड़ा था. इसके बाद उसने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी.
प्रेमी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला : शोभा ललवानी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. घटना के बाद पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि शोभा का एक प्रेमी नदीम है, जो उसके पास आता जाता रहता था. मंगलवार देर रात को भी आया था. वह हत्या कर भाग गया. घर से सोने के जेवरात ले जाने का भी अंदेशा है. नदीम का नाम आने पर पुलिस ने पहले उसके परिजनों से पूछताछ की, उसके बाद देर शाम मोती चौक निवासी नदीम को ढूंढ़ कर उसे दस्तयाब कर लिया गया. शोभा पहले मोती चौक में ही रहती थी, वहां उसका नदीम से संपर्क हुआ था. फिलहाल वह अपने पति और बच्चों से अलग रह रही थी. थानाधिकारी नितिन दवे के अनुसार मृतका के परिजन ने नदीम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है, जिस पर मामला दर्ज किया जा रहा है. उससे पूछताछ जारी है.