ETV Bharat / state

छपरा के मशरक में तमिलनाडु की बुलेट रानी का भव्य स्वागत, दिल्ली में 18 अप्रैल को होगा यात्रा का समापन - Bullet Woman Rajlaxmi Manda - BULLET WOMAN RAJLAXMI MANDA

Tamil Nadu Bullet Rani In Chapra: तमिलनाडु की बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंदा गुरुवार को बिहार के छपरा जिले में पहुंची. इस दौरान भाजपा नेताओं ने राजलक्ष्मी मंदा का भव्य स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 12:07 PM IST

छपरा में बुलेट रानी का स्वागत

छपरा: मोदी को जिताने की अपील करती तमिलनाडु के मदुरै की रहने वाली बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंदा गुरूवार को सारण के मशरक पहुंची, जहां महाराणा प्रताप चौंक पर बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नंदन बाबा के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर उनके स्वागत में वरिष्ठ बीजेपी नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, दुर्गेश कुमार गुप्ता समेत स्थानीय लोग भी शामिल रहे. राजलक्ष्मी बुलेट से देश भ्रमण पर निकली हैं, वह 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर दिल्ली पहुंचेगी, जहां 18 अप्रैल को यात्रा का समापन होंगा.

लोगों से की बीजेपी को वोट करने की अपील: बुलेट रानी का अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. राजलक्ष्मी मंदा ने बताया कि वह तमिलनाडु से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़,ओडिशा, झारखंड होते हुए बिहार पहुंची हैं. यहां से उतर प्रदेश और हरियाणा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. यात्रा के दौरान लोगों को देश में फिर से प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी को जितानें की अपील कर रहीं हैं।

"तमिलनाडु से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड होते हुए बिहार पहुंची हूं. यहां आगे दिल्ली जाके रवाना हो रही हूं. 18 अप्रैल को दिल्ली में यात्रा पूरी होगी. प्रतिदिन 300 किलोमीटर की यात्रा बुलेट से करती हूं और अभी तक 1500 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हूं."-राजलक्ष्मी मंदा, बुलेट रानी

छपरा से रवाना हुई बुलेट रानी
छपरा से रवाना हुई बुलेट रानी

बनाया है ट्रक खींचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड: उनकी यात्रा का उद्देश्य देश में फिर से बीजेपी की सरकार बना राष्ट्र को मजबूत करना है. वह लोगों को जागरूक करने के लिए यात्रा पर निकली हैं. वह कहतीं हैं कि महिलाएं सोचती है कि साड़ी पहनकर बुलेट नहीं चलाया जा सकता है, जो की बिल्कुल गलत है. बता दें कि राजलक्ष्मी मंदा कमर में बेल्ट बांधकर ट्रक खींचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं, वहीं वो खुद ट्रक चलाकर आधा दर्जन से अधिक ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः

'वोट फॉर मोदी' के संदेश के साथ 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर 'बुलेट रानी', 18 अप्रैल को दिल्ली में होगा समापन - BULLET WOMAN RAJLAXMI MANDA

छपरा में बुलेट रानी का स्वागत

छपरा: मोदी को जिताने की अपील करती तमिलनाडु के मदुरै की रहने वाली बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंदा गुरूवार को सारण के मशरक पहुंची, जहां महाराणा प्रताप चौंक पर बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नंदन बाबा के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर उनके स्वागत में वरिष्ठ बीजेपी नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, दुर्गेश कुमार गुप्ता समेत स्थानीय लोग भी शामिल रहे. राजलक्ष्मी बुलेट से देश भ्रमण पर निकली हैं, वह 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर दिल्ली पहुंचेगी, जहां 18 अप्रैल को यात्रा का समापन होंगा.

लोगों से की बीजेपी को वोट करने की अपील: बुलेट रानी का अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. राजलक्ष्मी मंदा ने बताया कि वह तमिलनाडु से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़,ओडिशा, झारखंड होते हुए बिहार पहुंची हैं. यहां से उतर प्रदेश और हरियाणा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. यात्रा के दौरान लोगों को देश में फिर से प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी को जितानें की अपील कर रहीं हैं।

"तमिलनाडु से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड होते हुए बिहार पहुंची हूं. यहां आगे दिल्ली जाके रवाना हो रही हूं. 18 अप्रैल को दिल्ली में यात्रा पूरी होगी. प्रतिदिन 300 किलोमीटर की यात्रा बुलेट से करती हूं और अभी तक 1500 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हूं."-राजलक्ष्मी मंदा, बुलेट रानी

छपरा से रवाना हुई बुलेट रानी
छपरा से रवाना हुई बुलेट रानी

बनाया है ट्रक खींचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड: उनकी यात्रा का उद्देश्य देश में फिर से बीजेपी की सरकार बना राष्ट्र को मजबूत करना है. वह लोगों को जागरूक करने के लिए यात्रा पर निकली हैं. वह कहतीं हैं कि महिलाएं सोचती है कि साड़ी पहनकर बुलेट नहीं चलाया जा सकता है, जो की बिल्कुल गलत है. बता दें कि राजलक्ष्मी मंदा कमर में बेल्ट बांधकर ट्रक खींचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं, वहीं वो खुद ट्रक चलाकर आधा दर्जन से अधिक ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः

'वोट फॉर मोदी' के संदेश के साथ 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर 'बुलेट रानी', 18 अप्रैल को दिल्ली में होगा समापन - BULLET WOMAN RAJLAXMI MANDA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.