अलवर: बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां कई जगहों पर यातायात मार्ग भी ठप हो गया, तो वहीं हल्की फुहार से जिले का मौसम खुशनुमा होने लगा. इसी के चलते जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र सरिस्का टाइगर रिजर्व की बफर रेंज में पर्यटक सफारी के आनंद के लिए अच्छी संख्या में पहुंचने लगे हैं. शहर के पास होने से बाहरी पर्यटक ही नहीं, शहर के बाशिंदे भी बफर रेंज में आने बाला किला व सेल्फी पॉइंट तक जाने लगे है.
टाइगर रिजर्व के रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने बताया कि सरिस्का टाइगर रिजर्व का मुख्य रूट बंद होने के चलते बफर रेंज में पर्यटकों का रुझान बढ़ने लगा है. मानसून के मौसम के चलते बफर रेंज के जंगलों में हरियाली भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. जिसके चलते यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने बताया कि सरिस्का टाइगर रिजर्व की बफर रेंज में दो रूट है, जिनमें दोनों पर ही पर्यटकों की काफी अच्छी भीड़ है. बफर रेंज में 19 जिप्सी रजिस्टर्ड है, जिनके माध्यम से पर्यटक सफारी के लिए पहुंचते हैं.
पढ़ें:माउंट आबू में मौसम हुआ सुहावना, पर्यटकों की बल्ले-बल्ले
हल्की फुहारों के बीच पर्यटक कर रहे सफारी: प्रदेश के कई जिलों में जहां आसमान से आफत बरस रही है.वहीं अलवर शहर में हल्की फुहार के बीच पर्यटक सरिस्का टाइगर रिजर्व सफारी का आनंद ले रहे हैं. खुशनुमा मौसम के बीच बाघों की साईटिंग पर्यटकों की सफारी में चार चांद लगाने का काम कर रही है. शेखावत ने बताया कि दोनों ही रूटों पर पर्यटकों को बाघों की साइटिंग हो रही है. उन्होंने बताया कि बफर रेंज में टाइगर का मूवमेंट बारा लिवारी, बाला किला व सिलीसेढ तक रहता है.
बफर रेंज में 7 टाइगर लुभा रहे पर्यटकों को: शेखावत ने बताया कि बफर रेंज में वर्तमान में सात बाघों का विचरण है. इसमें दो बाघ, दो बाघिन व 3 शावक है, जो यहां आने वाले पर्यटकों को लुभा रहे हैं. लगातार बाघों की साइटिंग होने से बफर रेंज में अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. सरिस्का टाइगर रिजर्व मे वर्तमान में 43 टाइगर है.इसमे 11 बाघ, 14 बाघिन व 18 शावक है. टाइगर रिजर्व में बीते 6 माह में बाघों का कुनबा बढ़ा है, जिसमें 13 नए शावकों ने जन्म लिया. इसके चलते आने वाले पर्यटक सीजन में बाघों की अच्छी साइटिंग भी पर्यटकों को देखने मिलेगी.
यह भी पढ़ें: सरिस्का में पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार से मांगा जवाब
बाला किला से दिखता है अलग दृश्य: बफर रेंज में सफारी के लिए आए यश ने बताया कि हल्की बरसात के बीच सफारी करने का मजा आया. बालाकिला के सेल्फी पॉइंट से अलवर का बहुत सुंदर नजारा देखने को मिला. यहां आकर ऐतिहासिक बाला किला भी घूमने का मौका मिला. आने वाले समय में परिवार के साथ फिर से सरिस्का घूमने का प्लान जरूर बनाएंगे.
बारिश में बंद रहता है सरिस्का का मुख्य रूट: मानसून सीजन में सरिस्का का ट्रैक खराब होने की वजह यहां पर पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाता. मानसून सीजन में सिर्फ पांडुपोल रूट पर्यटकों के लिए खुला रहता है. कारण है कि यहां प्राचीन मंदिर होने से कई लोग भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.