ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने काट दी पति की गर्दन, शव गटर में डाल दिया - बिजनौर पति हत्या शव गटर

बिजनौर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस शव गटर से बरामद किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 4:46 PM IST

बिजनौर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

बिजनौर : जिले के धामपुर इलाके में 9 दिन पहले हुई पति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गर्दन पर धारदार हथियार से वारकर उसे मार डाला. इसके बाद दोनों ने उसकी लाश गटर में डाल दी. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. महिला के दो बच्चे भी हैं.

पति की गर्दन पर किया धारदार हथियार से वार

धामपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 30 जनवरी को महेंद्र सिंह का शव नग्न अवस्था में बगदाद स्थित एक कॉलेज के गटर से बरामद किया था. पुलिस तभी से इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी थी. छानबीन में पता चला कि मृतक महेंद्र की पत्नी कमलेश का पास के ही तिबड़ी गांव के रहने वाले मनोज से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महेंद्र को पत्नी के अवैध संबंध का पता चल गया था. इस पर पत्नी कमलेश ने अपने प्रेमी मनोज के साथ पति की हत्या की साजिश रची. दोनों ने मौका देख महेंद्र की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.इसके बाद दोनों महेंद्र का शव लेकर बगदाद मार्ग स्थित फार्मेसी कॉलेज के पास पहुंचे. यहां महेंद्र का शव कॉलेज के गटर में डाल दिया. इसके बाद दोनों चुपचाप घर लौट गए. महेंद्र के दो बच्चे भी हैं.

पित ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

महेंद्र के पिता शिवचरण सिंह ने उसके गुम होने की सूचना 30 जनवरी को धामपुर कोतवाली में दर्ज कराई थी. उसी दिन से पुलिस महेंद्र प्रकरण की जांच में जुट गई थी. शक के आधार पर पुलिस ने मनोज को हिरासत में लेकर कड़ाई के साथ पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. एसपी नीरज जादौन ने बताया कि धामपुर के गांव मेघा के रहने वाले महेंद्र का शव 9 दिन पहले मिला था. छानबीन के दौरान ही महेंद्र की पत्नी कमलेश के अवैध संबंध के बारे में पता चला. दोनों ने मिलकर योजनावद्ध तरीके से 29 जनवरी को महेंद्र की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें : बच्चे का अपरहण करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, घरवालों से मांग रहे थे फिरौती

यह भी पढ़ें : बिजनौर में मर्डर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

बिजनौर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

बिजनौर : जिले के धामपुर इलाके में 9 दिन पहले हुई पति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गर्दन पर धारदार हथियार से वारकर उसे मार डाला. इसके बाद दोनों ने उसकी लाश गटर में डाल दी. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. महिला के दो बच्चे भी हैं.

पति की गर्दन पर किया धारदार हथियार से वार

धामपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 30 जनवरी को महेंद्र सिंह का शव नग्न अवस्था में बगदाद स्थित एक कॉलेज के गटर से बरामद किया था. पुलिस तभी से इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी थी. छानबीन में पता चला कि मृतक महेंद्र की पत्नी कमलेश का पास के ही तिबड़ी गांव के रहने वाले मनोज से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महेंद्र को पत्नी के अवैध संबंध का पता चल गया था. इस पर पत्नी कमलेश ने अपने प्रेमी मनोज के साथ पति की हत्या की साजिश रची. दोनों ने मौका देख महेंद्र की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.इसके बाद दोनों महेंद्र का शव लेकर बगदाद मार्ग स्थित फार्मेसी कॉलेज के पास पहुंचे. यहां महेंद्र का शव कॉलेज के गटर में डाल दिया. इसके बाद दोनों चुपचाप घर लौट गए. महेंद्र के दो बच्चे भी हैं.

पित ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

महेंद्र के पिता शिवचरण सिंह ने उसके गुम होने की सूचना 30 जनवरी को धामपुर कोतवाली में दर्ज कराई थी. उसी दिन से पुलिस महेंद्र प्रकरण की जांच में जुट गई थी. शक के आधार पर पुलिस ने मनोज को हिरासत में लेकर कड़ाई के साथ पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. एसपी नीरज जादौन ने बताया कि धामपुर के गांव मेघा के रहने वाले महेंद्र का शव 9 दिन पहले मिला था. छानबीन के दौरान ही महेंद्र की पत्नी कमलेश के अवैध संबंध के बारे में पता चला. दोनों ने मिलकर योजनावद्ध तरीके से 29 जनवरी को महेंद्र की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें : बच्चे का अपरहण करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, घरवालों से मांग रहे थे फिरौती

यह भी पढ़ें : बिजनौर में मर्डर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.