गिरिडीहः जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों के झुंड ने रविवार रात पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बदगावां नवाटांड़ इलाके में प्रवेश कर नौ घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार, वन विभाग के पदाधिकारी और पीरटांड़ के बीडीओ मौके पर पहुंचे.
विधायक सुदिव्य ने क्षतिग्रस्त घरों का किया निरीक्षण
इस दौरान विधायक सुदिव्य ने हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए घरों का निरीक्षण किया.साथ ही हाथी प्रभावित परिवार को एक-एक क्विंटल अनाज देने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि हाथी प्रभावित सभी परिवार के कागजात कलेक्ट करें, ताकि अबुआ आवास योजना से इन्हें जोड़ा जा सके.
वन विभाग को मुआवजा देने का दिया निर्देश
वहीं वन विभाग को यह निर्देश दिया कि सभी पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा मिले इसे लेकर प्रक्रिया शुरू करें.विधायक ने मौके से ही वन विभाग के पदाधिकारी से बात की.मौके पर विधायक ने कहा कि स्थानीय कुछ युवकों को वन विभाग अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें, ताकि हाथी वितरण की सूचना समय पर दी जा सके.
टुंडी के बाद पीरटांड़ में हाथियों का उत्पात
बताते चलें कि शुक्रवार को हाथियों के झुंड ने धनबाद के टुंडी क्षेत्र में उत्पात मचाया था. शनिवार की रात को हाथियों का झुंड पीरटांड़ की सीमा में प्रवेश कर गया है.स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पीरटांड़ की कुड़को पंचायत के पहाड़पुर में हाथियों ने आठ घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
नवाटांड़ में हाथियों को देखकर जान बचाने के लिए भागने लगे लोग
पहाड़पुर में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड कारूजरा जंगल में जमा था. इसके बाद हाथियों का झुंड रविवार की रात को नवाटांड़ में प्रवेश कर गया.यहां हाथियों के झुंड के प्रवेश करने से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन हाथियों ने घरों को अपना निशाना बना लिया.
ये भी पढ़ें-
Giridih News: झुंड से भटके जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज किया चट