ETV Bharat / state

सीतापुर में भी आदमखोर भेड़ियों का आतंक; 3 महिलाओं समेत 4 पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत - Wolves Terror Sitapur

सीतापुर जिले में जंगली जानवर की आमद से बढ़ी दहशत, वन विभाग बैकफुट परहरगांव में भी भेड़िया का आतंक, कई महिलाएं व पुरुष हमले से घायलभेड़िए के आतंक से गाँव मे दहशत का माहौलबच्चों को स्कूल भेजने व खुद खेतों में जाने से डर रहे लोगवन विभाग के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर लिया जायजा

सीतापुर में भेड़ियों का आतंक.
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 4:30 PM IST

सीतापुरः यूपी के तराई क्षेत्रों में इस समय जंगली जानवरों ने आतंक मचा रखा है. जिले में टाइगर, मगरमच्छ व बाघ के बाद अब आदमखोर भेड़िए ने भी दस्तक दे दी है. बहराइच के बाद अब सीतापुर में आदमखोर भेड़िए ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है. विकास खंड हरगांव के अंतर्गत ग्राम परसेहरा शरीफपुर में रविवार रात भेड़िये के हमले से कई महिला-पुरुष व जानवर घायल हो गए हैं. हरगांव में इस तरह की पहली घटना हुई हैं, जब जंगली जानवर ने गांव में घुसकर ग्रामीणों को शिकार बनाया है. इसके अलावा सदरपुर, महोली व लहरपुर सहित तमाम इलाकों में बाघ, टाइगर व अन्य जंगली जानवर आये दिन आने से लोगों में दहशत का माहौल है. इतना ही नही लहरपुर में मगरमच्छ भी आये दिन देखा जा सकता है.

सीतापुर में भेड़ियों ने कई लोगों पर किया हमला. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम परसेहरा शरीफपुर में रविवार रात 8 बजे गांव की रोजिदा (30) पत्नी जाबिर अपने तीन बच्चों के साथ घर में लेटी थीं. तभी दबे पांव भेड़िया घर में घुस आया. भेड़िया बच्चों के तरफ जैसे ही बढ़ा रोजिदा की नजर पड़ गई. रोजिदा चिल्लाते हुए अपने बच्चों को बचाने दौड़ी. इस दौरान भेड़िए ने रोजिदा पर हला कर दिया. उनके हाथ को काटने की कोशिश की. लेकिन तब तक परिजन मौके पर आ गए और शोर सुनकर भेड़िया भाग गया. इसी गांव के हर्षित दीक्षित पर भी भेड़िए ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. शोर मचाने पर भेड़िया भाग खड़ा हुआ.

इसी तरह पांच सौ मीटर दूर इसी गांव के मजरे कसीमापुर में रात 9 बजे भेड़िये ने दो महिलाओं पर हमला कर घायल कर दिया. जिसमें रामश्री (60) पत्नी अमरीका प्रसाद व कैलाशा (65) पत्नी दीनदास घायल हो गईं. साथ ही दो बकरियों को भी भेड़िये ने निशाना बनाकर घायल कर दिया. भेड़ियों के हमले से गांव में दहशत का माहौल है. बच्चे स्कूल नही जा रहे है. वहीं, गांव के लोग खेतो में काम करने भी नहीं जा रहे हैं. वहीं, सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी वीनू पाल मौके पर पहुंची. उन्होंने रात्रि गस्त के लिये टीम लगाने के साथ साथ ग्रामीणों से सहयोग की बात भी कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जागरूक करेंगे कि ग्रामीण अकेले बाहर न निकलें. जल्द ही भेड़िए को पकड़ लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-बहराइच में ढाई साल की बच्ची को खा गया भेड़िया, मां के पास सो रही थी मासूम, मुंह में दबाकर भागा, घर से 1 KM दूर मिली लाश, अब तक 10 लोगों की ले चुका जान

इसे भी पढ़ें-बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक; 23 दिन में 5 लोगों का किया शिकार, दहशत में 35 गांव, दिन-रात पहरा दे रहे ग्रामीण

सीतापुरः यूपी के तराई क्षेत्रों में इस समय जंगली जानवरों ने आतंक मचा रखा है. जिले में टाइगर, मगरमच्छ व बाघ के बाद अब आदमखोर भेड़िए ने भी दस्तक दे दी है. बहराइच के बाद अब सीतापुर में आदमखोर भेड़िए ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है. विकास खंड हरगांव के अंतर्गत ग्राम परसेहरा शरीफपुर में रविवार रात भेड़िये के हमले से कई महिला-पुरुष व जानवर घायल हो गए हैं. हरगांव में इस तरह की पहली घटना हुई हैं, जब जंगली जानवर ने गांव में घुसकर ग्रामीणों को शिकार बनाया है. इसके अलावा सदरपुर, महोली व लहरपुर सहित तमाम इलाकों में बाघ, टाइगर व अन्य जंगली जानवर आये दिन आने से लोगों में दहशत का माहौल है. इतना ही नही लहरपुर में मगरमच्छ भी आये दिन देखा जा सकता है.

सीतापुर में भेड़ियों ने कई लोगों पर किया हमला. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम परसेहरा शरीफपुर में रविवार रात 8 बजे गांव की रोजिदा (30) पत्नी जाबिर अपने तीन बच्चों के साथ घर में लेटी थीं. तभी दबे पांव भेड़िया घर में घुस आया. भेड़िया बच्चों के तरफ जैसे ही बढ़ा रोजिदा की नजर पड़ गई. रोजिदा चिल्लाते हुए अपने बच्चों को बचाने दौड़ी. इस दौरान भेड़िए ने रोजिदा पर हला कर दिया. उनके हाथ को काटने की कोशिश की. लेकिन तब तक परिजन मौके पर आ गए और शोर सुनकर भेड़िया भाग गया. इसी गांव के हर्षित दीक्षित पर भी भेड़िए ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. शोर मचाने पर भेड़िया भाग खड़ा हुआ.

इसी तरह पांच सौ मीटर दूर इसी गांव के मजरे कसीमापुर में रात 9 बजे भेड़िये ने दो महिलाओं पर हमला कर घायल कर दिया. जिसमें रामश्री (60) पत्नी अमरीका प्रसाद व कैलाशा (65) पत्नी दीनदास घायल हो गईं. साथ ही दो बकरियों को भी भेड़िये ने निशाना बनाकर घायल कर दिया. भेड़ियों के हमले से गांव में दहशत का माहौल है. बच्चे स्कूल नही जा रहे है. वहीं, गांव के लोग खेतो में काम करने भी नहीं जा रहे हैं. वहीं, सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी वीनू पाल मौके पर पहुंची. उन्होंने रात्रि गस्त के लिये टीम लगाने के साथ साथ ग्रामीणों से सहयोग की बात भी कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जागरूक करेंगे कि ग्रामीण अकेले बाहर न निकलें. जल्द ही भेड़िए को पकड़ लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-बहराइच में ढाई साल की बच्ची को खा गया भेड़िया, मां के पास सो रही थी मासूम, मुंह में दबाकर भागा, घर से 1 KM दूर मिली लाश, अब तक 10 लोगों की ले चुका जान

इसे भी पढ़ें-बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक; 23 दिन में 5 लोगों का किया शिकार, दहशत में 35 गांव, दिन-रात पहरा दे रहे ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.