फिरोजाबाद: जिले में बीमारी से पति की मौत से आहत पत्नी ने खुद की भी जीवन लीला समाप्त कर ली. पति की मौत के 24 घंटे बाद ही उसने जान दे दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. दंपति की मौत से उनका डेढ़ साल का बच्चा अनाथ हो गया है. इस घटना से आसपास रहने वाले सभी लोग स्तब्ध हैं.
घटना उत्तर थाना क्षेत्र के झलकारी नगर की है. दरअसल, यहां रहने वाले रूपेश बघेल पिछले 6 महीने से लिवर इन्फेक्शन से पीड़ित थे. लंबा इलाज चलने के बाद कल गुरुवार को उनकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर उनकी पत्नी रीना काफी सदमे में थी. रूपेश की शादी 3 साल पहले ही रीना से हुई थी. दंपित को डेढ़ साल का एक बेटा भी है. पति की मौत की जानकारी जैसे ही पत्नी को मिली, वह सुध-बुध खो बैठी. रुपेश के परिजन जब उनकी अस्थियां बटोरने के लिए श्मशान गए थे, इसी दौरान रीना ने अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली.
परिजन जब लौट कर आए तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना प्रभारी उत्तर राजेश पांडेय का कहना है कि महिला ने खुदकुशी की है. एक दिन पहले महिला के पति की मौत हो गई थी, शायद महिला ने इसी वजह से खुदकुशी की है. फिर भी पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इधर, इस घटना से हर कोई स्तब्ध है.