ETV Bharat / state

नशे का सेवन और मोटापा बन रहा लिवर डैमेज का कारण, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होता है काला पीलिया का इलाज - BLACK JAUNDICE SYMPTOMS

Black Jaundice Symptoms: काला पीलिया से पीड़ित मरीजों को समय पर उपचार करवाना चाहिए, वरना यह बीमारी जानलेवा भी हो सकती है. यह बीमारी काफी गंभीर है इसलिए इसे ब्लैक जॉन्डिस का नाम दिया गया है. स्थिति गंभीर होने पर यह बीमारी लीवर को डैमेज कर देती है जिससे पीड़ित की मौत हो सकती है. रोहतक पीजीआई के डॉक्टर से जानते हैं क्या है बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय.

Black Jaundice Symptoms
Black Jaundice Symptoms
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 20, 2024, 8:20 PM IST

रोहतक: काला पीलिया लिवर में होने वाला खतरनाक वायरल इंफेक्शन है. यह हेपेटाइटिस बी और सी के वायरस के कारण होता है. हेपेटाइटिस बी और सी के वायरस के इंफेक्शन के कारण शरीर में बिलीरुबिन का लेवल बढ़ जाता है. इस स्थिति को ब्लैक जॉन्डिस कहते हैं. यदि समय पर इस बीमारी का उपचार न हो तो इंफेक्शन बढ़ने की वजह से जान तक जा सकती है. काला पीलिया पर पंडित भगवत दयाल PGIMS के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में सीनियर प्रोफेसर हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ. प्रवीण मल्होत्रा ने अधिक जानकारी देते हुए इसके लक्षण और बचाव के बारे में बताया है.

कैसे फैलता है काला पीलिया ?: डॉ. प्रवीण मल्होत्रा बताते हैं कि जब आदमी का लिवर डैमेज हो जाता है, तो उसे काला पीलिया होता है. दरअसल, समय पर इलाज नहीं करवाने के कारण लिवर में कार्बन जमा होने लगता है और व्यक्ति क्रॉनिक हेपेटाइटिस बी का शिकार हो जाता है. इससे लीवर के डैमेज होने और कैंसर तथा किडनी खराब होने जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इस बीमारी के कारण पीड़ित का रंग काला पड़ने लगता है. इसलिए इस बीमारी को ब्लैक जॉन्डिस भी कहा जाता है.

ब्लैक जॉन्डिस के लक्षण:

  • बुखार रहना
  • हमेशा थकान का एहसास होना
  • यूरिन का रंग पीला होना
  • नाखूनों का रंग पीला होना
  • आंखों का पीलापन
  • स्किन में इचिंग, भूख नहीं लगना
  • जोड़ों में दर्द रहना, उल्टी और डायरिया की शिकायत
  • पांव पर सूजन, पेट में पानी होना और शौच के साथ खून आना

क्या है बचाव के उपाय?: डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि लोगों को अपने शरीर पर टैटू आदि बनवाने का भी परहेज करना चाहिए. यदि आप बाहर हेयर कटिंग कराते हैं तो आप अपने साथ साफ ब्लैड लेकर जाएं और वही प्रयोग करें. जिस घर में जिस व्यक्ति को काला पीलिया है, उसका टूथब्रश ,तोलिया ,नेल कटर, चाकू यह सब अलग रखना चाहिए. ताकि वह किसी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में ना आए. डॉ. प्रवीण मल्होत्रा का कहना है कि अब काला पीलिया लाइलाज नहीं है और लगभग सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में इसके मुफ्त टेस्ट और दवाई दी जाती है. इसलिए अपने जीवन की रक्षा के लिए अपने शरीर की जांच करवाएं और यदि हेपेटाइटिस बी और सी मिलता है, तो इसका तुरंत इलाज संभव है.

रोहतक पीजीआई में इस योजना के तहत होता है इलाज: इस बीमारी के मरीजों को अपने लिवर के स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए. नशा, मोटापा, चीनी, मिठाई और चिकनाई वाली चीजों को कम खाना चाहिए. डॉक्टर प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि पीजीआई में गैस्ट्रोलॉजी विभाग को 2013 में नोडल केंद्र बनाया गया था. सरकार की मदद से यह मुहिम अच्छी चलाई गई. जिसका नाम जीवन रेखा रखा गया. उसके बाद इस मिशन को नेशनल वायर हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत अपनाया गया है. देश के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इसका मुफ्त इलाज हो रहा है. पीजीआई रोहतक में इसके इलाज के लिए मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर बनाया गया है और यहां पर उत्तर भारत के कई राज्य से मरीज आते हैं.

जांच करने पर होती है बीमारी की पहचान: इस बीमारी के लक्षण केवल 25 फीसदी मरीजों में ही नजर आते हैं. जबकि 75 मरीजों को जब सर्जरी करवानी हो या फिर गर्भवती महिलाओं को जांच करवानी होती है तभी ये बीमारी पकड़ में आती है. मुख्य रूप से काला पीलिया खून के संक्रमण से फैलता है. इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें:काला पीलिया की दवाई से होगा कोरोना का इलाज! रोहतक PGI में ट्रायल शुरू

ये भी पढ़ें:रोहतक PGI का दावा: हेपेटाइटिस की दवा मार सकती है कोरोना, ट्रायल की मांगी अनुमति

रोहतक: काला पीलिया लिवर में होने वाला खतरनाक वायरल इंफेक्शन है. यह हेपेटाइटिस बी और सी के वायरस के कारण होता है. हेपेटाइटिस बी और सी के वायरस के इंफेक्शन के कारण शरीर में बिलीरुबिन का लेवल बढ़ जाता है. इस स्थिति को ब्लैक जॉन्डिस कहते हैं. यदि समय पर इस बीमारी का उपचार न हो तो इंफेक्शन बढ़ने की वजह से जान तक जा सकती है. काला पीलिया पर पंडित भगवत दयाल PGIMS के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में सीनियर प्रोफेसर हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ. प्रवीण मल्होत्रा ने अधिक जानकारी देते हुए इसके लक्षण और बचाव के बारे में बताया है.

कैसे फैलता है काला पीलिया ?: डॉ. प्रवीण मल्होत्रा बताते हैं कि जब आदमी का लिवर डैमेज हो जाता है, तो उसे काला पीलिया होता है. दरअसल, समय पर इलाज नहीं करवाने के कारण लिवर में कार्बन जमा होने लगता है और व्यक्ति क्रॉनिक हेपेटाइटिस बी का शिकार हो जाता है. इससे लीवर के डैमेज होने और कैंसर तथा किडनी खराब होने जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इस बीमारी के कारण पीड़ित का रंग काला पड़ने लगता है. इसलिए इस बीमारी को ब्लैक जॉन्डिस भी कहा जाता है.

ब्लैक जॉन्डिस के लक्षण:

  • बुखार रहना
  • हमेशा थकान का एहसास होना
  • यूरिन का रंग पीला होना
  • नाखूनों का रंग पीला होना
  • आंखों का पीलापन
  • स्किन में इचिंग, भूख नहीं लगना
  • जोड़ों में दर्द रहना, उल्टी और डायरिया की शिकायत
  • पांव पर सूजन, पेट में पानी होना और शौच के साथ खून आना

क्या है बचाव के उपाय?: डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि लोगों को अपने शरीर पर टैटू आदि बनवाने का भी परहेज करना चाहिए. यदि आप बाहर हेयर कटिंग कराते हैं तो आप अपने साथ साफ ब्लैड लेकर जाएं और वही प्रयोग करें. जिस घर में जिस व्यक्ति को काला पीलिया है, उसका टूथब्रश ,तोलिया ,नेल कटर, चाकू यह सब अलग रखना चाहिए. ताकि वह किसी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में ना आए. डॉ. प्रवीण मल्होत्रा का कहना है कि अब काला पीलिया लाइलाज नहीं है और लगभग सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में इसके मुफ्त टेस्ट और दवाई दी जाती है. इसलिए अपने जीवन की रक्षा के लिए अपने शरीर की जांच करवाएं और यदि हेपेटाइटिस बी और सी मिलता है, तो इसका तुरंत इलाज संभव है.

रोहतक पीजीआई में इस योजना के तहत होता है इलाज: इस बीमारी के मरीजों को अपने लिवर के स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए. नशा, मोटापा, चीनी, मिठाई और चिकनाई वाली चीजों को कम खाना चाहिए. डॉक्टर प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि पीजीआई में गैस्ट्रोलॉजी विभाग को 2013 में नोडल केंद्र बनाया गया था. सरकार की मदद से यह मुहिम अच्छी चलाई गई. जिसका नाम जीवन रेखा रखा गया. उसके बाद इस मिशन को नेशनल वायर हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत अपनाया गया है. देश के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इसका मुफ्त इलाज हो रहा है. पीजीआई रोहतक में इसके इलाज के लिए मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर बनाया गया है और यहां पर उत्तर भारत के कई राज्य से मरीज आते हैं.

जांच करने पर होती है बीमारी की पहचान: इस बीमारी के लक्षण केवल 25 फीसदी मरीजों में ही नजर आते हैं. जबकि 75 मरीजों को जब सर्जरी करवानी हो या फिर गर्भवती महिलाओं को जांच करवानी होती है तभी ये बीमारी पकड़ में आती है. मुख्य रूप से काला पीलिया खून के संक्रमण से फैलता है. इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें:काला पीलिया की दवाई से होगा कोरोना का इलाज! रोहतक PGI में ट्रायल शुरू

ये भी पढ़ें:रोहतक PGI का दावा: हेपेटाइटिस की दवा मार सकती है कोरोना, ट्रायल की मांगी अनुमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.