ETV Bharat / state

समस्तीपुर की 'अमर प्रेम कथा'! पति की मौत के चंद मिनट बाद ही पत्नी ने भी तोड़ा दम, साथ उठी दोनों की अर्थी - Husband Wife Died Together - HUSBAND WIFE DIED TOGETHER

Husband and wife died in Samastipur: सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ जीने-मरने की कसमें तो सब खाते हैं लेकिन इसे कुछ लोग ही निभा पाते हैं लेकिन समस्तीपुर में एक दंपती ने इसे भरपूर निभाया. पति की मौत के कुछ ही देर बाद पत्नी ने भी अपना प्राण त्याग दिया. जिसके बाद परिवार के लोगों ने दोनों की एक साथ अर्थी निकाली.

HUSBAND WIFE DIED TOGETHER
समस्तीपुर में पति पत्नी की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 15, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 1:35 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक अटूट प्रेम कहानी देखने को मिली है. जहां मोहिउद्दी ननगर में पति की मौत के महज कुछ मिनट के बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. मामला जिले के मोहिउद्दी ननगर थाना अंतर्गत अन्दौर गांव का है. मौत के बाद दोनों बुजुर्ग की एक साथ अर्थी उठी. एक ही दिन माता-पिता की मौत से बच्चे दुखी तो हैं लेकिन सुकून इस बात की है कि दोनों को मौत भी जुदा नहीं कर पाई.

पति के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम: मोहिउद्दी नगर थाना क्षेत्र के अंदौर गांव में रहने वाले 75 वर्षीय परमानंद प्रसाद की मौत हार्ट अटैक से हो गई. वहीं उनकी मौत के महज कुछ देर बाद उनकी 70 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी ने भी दम तोड़ दिया. मौत की ऐसी खबर सुनकर मृतक के दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई. सभी हर तरफ इस बुजुर्ग दंपती की मौत को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

अटूट प्रेम की अलग कहानी: मृतक के करीबी रिश्तेदार सुकल प्रसाद के मुताबिक जिंदा रहते दोनो में अटूट प्रेम था, मौत तक इस बुजुर्ग दंपती का प्यार कायम रहा. उन्होंने बताया कि रविवार की देर शाम दोनों की अर्थी घर से एक साथ उठाई गई. जिसे देखने के लिए आसपास के लगों की भीड़ जमा हो गई. सभी इस प्रेमी जोड़े के प्यार की मिसाल दे रहे हैं. बता दें कि पति-पत्नी दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकालने के साथ उनका अंतिम संस्कार भी एक साथ एक ही किया गया.

"परमानंद प्रसाद और उनकी पत्नी सुशीला देवी के बीच अटूट प्रेम था. रविवार को 75 वर्षीय परमानंद प्रसाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनकी मौत के कुछ मिनट बाद ही उनकी पत्नी सुशीला देवी ने भी दम तोड़ दिया."-सुकल प्रसाद, परिजन

पढ़ें-Husband Wife Die Together: पति की मौत के बाद सदमे में पत्नी ने भी त्यागा प्राण, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक अटूट प्रेम कहानी देखने को मिली है. जहां मोहिउद्दी ननगर में पति की मौत के महज कुछ मिनट के बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. मामला जिले के मोहिउद्दी ननगर थाना अंतर्गत अन्दौर गांव का है. मौत के बाद दोनों बुजुर्ग की एक साथ अर्थी उठी. एक ही दिन माता-पिता की मौत से बच्चे दुखी तो हैं लेकिन सुकून इस बात की है कि दोनों को मौत भी जुदा नहीं कर पाई.

पति के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम: मोहिउद्दी नगर थाना क्षेत्र के अंदौर गांव में रहने वाले 75 वर्षीय परमानंद प्रसाद की मौत हार्ट अटैक से हो गई. वहीं उनकी मौत के महज कुछ देर बाद उनकी 70 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी ने भी दम तोड़ दिया. मौत की ऐसी खबर सुनकर मृतक के दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई. सभी हर तरफ इस बुजुर्ग दंपती की मौत को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

अटूट प्रेम की अलग कहानी: मृतक के करीबी रिश्तेदार सुकल प्रसाद के मुताबिक जिंदा रहते दोनो में अटूट प्रेम था, मौत तक इस बुजुर्ग दंपती का प्यार कायम रहा. उन्होंने बताया कि रविवार की देर शाम दोनों की अर्थी घर से एक साथ उठाई गई. जिसे देखने के लिए आसपास के लगों की भीड़ जमा हो गई. सभी इस प्रेमी जोड़े के प्यार की मिसाल दे रहे हैं. बता दें कि पति-पत्नी दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकालने के साथ उनका अंतिम संस्कार भी एक साथ एक ही किया गया.

"परमानंद प्रसाद और उनकी पत्नी सुशीला देवी के बीच अटूट प्रेम था. रविवार को 75 वर्षीय परमानंद प्रसाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनकी मौत के कुछ मिनट बाद ही उनकी पत्नी सुशीला देवी ने भी दम तोड़ दिया."-सुकल प्रसाद, परिजन

पढ़ें-Husband Wife Die Together: पति की मौत के बाद सदमे में पत्नी ने भी त्यागा प्राण, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

Last Updated : Jul 15, 2024, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.