ETV Bharat / state

पलामू लोकसभा सीट से कौन होगा इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी? राजद ने घोषित किया अपना उम्मीदवार तो कांग्रेस ने भी झोंक दी है ताकत - Palamu Lok Sabha seat - PALAMU LOK SABHA SEAT

Palamu Lok Sabha seat. पलामू लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार कौन होगा? इसे लेकर अभी भी कयासों का दौर जारी है. राजद ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, वहीं कांग्रेस नेता भी अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं.

Palamu Lok Sabha seat
Palamu Lok Sabha seat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 2:02 PM IST

पलामू: पलामू लोकसभा सीट से महागठबंधन का उम्मीदवार कौन होगा, इसकी तस्वीर अब तक साफ नहीं हो सकी है. हालांकि, महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. पलामू लोकसभा सीट से कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल दोनों चुनाव लड़ना चाहते हैं.

झारखंड में महागठबंधन के सीट बंटवारे की तस्वीर साफ नहीं है. जिसके कारण यह स्पष्ट नहीं है कि पलामू से राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड़ेगी या कांग्रेस. हालांकि, राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी छोड़कर पार्टी में शामिल हुईं ममता भुइयां को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. राजद नेताओं का दावा है कि ममता भुइयां गठबंधन की उम्मीदवार होंगी. पलामू से राष्ट्रीय जनता दल ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस नेता कर रहे दिल्ली कैंप

इस बीच, कांग्रेस नेता भी दिल्ली में कैंप कर रहे हैं और पलामू से चुनाव लड़ने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. कई नौकरशाह और दूसरे दलों के नेता भी कांग्रेस के संपर्क में हैं. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से उम्मीदवार की घोषणा के बाद कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की गयी है. महागठबंधन के अन्य घटक दलों ने भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

कांग्रेस ने अपना दावा पेश करते हुए कहा था कि वह पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती है और वह यहां मजबूत है. राष्ट्रीय जनता दल के पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि ममता भुइयां पार्टी की उम्मीदवार हैं. राष्ट्रीय जनता दल पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी.

पलामू: पलामू लोकसभा सीट से महागठबंधन का उम्मीदवार कौन होगा, इसकी तस्वीर अब तक साफ नहीं हो सकी है. हालांकि, महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. पलामू लोकसभा सीट से कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल दोनों चुनाव लड़ना चाहते हैं.

झारखंड में महागठबंधन के सीट बंटवारे की तस्वीर साफ नहीं है. जिसके कारण यह स्पष्ट नहीं है कि पलामू से राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड़ेगी या कांग्रेस. हालांकि, राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी छोड़कर पार्टी में शामिल हुईं ममता भुइयां को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. राजद नेताओं का दावा है कि ममता भुइयां गठबंधन की उम्मीदवार होंगी. पलामू से राष्ट्रीय जनता दल ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस नेता कर रहे दिल्ली कैंप

इस बीच, कांग्रेस नेता भी दिल्ली में कैंप कर रहे हैं और पलामू से चुनाव लड़ने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. कई नौकरशाह और दूसरे दलों के नेता भी कांग्रेस के संपर्क में हैं. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से उम्मीदवार की घोषणा के बाद कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की गयी है. महागठबंधन के अन्य घटक दलों ने भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

कांग्रेस ने अपना दावा पेश करते हुए कहा था कि वह पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती है और वह यहां मजबूत है. राष्ट्रीय जनता दल के पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि ममता भुइयां पार्टी की उम्मीदवार हैं. राष्ट्रीय जनता दल पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस के पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि पलामू लोकसभा सीट से कांग्रेस की दावेदारी है. उम्मीद है कि कांग्रेस पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें: सीट शेयरिंग तय नहीं, पर राजद के कार्यकर्ताओं ने घोषित किया अपना उम्मीदवार! क्या दोहराया जा रहा 2019 लोकसभा चुनाव का इतिहास?

यह भी पढ़ें: ममता भुइयां के तीखे बोलः भाजपा में न सम्मान मिला और ना टिकट इसलिए छोड़ी पार्टी, पलामू में दामाद को मौका मिल सकता है तो बेटी को क्यों नहीं

यह भी पढ़ें: टिकट पाने की दौड़ में टॉप आईएएस और आईपीएस, पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.