ETV Bharat / state

बारिश में ये चीजें आपको रखेंगी तदुरुस्त, नहीं पड़ेंगे बीमार, मौसम बनेगा आपका यार - rainy season Food - RAINY SEASON FOOD

Rainy season Food छत्तीसगढ़ में मॉनसून का दौर शुरु हो चुका है.पूरा प्रदेश बारिश के फुहारों से सराबोर है.ऐसे में हमें खान पान पर ध्यान देने की जरुरत है.आज हम आपको बताएंगे बारिश में किन चीजों का सेवन करने से आपका सेहत अच्छा रहेगा.food during rainy season

food during rainy season
बारिश में ये चीजें आपको रखेंगी तदुरुस्त (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 23, 2024, 7:42 PM IST

सरगुजा : बारिश के दो महीने सावन और भादो में खान पान का काफी ध्यान रखा जाता है. क्योंकि इस दौरान खाने पीने की चीजों में काफी बैक्टिरिया पनपते हैं.ऐसे में यदि जानकारी के अभाव में ऐसा कुछ खा लिया जाए जो मौसम के अनुकूल ना हो तो समझ लिजिए आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं. जो बारिश के मौसम में खाने से सेहत को फायदा होता है.



बारिश के दौरान क्या खाएं : डायटीशियन सुमन सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. बारिश के मौसम में ड्राई फ्रूट्स, मखाना, अखरोट, बादाम, काजू ,किशमिश का सेवन लाभप्रद रहता है. सावन के महीने में ऐसे बहुत सारी चीजें हैं, जिन्हें खाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं. सावन का महीना थोड़ा मिला जुला महीना होता है.इस दौरान सर्दी और गर्मी दोनों का ही अहसास होता है. इस समय आपको मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने आहार का चयन करना चाहिए. आहार में ऐसी चीज शामिल करना चाहिए जो बहुत ज्यादा ठंडी या फिर खाने से बहुत ज्यादा ऊष्मा ना पैदा करती हो.



हरी सब्जियों की जगह सूखी सब्जियों का करें इस्तेमाल : बारिश के मौसम में सब्जियों में सोयाबीन, चना, राजमा भी आहार में शामिल कर सकते हैं. अनाज, मिलेट्स, दलिया,ओट्स और दालों का भी सेवन भी स्वास्थ्य के लिए अच्छा है.इसके साथ हरी सब्जियों में भिंडी, परवल, कुंदरू, लौकी, करेला का सेवन किया जा सकता है.

बारिश में ये चीजें आपको रखेंगी तदुरुस्त (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' बारिश के मौसम में बाहरी और ज्यादा तला भुना खाने का मन करता है.लेकिन बाहर की चीजों को खाने से बचें.बैक्टिरिया के कारण आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.ऐसी चीजें हमें बिल्कुल नहीं खानी चाहिए जो शरीर का तापमान कम करे.'' सुमन सिंह,डायटीशियन

सावन में कौन सा फल खाएं : फलों में सेव ,संतरा, मौसंबी, केला जैसे फलों का सेवन किया जा सकता है. नींबू , खीरा, टमाटर ,अदरक का इस्तेमाल भी फायदेमंद हो सकता है. अपने भोजन को सुपाच्य बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा भोजन को तरल रूप में लें.

बारिश में टापू बना छत्तीसगढ़ का ये गांव, लोग जानलेवा कदम उठाने को मजबूर, कब जागेगा सिस्टम
कवर्धा : धान की खेती में आई परेशानी ने उड़ाई किसानों की नींद, कृषि अधिकारी से लगाई फरियाद
बेमेतरा: 11 हजार से अधिक किसानों ने कराया धान का फसल बीमा


सरगुजा : बारिश के दो महीने सावन और भादो में खान पान का काफी ध्यान रखा जाता है. क्योंकि इस दौरान खाने पीने की चीजों में काफी बैक्टिरिया पनपते हैं.ऐसे में यदि जानकारी के अभाव में ऐसा कुछ खा लिया जाए जो मौसम के अनुकूल ना हो तो समझ लिजिए आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं. जो बारिश के मौसम में खाने से सेहत को फायदा होता है.



बारिश के दौरान क्या खाएं : डायटीशियन सुमन सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. बारिश के मौसम में ड्राई फ्रूट्स, मखाना, अखरोट, बादाम, काजू ,किशमिश का सेवन लाभप्रद रहता है. सावन के महीने में ऐसे बहुत सारी चीजें हैं, जिन्हें खाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं. सावन का महीना थोड़ा मिला जुला महीना होता है.इस दौरान सर्दी और गर्मी दोनों का ही अहसास होता है. इस समय आपको मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने आहार का चयन करना चाहिए. आहार में ऐसी चीज शामिल करना चाहिए जो बहुत ज्यादा ठंडी या फिर खाने से बहुत ज्यादा ऊष्मा ना पैदा करती हो.



हरी सब्जियों की जगह सूखी सब्जियों का करें इस्तेमाल : बारिश के मौसम में सब्जियों में सोयाबीन, चना, राजमा भी आहार में शामिल कर सकते हैं. अनाज, मिलेट्स, दलिया,ओट्स और दालों का भी सेवन भी स्वास्थ्य के लिए अच्छा है.इसके साथ हरी सब्जियों में भिंडी, परवल, कुंदरू, लौकी, करेला का सेवन किया जा सकता है.

बारिश में ये चीजें आपको रखेंगी तदुरुस्त (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' बारिश के मौसम में बाहरी और ज्यादा तला भुना खाने का मन करता है.लेकिन बाहर की चीजों को खाने से बचें.बैक्टिरिया के कारण आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.ऐसी चीजें हमें बिल्कुल नहीं खानी चाहिए जो शरीर का तापमान कम करे.'' सुमन सिंह,डायटीशियन

सावन में कौन सा फल खाएं : फलों में सेव ,संतरा, मौसंबी, केला जैसे फलों का सेवन किया जा सकता है. नींबू , खीरा, टमाटर ,अदरक का इस्तेमाल भी फायदेमंद हो सकता है. अपने भोजन को सुपाच्य बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा भोजन को तरल रूप में लें.

बारिश में टापू बना छत्तीसगढ़ का ये गांव, लोग जानलेवा कदम उठाने को मजबूर, कब जागेगा सिस्टम
कवर्धा : धान की खेती में आई परेशानी ने उड़ाई किसानों की नींद, कृषि अधिकारी से लगाई फरियाद
बेमेतरा: 11 हजार से अधिक किसानों ने कराया धान का फसल बीमा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.