ETV Bharat / state

विवाहिता को अगवा कर ले गए परिचितों ने की दरिंदगी, छूटकर निकली तो टेंपों चालक ने भी किया दुष्कर्म - Gangrape in Dholpur - GANGRAPE IN DHOLPUR

Woman Gangraped in Dholpur, धौलपुर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीहर जा रही महिला को अगवा कर पहले परिचितों ने दरिंदगी की. उनके चंगुल से छूटकर घर जाने को निकली तो टेंपों चालक ने भी उसे हवस का शिकार बनाया.

विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म
विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 10:05 PM IST

धौलपुर. जिले में मानवता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. करौली से धौलपुर माता-पिता से मिलने जा रही विवाहिता के साथ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आस पास के लोगों ने जैसे तैसे आरोपियों से मुक्त कराकर महिला को किराया देकर घर भेजा. रास्ते में टेंपो चालक ने भी उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक धौलपुर को परिवाद पेश किया है. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत महिला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

महिला पुलिस थाने की थाना प्रभारी छवि फौजदार ने बताया पीड़िता की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट का मामला होने की वजह से जांच धौलपुर सीओ तपेंद्र मीणा को पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर सौंपी गई है. पीड़िता का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए जाएंगे. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. विवाहिता को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए बदमाश, मारपीट कर की दुष्कर्म की कोशिश

परिचितों ने बनाया हवस का शिकार : रिपोर्ट में आरोप है कि 3 जून को 24 साल की विवाहिता करौली अपनी ससुराल से धौलपुर जिले के एक गांव में अपने माता-पिता के घर मायके आ रही थी. धौलपुर बस स्टैंड पर महिला का परिचित बाइक सवार एक व्यक्ति मिल गया, उसने महिला को गांव छोड़ने का कहकर बाइक पर बिठाकर धौलपुर से रवाना हो गया. रास्ते में बाइक सवार दो अन्य युवक मिल गए. आरोपी रास्ते से विवाहिता का अपहरण कर अपने गांव ले गए. चार दिन तक आरोपियों ने महिला को अपने साथ रखा था.

टेंपों चालक ने भी किया दुष्कर्म : रिपोर्ट में आरोप है कि दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस वारदात में एक और परिचित भी शामिल हो गया. चार दिन बाद महिला की चीख सुनकर पड़ोसियों ने उसे मुक्त कराया. इसके बाद उसे 200 रुपए किराया देकर घर के लिए रवाना कर दिया. इसके बाद विवाहित टेंपो में सवार होकर अपने मायके के लिए आ रही थी, इस बीच रास्ते में टेंपो चालक ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला के पति ने करौली पुलिस के समक्ष शिकायत दी थी. आरोप है कि करौली पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा को परिवाद पेश किया है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला पुलिस थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.

धौलपुर. जिले में मानवता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. करौली से धौलपुर माता-पिता से मिलने जा रही विवाहिता के साथ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आस पास के लोगों ने जैसे तैसे आरोपियों से मुक्त कराकर महिला को किराया देकर घर भेजा. रास्ते में टेंपो चालक ने भी उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक धौलपुर को परिवाद पेश किया है. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत महिला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

महिला पुलिस थाने की थाना प्रभारी छवि फौजदार ने बताया पीड़िता की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट का मामला होने की वजह से जांच धौलपुर सीओ तपेंद्र मीणा को पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर सौंपी गई है. पीड़िता का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए जाएंगे. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. विवाहिता को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए बदमाश, मारपीट कर की दुष्कर्म की कोशिश

परिचितों ने बनाया हवस का शिकार : रिपोर्ट में आरोप है कि 3 जून को 24 साल की विवाहिता करौली अपनी ससुराल से धौलपुर जिले के एक गांव में अपने माता-पिता के घर मायके आ रही थी. धौलपुर बस स्टैंड पर महिला का परिचित बाइक सवार एक व्यक्ति मिल गया, उसने महिला को गांव छोड़ने का कहकर बाइक पर बिठाकर धौलपुर से रवाना हो गया. रास्ते में बाइक सवार दो अन्य युवक मिल गए. आरोपी रास्ते से विवाहिता का अपहरण कर अपने गांव ले गए. चार दिन तक आरोपियों ने महिला को अपने साथ रखा था.

टेंपों चालक ने भी किया दुष्कर्म : रिपोर्ट में आरोप है कि दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस वारदात में एक और परिचित भी शामिल हो गया. चार दिन बाद महिला की चीख सुनकर पड़ोसियों ने उसे मुक्त कराया. इसके बाद उसे 200 रुपए किराया देकर घर के लिए रवाना कर दिया. इसके बाद विवाहित टेंपो में सवार होकर अपने मायके के लिए आ रही थी, इस बीच रास्ते में टेंपो चालक ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला के पति ने करौली पुलिस के समक्ष शिकायत दी थी. आरोप है कि करौली पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा को परिवाद पेश किया है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला पुलिस थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.