ETV Bharat / state

दिसंबर में दर्द-ए-सर्दी, माइनस में पहुंचा सीकर का फतेहपुर, माउंट आबू में भी जमीं बर्फ - RAJASTHAN WEATHER FORECAST

प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से 13 जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

प्रदेश में सर्दी का सितम
प्रदेश में सर्दी का सितम (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 1:29 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सर्दी की बढ़ते असर के बीच फतेहपुर शेखावाटी में बीती रात तापमान माइनस में चला गया. यहां पारा न्यूनतम - 0.1 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. इस दौरान तेज सर्दी के कारण पेड़ पौधों पर अलसुबह बर्फ जमीं देखी गई. सर्दी के बचने के लिए लोग अलाव तापने लगे. कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार न्यूनतम तापमान ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.पिछले 11 जनवरी को सीजन में पहली बार पारा माइनस में गया था, उस समय तापमान -1.7 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके पहले 2022 में 26 दिसंबर को माइनस 1.5 डिग्री पारा था. वहीं, 2021 में 11 दिसंबर को रात का पारा माइनस 1.4 डिग्री था. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 13 और 14 दिसंबर को शीतलहर का असर रहने के साथ कोहरा भी छा सकता है. 15 दिसंबर से हवा की दिशा में बदलाव के साथ शीतलहर का असर कम होगा. मौसम विभाग ने शुक्रवार 13 दिसंबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, करौली, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर, उदयपुर और जैसलमेर में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

हिल स्टेशन माउंट आबू भी जमा : मौसम विभाग के मुताबिक हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान बीती रात 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि इस दौरान शहर के कुम्हारवाड़ा, चाचा म्यूजियम, पोलो ग्राउंड और मुख्य बाजार क्षेत्र में लोगों ने निजी तापमापी से पारे को -4 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया है. माउंट आबू में ज्यादातर जगहों पर पार्किंग में खड़ी कारों की विंडशील्ड पर बर्फ की परत जमी हुई देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी है और सुबह शाम के दौरान गलन भी महसूस होने लगी है. बीती रात राजस्थान के 10 शहरों में 5 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 4-5 दिन कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं है.

पढ़ें: माउंट आबू में ठंड का डबल अटैक: माइनस में पारा, जमीं बर्फ की परत

प्रमुख शहरों में यह रहा तापमान : इस बार ठंड का ज्यादा असर शेखावाटी इलाके में ही देखने को मिल रहा है. जहां फतेहपुर टेम्परेचर माइनस में पहुंच गया है, वहीं बीती रात चूरू में 3.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4 डिग्री और सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा करौली में 3.6, संगरिया में 4.3, अंता (बारां) और चित्तौड़गढ़ 4.7, सिरोही 5 , जालोर में 5.3 , अलवर 5.8 , वनस्थली 6.1 , भीलवाड़ा 6 , गंगानगर और अजमेर 6.4 , कोटा 6.5 , बीकानेर 6.6, धौलपुर 7.3 , आबू रोड 7.6 , डबोक 8.1 , जैसलमेर 8.8 , फलौदी और जयपुर 9.2 , जोधपुर 10.3 और डूंगरपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. प्रदेश में गुरुवार को दिन में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जयपुर. राजस्थान में सर्दी की बढ़ते असर के बीच फतेहपुर शेखावाटी में बीती रात तापमान माइनस में चला गया. यहां पारा न्यूनतम - 0.1 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. इस दौरान तेज सर्दी के कारण पेड़ पौधों पर अलसुबह बर्फ जमीं देखी गई. सर्दी के बचने के लिए लोग अलाव तापने लगे. कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार न्यूनतम तापमान ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.पिछले 11 जनवरी को सीजन में पहली बार पारा माइनस में गया था, उस समय तापमान -1.7 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके पहले 2022 में 26 दिसंबर को माइनस 1.5 डिग्री पारा था. वहीं, 2021 में 11 दिसंबर को रात का पारा माइनस 1.4 डिग्री था. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 13 और 14 दिसंबर को शीतलहर का असर रहने के साथ कोहरा भी छा सकता है. 15 दिसंबर से हवा की दिशा में बदलाव के साथ शीतलहर का असर कम होगा. मौसम विभाग ने शुक्रवार 13 दिसंबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, करौली, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर, उदयपुर और जैसलमेर में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

हिल स्टेशन माउंट आबू भी जमा : मौसम विभाग के मुताबिक हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान बीती रात 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि इस दौरान शहर के कुम्हारवाड़ा, चाचा म्यूजियम, पोलो ग्राउंड और मुख्य बाजार क्षेत्र में लोगों ने निजी तापमापी से पारे को -4 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया है. माउंट आबू में ज्यादातर जगहों पर पार्किंग में खड़ी कारों की विंडशील्ड पर बर्फ की परत जमी हुई देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी है और सुबह शाम के दौरान गलन भी महसूस होने लगी है. बीती रात राजस्थान के 10 शहरों में 5 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 4-5 दिन कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं है.

पढ़ें: माउंट आबू में ठंड का डबल अटैक: माइनस में पारा, जमीं बर्फ की परत

प्रमुख शहरों में यह रहा तापमान : इस बार ठंड का ज्यादा असर शेखावाटी इलाके में ही देखने को मिल रहा है. जहां फतेहपुर टेम्परेचर माइनस में पहुंच गया है, वहीं बीती रात चूरू में 3.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4 डिग्री और सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा करौली में 3.6, संगरिया में 4.3, अंता (बारां) और चित्तौड़गढ़ 4.7, सिरोही 5 , जालोर में 5.3 , अलवर 5.8 , वनस्थली 6.1 , भीलवाड़ा 6 , गंगानगर और अजमेर 6.4 , कोटा 6.5 , बीकानेर 6.6, धौलपुर 7.3 , आबू रोड 7.6 , डबोक 8.1 , जैसलमेर 8.8 , फलौदी और जयपुर 9.2 , जोधपुर 10.3 और डूंगरपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. प्रदेश में गुरुवार को दिन में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.