ETV Bharat / state

रेगिस्तान में दिखा दुर्लभ सफेद हिरण का बच्चा, किसान परिवार ने बचाई श्वानों से जान - White Deer Baby Seen In Barmer - WHITE DEER BABY SEEN IN BARMER

White Deer Baby Seen In Barmer, बाड़मेर में लंबे समय के बाद सफेद हिरण का बच्चा देखने को मिला. इस हिरण के बच्चे को एक किसान परिवार ने श्वनों की झुंड से बचाया और फिर उसे देवड़ा वन्यजीव संरक्षण सेंटर को सौंप दिया गया.

White Deer Baby Seen In Barmer
दुर्लभ सफेद हिरण का बच्चा (ETV BHARAT Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 1:25 PM IST

रेगिस्तान में दिखा दुर्लभ सफेद हिरण का बच्चा (ETV BHARAT Barmer)

बाड़मेर. दुर्लभ और विलुप्त होती सफेद हिरण की प्रजाति ऐसे तो कम ही देखने को मिलती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में सफेद हिरण का एक बच्चा देखा गया. इस खबर से राज्य के वन्यजीव प्रेमी बहुत खुश है और आलम यह है कि लोग इस सफेद हिरण के बच्चे को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. वहीं, जिले के वन्यजीव प्रेमी एक किसान परिवार ने इस सफेद हिरण के बच्चे को श्वानों से बचाया, जिनकी अब सभी प्रशंसा कर रहे हैं.

जम्भेश्वर वाइड लाइफ एनवायरनमेंट संस्था के जिला अध्यक्ष भंवरलाल भादू ने बताया कि एक डेढ़ माह पहले सियागो का तला गांव में आरक्षित वन भूमि में श्वानों के झुंड से घिरा एक सफेद हिरण का छोटा बच्चा मिला. ये हिरण किसान बाबूलाल सियाग को मिला. ऐसे में उन्होंने इस सफेद हिरण के बच्चे को श्वानों से बचाया और फिर उसे अपने घर ले आए. इसके बाद कई दिनों तक उसे बकरी का दूध, हरा चारा आदि खिलाकर उसका पालन-पोषण किए. उन्होंने बताया कि वन्यजीव के स्वच्छंद विचरण और उनके कुनबे में छोड़ने के लिए सोमवार को सफेद हिरण के बच्चे को देवड़ा वन्यजीव संरक्षण सेंटर के संचालक पीराराम धायल को सौंप दिया गया.

White Deer Baby Seen In Barmer
दुर्लभ सफेद हिरण का बच्चा (ETV BHARAT Barmer)

इसे भी पढ़ें - काजीरंगा नेशनल पार्क में नजर आया दुर्लभ सफेद हिरण

रेगिस्तान में सफेद हिरण : भंवरलाल भादू ने आगे बताया कि जिले के धोरीमन्ना इलाके में झाकरड़ा रण में कई सालों पहले सफेद हिरण हुआ करते थे, लेकिन अब सफेद हिरण की प्रजाति कम देखने को मिलती है. ये आहिस्ते-आहिस्ते विलुप्त हो रही है. उन्होंने बताया कि यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी दो बार इस इलाके में सफेद हिरण देखी गई थी.

रेगिस्तान में दिखा दुर्लभ सफेद हिरण का बच्चा (ETV BHARAT Barmer)

बाड़मेर. दुर्लभ और विलुप्त होती सफेद हिरण की प्रजाति ऐसे तो कम ही देखने को मिलती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में सफेद हिरण का एक बच्चा देखा गया. इस खबर से राज्य के वन्यजीव प्रेमी बहुत खुश है और आलम यह है कि लोग इस सफेद हिरण के बच्चे को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. वहीं, जिले के वन्यजीव प्रेमी एक किसान परिवार ने इस सफेद हिरण के बच्चे को श्वानों से बचाया, जिनकी अब सभी प्रशंसा कर रहे हैं.

जम्भेश्वर वाइड लाइफ एनवायरनमेंट संस्था के जिला अध्यक्ष भंवरलाल भादू ने बताया कि एक डेढ़ माह पहले सियागो का तला गांव में आरक्षित वन भूमि में श्वानों के झुंड से घिरा एक सफेद हिरण का छोटा बच्चा मिला. ये हिरण किसान बाबूलाल सियाग को मिला. ऐसे में उन्होंने इस सफेद हिरण के बच्चे को श्वानों से बचाया और फिर उसे अपने घर ले आए. इसके बाद कई दिनों तक उसे बकरी का दूध, हरा चारा आदि खिलाकर उसका पालन-पोषण किए. उन्होंने बताया कि वन्यजीव के स्वच्छंद विचरण और उनके कुनबे में छोड़ने के लिए सोमवार को सफेद हिरण के बच्चे को देवड़ा वन्यजीव संरक्षण सेंटर के संचालक पीराराम धायल को सौंप दिया गया.

White Deer Baby Seen In Barmer
दुर्लभ सफेद हिरण का बच्चा (ETV BHARAT Barmer)

इसे भी पढ़ें - काजीरंगा नेशनल पार्क में नजर आया दुर्लभ सफेद हिरण

रेगिस्तान में सफेद हिरण : भंवरलाल भादू ने आगे बताया कि जिले के धोरीमन्ना इलाके में झाकरड़ा रण में कई सालों पहले सफेद हिरण हुआ करते थे, लेकिन अब सफेद हिरण की प्रजाति कम देखने को मिलती है. ये आहिस्ते-आहिस्ते विलुप्त हो रही है. उन्होंने बताया कि यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी दो बार इस इलाके में सफेद हिरण देखी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.