पानीपत: लोकसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. इसे लेकर एक तरफ राजनीतिक पार्टियों ने धरातल पर तैयारी तेज कर दी है, तो दूसरी तरफ जनता ने भी अपने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है कि किस मुद्दे पर किस पार्टी को वोट करना है. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने उन युवाओं से बातचीत की जो पहली बार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. ईटीवी से बातचीत के दौरान युवाओं ने बताया कि वो किस तरह की सरकार चाहते हैं.
क्या चाहते हैं पहली बार मतदान करने वाले युवा? ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान युवाओं ने बताया कि वो पहली बार मतदान करने जा रहे है. इसको लेकर वो काफी उत्साहित हैं. युवाओं ने बताया कि वो किन मुद्दों पर सरकार चुनेंगे और वो सरकार से क्या चाहते हैं. पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे युवा सूरज पंडित ने बताया कि वो अपने मत का प्रयोग उस पार्टी के लिए करेंगे, जो युवाओं की शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के साथ देश हित के कार्य करेगी.
सूरज ने बताया कि "वो अपनी वोट का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा और डेवलपमेंट को देखकर ही करेंगे. वहीं साकेत ओझा नाम के युवा ने बताया कि वो अपने मत का पहली बार प्रयोग करेंगे." साकेत ने बताया "युवा ही देश का भविष्य होता है और वो आने वाले लोकसभा चुनाव में उसी को मत देंगे, जो युवाओं के लिए अच्छी सोच रखते हैं." पहली बार मत का प्रयोग करने जा रहे युवा अमित ने बताया कि वो शिक्षा और रोजगार बढ़ावा देने वाली सरकार को ही अपना मत देंगे. मौजूदा सरकार ने इन सभी चीजों की ओर भरपूर ध्यान दिया है, तो वो अपना मत मौजूदा सरकार को ही देंगे.