भोपाल : शहर के छोला मंदिर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिल कर अपने पति की हत्या कर दी और अगले दिन पुलिस को सूचना दी कि सोते समय उनके पति की मौत हो गई. लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो उसमें मौत की वजह गला घोंटकर हत्या करना पाया गया. इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या करना स्वीकारा.
इस वजह से कर दी पति की हत्या
भोपाल के छोला मंदिर थाना प्रभारी सुरेश चंद्र नागर ने कहा, '' थाना क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी में रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर की तकिए से दम घोंटकर हत्या उनकी दूसरी पत्नी और सौतेले बेटे ने की थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ है. मां-बेटे ने प्रॉपर्टी हड़पने के लिए हत्या को अंजम दिया. कोच फैक्ट्री करारिया फार्म निवासी जागेश्वर प्रसाद रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर थे. उनकी दो बेटियां और एक बेटा हैं. बेटियों की शादी हो चुकी है और 2015 में पत्नी की मौत के बाद 2018 में उन्होंने डीआरएम ऑफिस में टेक्नीशियन प्रेमलता से शादी कर ली थी. इसके बाद वह कृष्णा नगर, छोला मंदिर में रहने लगे.''
रिटायरमेंट के पैसों पर थी पत्नी की नजर
पुलिस ने आगे बताया कि प्रेमलता का बेटा जय बालवंश भी दोनों के साथ रहता था. 2021 में रिटायरमेंट के बाद जागेश्वर प्रसाद को 60 लाख रुपए मिले थे, जिसके बाद उन्होंने अनंत नगर, छोला मंदिर क्षेत्र में 20 लाख का मकान और 15 लाख की कार खरीदी थी और बाद में यहीं शिफ्ट हो गए थे. उन्होंने पहली पत्नी की दोनों बेटी बड़े बेटे से नाता तोड़ लिया था. इससे बच्चे नाराज थे और हिस्से को लेकर विवाद भी हुआ था. इधर प्रेमलता और जय को लगा कि जागेश्वर प्रसाद रिटायरमेंट की बची रकम अपने बच्चों को दे देंगे. इसी के चलते दोनों ने 9 अगस्त को सोते समय तकिए से दम घोंटकर उनकी हत्या कर दी. अगले दिन पुलिस को बताया कि सोते समय उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.