गोंडा: यूपी के गोंडा जिले के मेडिकल कॉलेज में अवस्थाएं एक बार फिर से देखने को मिली हैं. शुक्रवार को इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे युवक को स्ट्रेचर नहीं मिला तो वह अपनी बीमार मां को गोद में उठाकर अस्पताल के भीतर ले गया. बीमार मां को गोद में उठाकर ले जा रहे बेटे की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वीडियो को देखकर लोग मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था पर नाराजगी जाता रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के सुधार के दावे पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वही मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वायरल वीडियो को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए सरकार को घेरा है. पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा है- भाजपा सरकार कुशासन के उदाहरणों की पोथी है.
उप्र के गोंडा मेडिकल कॉलेज में बीमार माँ के लिए स्ट्रेचर न मिला तो बेटे को उन्हें गोद में ‘जलमग्न अस्पताल’ के अंदर ले जाना पड़ा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 28, 2024
भाजपा सरकार कुशासन के उदाहरणों की पोथी है। pic.twitter.com/luoHpIX2GL
बताते चले कि गुरुवार की देर रात से पूरे जिले हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले के मेडिकल कॉलेज का परिसर जलभराव की चपेट में है. पूरे परिसर में पानी भरा हुआ है. इसी बरसात के बीच शुक्रवार को एक युवक अपनी मां का इलाज करने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो उसने अस्पताल कर्मियों से स्ट्रेचर मांगा लेकिन, उसे नहीं दिया गया. इस वजह से अपनी मां को गोद में उठाकर अस्पताल के भीतर ले गया, उनका इलाज कराया.
मां को गोद में उठाकर ले जाते समय युवक का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद मेडिकल कॉलेज कर्मचारियों की इस लापरवाही पर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस वीडियो को एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.
अखिलेश यादव ने मेडिकल कॉलेज को जलमग्न अस्पताल की संज्ञा दी है और भाजपा को कुशासन के उदाहरण की पोथी बताया है. उन्होंने लिखा है-उप्र के गोंडा मेडिकल कॉलेज में बीमार मां के लिए स्ट्रेचर न मिला तो बेटे को उन्हें गोद में ‘जलमग्न अस्पताल’ के अंदर ले जाना पड़ा. भाजपा सरकार कुशासन के उदाहरणों की पोथी है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. धनंजय कोठस्थाना ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं.