सिवानः बिहार के चर्चित खान ब्रदर्स एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसलिए चर्चा में हैं कि चिराग पासवान की पार्टी से इन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है. हालांकि अभी तक चिराग पासवान की ओर से इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन खान ब्रदर्स रईस खान ने स्पष्ट कर दिया है कि वे लोजपा राम विलास के साथ ही जाएंगे.
2025 की तैयारी में खान ब्रदर्स: रईस खान अयूब खान के छोटे भाई हैं. एमएलसी प्रत्याशी रह चुके हैं. दोनों भाईयों की गिनती बाहुबलियों में होती है. शहाबुद्दीन के निधन के बाद सिवान में पकड़ बना रहे हैं. अगले वर्ष 2025 में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में खान ब्रदर्स के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. हालांकि अभी तक पार्टी तय नहीं हुई है.
तस्वीर सामने आने पर चर्चा: कुछ दिन पहले पहले खान ब्रदर्स का जदयू के बड़े नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर देखी जा रही थी. चर्चा थी कि खान ब्रदर्स जदयू में जा सकते हैं. लेकिन पिछले दो दिन से खान ब्रदर्स के दोनों भाईयों की तस्वीर लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान के साथ देखी जा रही है.
चिराग के साथ रईस: इस सम्बंध में ईटीवी से बात करते हुए रईस खान ने स्पष्ट कहा कि वे लोग लोजपा रामविलास को जॉइन करेंगे. जदयू नेताओं को लेकर कहा कि उनके कई दल के नेताओं से बहुत अच्छे सम्बंध हैं. इसी कारण मिलना-जुलना लगा रहता है. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया हि चिराग पासवान के साथ ही जाएंगे.
"जदयू में ही हमलोग जा रहे थे. जॉइनिंग को लेकर तारीख पे तारीख मिल रही थी. थोड़ी कंफ्यूजन की स्थिति थी. इसलिए हमलोगों ने लोजपा रामविलास को चुना है. चिराग पासवान उभरते नेता हैं. उनमें बिहार के नेतृत्व करने की काबिलियत है. इसलिए हमलोग लोजपा में जा रहे हैं. अबकी बार जनता ने मौका दिया तो किसी तरह की शिकायत नहीं होने दूंगा" -रईस खान, खान ब्रदर्स के छोटे भाई
कहा से लड़ेंगे चुनाव?: रईस खान से जब विधानसभा क्षेत्र के लिए पूछा गया तो उन्होंने रघुनाथपुर या दरौंदा से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता जहां से टिकट देंगे वहीं से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि रघुनाथपुर से अगर रईस खान चुनाव लड़ते हैं, तो मुकाबला दिलचस्प होगा.
दिलचस्प हो सकता है मुकाबला: रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से अबकी बार पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा ताल ठोंक सकते हैं. हालांकि ओसामा के रघुनाथपुर से चुनाव लड़ने को लेकर कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन अगर ओसामा रघुनाथपुर से चुनावी मैदान में कूदे तो रघुनाथपुर हॉट सीट हो जाएगा, क्योंकि पूर्व सांसद मो . शहाबुद्दीन और खान ब्रदर्स में हमेशा तनातनी का माहौल रहा है.
रईस खान पर हुआ था हमला: बता दें कि रईस खान एमएलसी का चुनाव लड़ रहे थे. वोटिंग के दिन क्षेत्र से वापस घर जा रहे थे तभी महुअल गांव के पास उनके काफिले पर रात्रि करीब 10 बजे हमला हुआ था. एके 47 से गोलीबारी की गयी थी. हालांकि इसमें वे बाल बाल बच गए थे. एक बाराती की गोली लगने से मौत हो गयी थी. जिसके बाद उन्होंने सीधा आरोप पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब सहित कुल 8 लोगों पर लगाया था.
लोजपा रामविलास से टिकट मिलना तयः रईस खान ने बयान में कहा था कि भगवान बचाना चाहे, उसको इंसान कैसे मार सकता है. उसके बाद से रईस खान लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. कई दलों के नेताओं के साथ मिल जुल रहे हैं. आगामी चुनाव को देखते हुए खान ब्रदर्स के छोटे भाई रईस खान कहते हैं कि लोजपा रामविलास जॉइनिंग के बाद तो पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ना श्योर है.
कई आपराधिक मामलों में नाम: बड़े भाई अयूब खान और रईस खान का कई आपराधिक मामलों में नाम रहा है. पुलिस के मुताबिक हत्या, अपहरण, लूट रंगदारी जैसे संगीन मामलों में आरोपी रहे हैं. बिहार सहित कई राज्यों के पुलिस थाने में केस दर्ज है और जेल भी जा जुके हैं.
अयूब खान संगीन आरोपः अयूब खान पर ट्रिपल मर्डर सहित कई गंभीर मामले दर्द है. साल 2022 में सिवान के विशाल सिंह, अंशु सिंह और प्रमोद सिंह की हत्या मामले में जेल गए थे. पुलिस की छानबीन में पता चला था कि अयूब खान ने तीनों के टुकड़े टुकड़े काटकर नदी घाट पर दफना दिए थे.
सिपाही की हत्या में जेल जा चुके हैं रईस: रईस खान एक सिपाही की हत्या मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस शराब के ठेके पर छापेमारी करने गयी थी. वापस लौटने के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. इसमें सिपाही वाल्मीकि यादव की मौत हो गयी थी. इस मामले में रईस खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ेंः