ETV Bharat / state

कासगंज जिला सत्र न्यायालय से लापता महिला अधिवक्ता का शव नहर में मिला, शरीर पर चोट के कई निशान, पति बोला- हत्या के बाद फेंकी गई लाश - woman advocate Body found canal - WOMAN ADVOCATE BODY FOUND CANAL

कासगंज में मंगलवार को लापता महिला अधिवक्ता का शव अगले दिन नहर में मिला. पति ने हत्या के बाद शव को नहर में फेंकने के आरोप लगाए गए हैं. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

लापता महिला अधिवक्ता मोहिनी की फाइल फोटो. दूसरी ओर शव मिलने के बाद जुटी भीड़.
लापता महिला अधिवक्ता मोहिनी की फाइल फोटो. दूसरी ओर शव मिलने के बाद जुटी भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 6:43 AM IST

पुलिस घटना की जांच कर रही है. (Video Credit; ETV Bharat)

कासगंज : जिला सत्र न्यायालय के चैंबर से मंगलवार की दोपहर लापता हुई महिला अधिवक्ता का शव बुधवार की देर रात कासगंज की हजारा नहर में मिला. शरीर के कई जगहों पर चोट के निशान भी मिले हैं. पति ने हत्या की आशंका जताई है. एसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

नदरई गेट के माधोपुरी कॉलोनी के बृजेंद्र तोमर की पत्नी मोहिनी तोमर कासगंज जिला सत्र न्यायालय में अधिवक्ता हैं. बृजेंद्र तोमर ने मंगलवार को कासगंज सदर कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बताया था कि वह मंगलवार की दोपहर पत्नी को दोपहर 2 बजे कार से न्यायालय में उनके चैंबर तक छोड़ा था. शाम होने के बाद मोहनी तोमर घर नहीं लौटीं. मोबाइल भी लगाचार ऑफ जा रहा है.

इसके बाद पुलिस की कई टीमें लापता अधिवक्ता की तलाश में जुट गईं. इसके बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. परिवार के लोग भी अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. महिला अधिवक्ता के लापता होने की सूचना कासगंज में आग की तरह फैल गई. इसके बाद तमाम व्यापारिक संगठनों ने एकजुट होकर पुलिस प्रशासन से जल्द तलाशने की गुहार लगाई थी. अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद किए थे.

इस बीच अगले दिन बुधवार की देर रात पुलिस को किसी महिला का शव कासगंज की सहावर कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा नहर में होने की सूचना मिली. इसके बाद कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं. गोताखोरों को बुलवा कर शव को बाहर निकलवाया गया. बृजेंद्र तोमर ने शव की शिनाख्त पत्नी मोहिनी तोमर के रूप में की.

महिला अधिवक्ता के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं. पति की ओर से हत्या के आरोप लगाए गए हैं. एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले में गहनता से छानबीन कर रही है. जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे. उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बुलडोजर पर जुबानी जंग: CM योगी बोले-बुलडोजर चलाने के लिए कलेजा चाहिए, अखिलेश का जवाब-अलग पार्टी बनाकर चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लें

पुलिस घटना की जांच कर रही है. (Video Credit; ETV Bharat)

कासगंज : जिला सत्र न्यायालय के चैंबर से मंगलवार की दोपहर लापता हुई महिला अधिवक्ता का शव बुधवार की देर रात कासगंज की हजारा नहर में मिला. शरीर के कई जगहों पर चोट के निशान भी मिले हैं. पति ने हत्या की आशंका जताई है. एसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

नदरई गेट के माधोपुरी कॉलोनी के बृजेंद्र तोमर की पत्नी मोहिनी तोमर कासगंज जिला सत्र न्यायालय में अधिवक्ता हैं. बृजेंद्र तोमर ने मंगलवार को कासगंज सदर कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बताया था कि वह मंगलवार की दोपहर पत्नी को दोपहर 2 बजे कार से न्यायालय में उनके चैंबर तक छोड़ा था. शाम होने के बाद मोहनी तोमर घर नहीं लौटीं. मोबाइल भी लगाचार ऑफ जा रहा है.

इसके बाद पुलिस की कई टीमें लापता अधिवक्ता की तलाश में जुट गईं. इसके बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. परिवार के लोग भी अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. महिला अधिवक्ता के लापता होने की सूचना कासगंज में आग की तरह फैल गई. इसके बाद तमाम व्यापारिक संगठनों ने एकजुट होकर पुलिस प्रशासन से जल्द तलाशने की गुहार लगाई थी. अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद किए थे.

इस बीच अगले दिन बुधवार की देर रात पुलिस को किसी महिला का शव कासगंज की सहावर कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा नहर में होने की सूचना मिली. इसके बाद कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं. गोताखोरों को बुलवा कर शव को बाहर निकलवाया गया. बृजेंद्र तोमर ने शव की शिनाख्त पत्नी मोहिनी तोमर के रूप में की.

महिला अधिवक्ता के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं. पति की ओर से हत्या के आरोप लगाए गए हैं. एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले में गहनता से छानबीन कर रही है. जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे. उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बुलडोजर पर जुबानी जंग: CM योगी बोले-बुलडोजर चलाने के लिए कलेजा चाहिए, अखिलेश का जवाब-अलग पार्टी बनाकर चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.