ETV Bharat / state

गया में जंगली हाथी ने फसलों को किया बर्बाद, भगाने में जुटी टीम, गजराज नहीं हो रहे टस से मस - Gaya Wild Elephant Terror

Gaya Wild Elephant Terror: बिहार के गया में लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. पिछले तीन दिनों से सीमावर्ती इलाकों में एक जंगली हाथी ने उत्पात मचा रखा है. बताया जा रहा है कि झारखंड के जंगल से बिहार में इस हाथी ने प्रवेश किया है. बंगाल से स्पेशल टीम इसे भगाने के लिए बुलाई गई है.

गया में जंगली हाथी ने फसलों को किया बर्बाद, भगाने में जुटी टीम, गजराज नहीं हो रहे टस से मस
गया में जंगली हाथी ने फसलों को किया बर्बाद, भगाने में जुटी टीम, गजराज नहीं हो रहे टस से मस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 3:04 PM IST

देखें वीडियो

गया: झारखंड के जंगल से बिहार के गया के सीमावर्ती इलाके में एक जंगली हाथी के प्रवेश कर जाने के बाद लोगों में दहशत है. झारखंड की सीमा पर गया के जंगल से सटे आबादी वाले इलाके में जंगली हाथी पहुंचा है. हालांकि वन विभाग की टीम कार्रवाई जुट गई है.

गया के सीमावर्ती इलाके में घुसा जंगली हाथी: जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथी घुसा है. जंगली हाथी के घुसने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं, फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. वन विभाग की टीम अनाउंसमेंट कर जंगली हाथी को भगाने के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है.

बंगाल से बुलाई गई है विशेष टीम: जंगली हाथी के आतंक को देखते हुए वन विभाग की टीम ने बंगाल से विशेष टीम बुलाई है. बंगाल से पहुंची विशेष टीम जंगली हाथी को भगाने के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है. जंगली हाथी को भगाने के लिए वन विभाग की टीम ग्रामीण इलाकों से सटे जंगल में पहुंच रही है और लोगों को अनाउंसमेंट कर सतर्क रहने की सलाह भी दे रही है.

"हमारी टीम हाथी को भगाने के लिए पूरी तरह से काम कर रही है. हाथी को भगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए विशेष टीम बंगाल से आई है. आज मंगलवार को हाथी को बाराचट्टी स्थित प्रतापी, पड़या, काहूदाग के जंगलों में देखा गया है. इसे भगाने के प्रयास में वन विभाग के संबंधित कर्मी लगे हुए हैं तथा अनाउंसमेंट कर हाथी से लोगों को बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है."- शशि भूषण चौहान, रेंज ऑफिसर बाराचट्टी

गया के सीमावर्ती इलाके में  जंगली हाथी
गया के सीमावर्ती इलाके में जंगली हाथी

बाराचट्टी के कई इलाकों में देखा गया जंगली हाथी: वही, जंगली हाथी को देखते ही उसे भगाने की कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जा रही है. बाराचट्टी के कई इलाकों में जंगली हाथी देखा गया है. बाराचट्टी थाना अंतर्गत प्रतापी, पड़या, काहूदाग, कोहवारी के जंगल में जंगली हाथी को देखा गया है. दो-तीन दिन से यह जंगली हाथी गया के इलाकों में आतंक मचाए हुए है और फतेहपुर, गुरपा, मोहनपुर, बाराचट्टी के जंगल वाले इलाकों में यह पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ेंःनवादा में 4 लोगों को कुचलने के बाद गया पहुंचा हाथी, वन विभाग की कई टीमें काबू पाने की कर रही कोशिश

देखें वीडियो

गया: झारखंड के जंगल से बिहार के गया के सीमावर्ती इलाके में एक जंगली हाथी के प्रवेश कर जाने के बाद लोगों में दहशत है. झारखंड की सीमा पर गया के जंगल से सटे आबादी वाले इलाके में जंगली हाथी पहुंचा है. हालांकि वन विभाग की टीम कार्रवाई जुट गई है.

गया के सीमावर्ती इलाके में घुसा जंगली हाथी: जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथी घुसा है. जंगली हाथी के घुसने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं, फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. वन विभाग की टीम अनाउंसमेंट कर जंगली हाथी को भगाने के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है.

बंगाल से बुलाई गई है विशेष टीम: जंगली हाथी के आतंक को देखते हुए वन विभाग की टीम ने बंगाल से विशेष टीम बुलाई है. बंगाल से पहुंची विशेष टीम जंगली हाथी को भगाने के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है. जंगली हाथी को भगाने के लिए वन विभाग की टीम ग्रामीण इलाकों से सटे जंगल में पहुंच रही है और लोगों को अनाउंसमेंट कर सतर्क रहने की सलाह भी दे रही है.

"हमारी टीम हाथी को भगाने के लिए पूरी तरह से काम कर रही है. हाथी को भगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए विशेष टीम बंगाल से आई है. आज मंगलवार को हाथी को बाराचट्टी स्थित प्रतापी, पड़या, काहूदाग के जंगलों में देखा गया है. इसे भगाने के प्रयास में वन विभाग के संबंधित कर्मी लगे हुए हैं तथा अनाउंसमेंट कर हाथी से लोगों को बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है."- शशि भूषण चौहान, रेंज ऑफिसर बाराचट्टी

गया के सीमावर्ती इलाके में  जंगली हाथी
गया के सीमावर्ती इलाके में जंगली हाथी

बाराचट्टी के कई इलाकों में देखा गया जंगली हाथी: वही, जंगली हाथी को देखते ही उसे भगाने की कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जा रही है. बाराचट्टी के कई इलाकों में जंगली हाथी देखा गया है. बाराचट्टी थाना अंतर्गत प्रतापी, पड़या, काहूदाग, कोहवारी के जंगल में जंगली हाथी को देखा गया है. दो-तीन दिन से यह जंगली हाथी गया के इलाकों में आतंक मचाए हुए है और फतेहपुर, गुरपा, मोहनपुर, बाराचट्टी के जंगल वाले इलाकों में यह पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ेंःनवादा में 4 लोगों को कुचलने के बाद गया पहुंचा हाथी, वन विभाग की कई टीमें काबू पाने की कर रही कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.