आगरा: ताजनगरी के ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र स्थित शंभू नगर में मकान बेचने से इनकार करने पर पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. रिश्तेदार गंभीर हालत में महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. पति की पिटाई की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
पति जब बेहरमी से पत्नी की पिटाई कर रहा था तो पड़ोसी तमाशबीन बने देखते रहे. किसी ने उसे बचाया नहीं. घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखकर दंग रह गई. आरोपी ने 18 सेकेंड में 11 बार पत्नी पर डंडे से प्रहार किए. इसके बाद अधमरा करके अपने छोटे बेटे और बहू के साथ घर पर ताला लगाकर फरार हो गया.
शंभू नगर निवासी 50 वर्षीय रामा देवी के नाम 250 गज का मकान है. इस मकान में बड़ा बेटा कौशल, बहू मंजू, छोटा बेटा मनोज उर्फ वासु, उसकी पत्नी रिंकी और पति दधीचि रहते थे. रामा देवी की तीन बेटियां हैं. जिनकी शादी हो चुकी है. रामा देवी की बेटी राखी ने पुलिस को बताया कि पिता दधीचि, भाई मनोज उर्फ वासु और उसकी पत्नी रिंकी काफी समय से मां रामा देवी पर मकान बेचने का दबाव बना रहे थे. लेकिन, वो मकान नहीं बेचना चाहती थी.
इसकी वजह से आए दिन घर में विवाद होता था. जिस पर कौशल अपने साथ मां रामा देवी को लेकर मथुरा में किराए पर रह रहा था. शनिवार को भाई कौशल, भाभी मंजू और मां आगरा में घर पर आए. मां ने पिता से कहा कि जब बड़ा बेटा किराए पर रह रहा है तो छोटा भी इस घर में नहीं रहेगा. जिस पर विवाद हुआ था. पिता दधीचि ने कहा कि छोटा बेटा मकान से नहीं जाएगा.
मंजू ने पुलिस को बताया कि शनिवार को ससुर दधीचि का सास रामा देवी, देवर और देवरानी से विवाद हुआ था. जैसे-तैसे मामला शांत हुआ. मुझे लगा कि ससुर नशे में हैं. ऐसे में सास के साथ कुछ गलत ना कर दें. इसलिए, उन्हें रात में एक पड़ोसी के यहां पर सुलाकर घर आ गई.
रविवार सुबह 10 बजे सास जब घर आईं तो ससुर दधीचि, देवर मनोज और देवरानी रिंकी की रामा देवी से उनकी मकान बेचने को लेकर बहस हो गई. ससुर कमरे से डंडा लेकर आए और सास पर ताबड़तोड़ डंडे से प्रहार किए. पीट-पीट कर गंभीर घायल कर दीं. उन्हें पास के अस्पताल ले गए. जहां से एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भेज दिया. जहां पर सास रामा देवी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
ट्रांस यमुना थाना प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित, उसका बेटा और बहू घर से फरार मिले. पुलिस को घर पर ताला लगा मिला. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग निकलवाई तो पति बेरहमी से पत्नी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर रहा था.
सीसीटीवी में दिख रहा है कि आरोपी ने 18 सेकेंड में 11 बार पत्नी पर लोहे की रॉड से प्रहार किए थे. इस मामले में परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपित फरार हो गए हैं, उनकी तलाश की जा रही है.
फिरोजाबाद से आई बेटी राखी ने बताया कि पिता दधीचि और भाई शराब के आदी हैं. एक साल पहले पिता ने गांव का खेत भी बेच दिया था. खेत बेचने से जो रकम मिली थी वो खर्च कर दी. अब पिता और छोटे भाई की नीयत घर पर थी. इसलिए मां को परेशान कर रहे थे. मां की हत्या के बाद छोटा भाई घर से सामान भी ले गया है.
ये भी पढ़ेंः मदरसा टीचर ने कक्षा-2 की छात्रा को कपड़े उतार कर पीटा; सिर सीट पर पटका, बच्ची बेहोश