हिसार: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है. हरियाणा का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के करीब बना हुआ है. जो सामान्य से थोड़ा अधिक है. आलम ये है कि दिन में लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है और शाम के वक्त सर्दी का. सोमवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान चरखी दादरी में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हरियाणा में वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी के आसपास बना हुआ है.
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि आने वाले दिनों में हरियाणा के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है. जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. पहाड़ों में बर्फबारी के बाद हरियाणा में ठंड बढेगी. उत्तर दिशा से ठंडी हवाओं का आगमन शुरू हो जाएगा.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 11-11-2024 pic.twitter.com/YeS83f8U2V
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) November 11, 2024
हरियाणा में ठंड की दस्तक कब? मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी होगी. जब ये मौसम प्रणाली आएगी. तब उत्तर दिशा से ठंडी हवाओं का आगमन शुरू हो जाएगा. जिससे हरियाणा के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और आने वाले दिनों धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी. फिलहाल हरियाणा में दिन में गर्मी और रात में ठंड बनी हुई है.
हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति: हरियाणा के ज्यादातर जिलों में वायु प्रदूषण की स्थिति बनी हुई है. 12 नवंबर 2024 सुबह 7 बजे तक फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 205 रहा. इसके अलावा गुरुग्राम का 234, अंबाला का 160, भिवानी का 216, चरखी दादरी का 218, हिसार का 88, जींद का 267, कैथल का 124, कुरुक्षेत्र का 216, करनाल का 130, नारनौल का 141, पंचकूला का 264, पलवल का 123, पानीपत का एक्यूआई 185 रहा.
दिल्ली-चंडीगढ़ की हवा जहरीली: इसके अलावा रोहतक का एक्यूआई 232, सोनीपत का 252, सिरसा का 178 और यमुनानगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 228 रहा. वहीं चंडीगढ़ का 343 और दिल्ली का एक्यूआई 355 रहा. जो की गंभीर श्रेणी में आता है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण में गिरावट दर्ज की जा सकती है. पहले के मुकाबले हरियाणा के ज्यादातर जिलों में वायु प्रदूषण में सुधार देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पराली जलाने पर किसानों की नहीं खैर, जींद में 11 किसानों पर FIR दर्ज