शहडोल। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय बहुत कम है. अक्सर देखा जाता है कि इस आपाधापी में बहुत सी ऐसी छोटी-छोटी बातें लोग भूल जाते हैं, या मिस कर जाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी तो ऐसा भी हो जाता है, कि हम डेली जरूरत के जो कार्य करते हैं, उसी को भूल जाते हैं. जिसकी वजह से बाद में हमें बहुत परेशानी का उठानी पड़ती है. इनमें से एक है ताले की चाबी को भूल जाना ये समस्या जरूर छोटी नजर आती है, लेकिन आप खुद सोचिए आपके पास समय कम है और अगर आप चाबी मिस कर जाएं, तो उस समय कितनी दिक्कत हो सकती है.आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे सरल उपाय जिनसे आपकी समस्या का समाधान हो सकता है.
ताले की चाबी न भूले इसके लिए करें ये उपाय
पिछले कई सालों से ताला चाबी का काम करने वाले एक्सपर्ट प्रकाश प्रकाश बताते हैं कि 'वह कई सालों से ताले चाबी का काम कर रहे हैं और उनके पास कई ऐसे लोग अचानक पहुंचते हैं कि ताला लगा हुआ है, चाबी भूल गए हैं. अब ताले का लॉक कैसे खोलें, जिसे ताला न तोड़ना पड़े और ऐसे कई लोग हर दिन में दो-तीन लोग उनके पास आ ही जाते हैं. जो ताले की चाबी भूल जाते हैं, ऐसे में अगर ऐसे व्यस्त लोग जो ताले की चाबी भी भूल जाते हैं. अपने जीवन में कुछ ऐसे रूटीन बना लें, तो उनके इस समस्या का समाधान हो सकता है. उनको अक्सर हम भी यही टिप्स देते हैं.
अगर आप बहुत व्यस्त हैं और आप अक्सर अपने घर में लॉक करके जाते हैं. चाबी आपको खुद ही रखनी पड़ती है और चाबी आप अक्सर भूल जाते हैं. तो सबसे सरल उपाय तो यही है कि दो चाबी रखें एक चाबी अपने जेब पर रखें और एक चाबी ऐसी जगह पर रखें, जो आपके बैग या पर्स में हमेशा रखी रहे. अगर जब भी चाबी आपको नहीं मिल पा रही है, तो उस जगह से की निकालकर लॉक खोलने के बाद जो एक्स्ट्रा चाबा आप बैग पर रखे हुए थे. उसे अपने बैग में फिर से रख दें, जिससे अगली बार भूलने पर फिर से उसी जगह पर वो चाबी आपको आसानी से मिल जाए. ये नियम आपको बिल्कुल अपने जीवन में बना कर रखना चाहिए.
दूसरा उपाय एक यह भी हो सकता है की एक कोई ऐसा लैंड मार्क तय कर लें, जिसे कोई न जाने और वो छिपी भी रहे, और लॉक करने के बाद उस चाबी को आप गमले के नीचे या फिर कहीं दूसरी सीक्रेट जगह पर छुपा कर रख सकते हैं. जिससे आपको वो चाबी उसी स्थान पर मिलेगी और अगर आपकी ये व्यस्त लाइफ है, तो आप से चाबी कभी मिस भी नहीं होगी. जब आप घर आएंगे तो उस जगह से चाबी निकालेंगे और आसानी से चाबी हासिल कर सकते हैं. उसके लिए आप गमला भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बोर्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं, या कोई भी ऐसी सीक्रेट जगह आप तय कर लें जहां लॉक करने के बाद चाबी वहीं पर रखें.
अगर आपकी चाबी अक्सर गुम जाती है और आप अपने व्यस्त लाइफ में अपने घर के लॉक की चाबी को सही तरीके से नहीं रख पाते हैं, तो उसका एक सरल उपाय ये भी हो सकता है की आप अपनी बाइक या अपनी फोर व्हीलर के चाबी के की-रिंग में उसे भी रख लें और जब भी लॉक करें तो उसी की रिंग वाली चाबी से लॉक करें. जिससे आपको किसी तरह के दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.