ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा पहुंचा जंगली हाथी, पूरी रात परेशान रही पुलिस - Elephant reached Jharkhand assembly - ELEPHANT REACHED JHARKHAND ASSEMBLY

Elephant reached Jharkhand assembly. रांची में अपने झुंड से बिछड़कर एक जंगली हाथी झारखंड विधानसभा पहुंच गया. इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. हाथी को वापस जंगल में भगाने के लिए पुलिस रात भर परेशान रही.

Elephant reached Jharkhand assembly
झारखंड विधानसभा के पास जंगली हाथी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 2, 2024, 9:55 AM IST

रांची: शनिवार आधी रात को झुंड से भटककर एक जंगली हाथी रांची शहर में घुस आया. जंगली हाथी करीब दो घंटे तक झारखंड विधानसभा के आसपास घूमता रहा. इस दौरान स्थानीय लोग काफी दहशत में रहे. किसी तरह पुलिस ने सायरन बजाकर और पटाखे फोड़कर जंगली हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा.

झारखंड विधानसभा पहुंचा जंगली हाथी (ईटीवी भारत)

रात भर दहशत में रहे स्थानीय

विधानसभा थाना प्रभारी प्रदीप ने बताया कि शनिवार रात करीब 12.30 बजे सूचना मिली कि विधानसभा के पास खेत की ओर एक जंगली हाथी आया है. स्थानीय लोग उसे भगाने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और पहले तो सायरन बजाकर हाथी को भगाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

पटाखा फोड़ जंगल में खदेड़ा गया हाथी

वन विभाग के अनुसार, नगड़ी के पास जंगल में हाथियों का झुंड घूम रहा है. उस झुंड में से एक हाथी भटक कर विधानसभा के पास पहुंच गया था. हालांकि, देर रात होने और सड़क पर भीड़ न होने के कारण हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और स्थानीय लोगों ने धैर्य के साथ हाथी को भगाने में सहयोग किया.

घूम रहा है हाथियों का झुंड

वन विभाग के अनुसार, नगड़ी के पास जंगल में हाथियों का झुंड घूम रहा है. उस झुंड में से एक हाथी भटक कर विधानसभा के पास पहुंच गया था. हालांकि, देर रात होने और सड़क पर भीड़ न होने के कारण हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और स्थानीय लोगों ने धैर्य के साथ हाथी को भगाने में सहयोग किया.

यह भी पढ़ें: हजारीबाग इलाके में तबाही मचाने के बाद हाथियों का झुंड पहुंचा बगोदर, इलाके में दहशत का माहौल

यह भी पढ़ें: Watch: गहरे कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, 6 घंटे तक चला रेसक्यू ऑपरेशन, फिर क्या हुआ? - Baby Elephant Rescued From Well

यह भी पढ़ें: 'हमार हाथी' इंसानों की गजराज से करेगा रक्षा, टकराव से बचने के लिए चुनाव आयोग ने भी ली थी मदद - Hamar Hathi

रांची: शनिवार आधी रात को झुंड से भटककर एक जंगली हाथी रांची शहर में घुस आया. जंगली हाथी करीब दो घंटे तक झारखंड विधानसभा के आसपास घूमता रहा. इस दौरान स्थानीय लोग काफी दहशत में रहे. किसी तरह पुलिस ने सायरन बजाकर और पटाखे फोड़कर जंगली हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा.

झारखंड विधानसभा पहुंचा जंगली हाथी (ईटीवी भारत)

रात भर दहशत में रहे स्थानीय

विधानसभा थाना प्रभारी प्रदीप ने बताया कि शनिवार रात करीब 12.30 बजे सूचना मिली कि विधानसभा के पास खेत की ओर एक जंगली हाथी आया है. स्थानीय लोग उसे भगाने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और पहले तो सायरन बजाकर हाथी को भगाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

पटाखा फोड़ जंगल में खदेड़ा गया हाथी

वन विभाग के अनुसार, नगड़ी के पास जंगल में हाथियों का झुंड घूम रहा है. उस झुंड में से एक हाथी भटक कर विधानसभा के पास पहुंच गया था. हालांकि, देर रात होने और सड़क पर भीड़ न होने के कारण हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और स्थानीय लोगों ने धैर्य के साथ हाथी को भगाने में सहयोग किया.

घूम रहा है हाथियों का झुंड

वन विभाग के अनुसार, नगड़ी के पास जंगल में हाथियों का झुंड घूम रहा है. उस झुंड में से एक हाथी भटक कर विधानसभा के पास पहुंच गया था. हालांकि, देर रात होने और सड़क पर भीड़ न होने के कारण हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और स्थानीय लोगों ने धैर्य के साथ हाथी को भगाने में सहयोग किया.

यह भी पढ़ें: हजारीबाग इलाके में तबाही मचाने के बाद हाथियों का झुंड पहुंचा बगोदर, इलाके में दहशत का माहौल

यह भी पढ़ें: Watch: गहरे कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, 6 घंटे तक चला रेसक्यू ऑपरेशन, फिर क्या हुआ? - Baby Elephant Rescued From Well

यह भी पढ़ें: 'हमार हाथी' इंसानों की गजराज से करेगा रक्षा, टकराव से बचने के लिए चुनाव आयोग ने भी ली थी मदद - Hamar Hathi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.