रोहतास: बिहार के रोहतास में गर्मी के तपिश बढ़ते ही ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला अकोढीगोला थाना क्षेत्र के भीम करूप तथा बिशैनी कला गांव की है. जहां गेहूं के फसल में भीषण आग लग गई.
25 बीघा खेत में लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार, अकोढीगोला थाना क्षेत्र के भीम करूप तथा बिशैनी कला गांव में 25 बीघा खेत में लगे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. साथ ही कई किसानों का खेत में रखा पुआल भी जल गये हैं. खेतों में अगलगी की सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने में लग गई. वहीं किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका.
"हर साल का यही हाल है लापरवाही की हद होती है, विभाग वालों की लापरवाही का खामियाजा हम किसान क्यों भुगते. इस बार भी हमारा लाखों का नुकसान हुआ. गेंहू और पुआल आग में जलकर राख हो गया. 10 बीघा में लगा फसल जल कर स्वाहा हो गया. इस बार अगर मुआवजा नहीं मिला तो बिजली विभाग पर केसे करेंगे." -विनोद कुमार सिंह, पीड़ित किसान
बिजली कर्मियों की लापरवाही से लगी आग: ग्रामीणों का कहना है कि उसके खेत से गुजर कर बिजली की तार जाती है और बिजली कर्मियों के लापरवाही से बार-बार बिजली के खंभे से चिंगारी निकलते रहती है. आरोप है कि इस चिंगारी से आग फैली तथा किसानों का लहलहाता हुआ गेहूं का फसल जलकर राख हो गई. ऐसे में अब किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है. किसानों ने बताया कि काटने के लिए तैयार गेंहू की फसल पूरी तरह से सूखी थी ऐसे में आग ने उन्हें तबाह बर्बाद कर दिया.
ये भी पढ़ें
Rohtas News: रोहतास में 80 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, किसान परेशान
रोहतास के सूर्यपुरा में आग लगने से 50 बीघे की गेहूं की फसल राख
रोहतास: आगलगी की दो घटनाओं में 40 बीघे की फसल राख, 5 मकान जले, मवेशी भी झुलसे