ETV Bharat / state

यूपी के बार्डर पर मानसून: सेटेलाइट मैप में देखिए आपके जिले से कितनी दूर बादलों की बारात, कितने घंटों में मिलेगी राहत? - weather forecast - WEATHER FORECAST

यूपी में गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की शुरुआत कुछ ही घंटों में हो जाएगी. चलिए जानते और समझते हैं कि आखिर यूपी में मानसून आने में कितना वक्त लगेगा.

weather-forecast-17-june-heatwave-alert-monsoon-up-uttar pradesh aaj kal ka mausm update
WEATHER FORECAST (photo credit: weather. com)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 9:27 AM IST

लखनऊः गर्मी और लू से जूझ रहे यूपी के लोगों को राहत भरी खबर मिलने में बस कुछ वक्त और शेष रह गया है. यूपी के बार्डर पर बादलों की बारात ने डेरा जमा लिया है. 18 से 20 जून के बीच यूपी में किसी भी पल बारिश की शुरूआत हो सकती है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यूपी में 18 जून से छिटपुट और 20 जून से मानसूनी बारिश की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद गर्मी और लू विदा हो जाएंगे.

When will monsoon rains start in Uttar Pradesh from 17 June to 20 June when will heatwave end, today and tomorrow's weather, Hindi detailed story with satellite map.
देखिए, कैसे वाराणसी, जौनपुर, मऊ के अलावा झांसी के आसपास तो बादल नजर आ रहे हैं लेकिन यूपी का और हिस्सा सूखा नजर आ रहा है. स्पष्ट है कि बादल अभी भी इन्हीं जिलों पर जमे हैं. (photo credit: weather. com)

कल यानी रविवार को भी यूपी के ज्यादातर जिले लू की चपेट में रहे. बीते 24 घंटों में प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से लगभग 9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. बाराबंकी जिले में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, वाराणसी में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी के साथ फतेहपुर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा अमेठी में 46, बस्ती में 45, झांसी में 47, उरई में 46, हमीरपुर में 46, आगरा में 46.5, बुलंदशहर में 45, कानपुर देहात में 47, कानपुर नगर में 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

When will monsoon rains start in Uttar Pradesh from 17 June to 20 June when will heatwave end, today and tomorrow's weather, Hindi detailed story with satellite map.
16 जून को यूपी में गर्मी का मैप. (photo credit: mausam.imd. gov)

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि 18 या फिर 19 जून से यूपी में छिटपुट बारिश की शुरुआत हो जाएगी. आगामी 3-4 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से मानसून के आगे बढ़ने से यूपी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हुई हैं. उनकी मानें तो लू को लेकर 19 जून से राहत मिलने की शुरुआत हो जाएगी. जैसे-जैसे मानसून आगे बढ़ेगा लोगों को गर्मी से राहत मिलती जाएगी.

ये भी पढ़ेंः नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास मिलेंगे 6000 सस्ते प्लॉट, YEIDA लाने जा रहा स्कीम

ये भी पढ़ेंः बारिश बस 24 घंटे दूर: सेटेलाइट मैप में देखिए कहां तक पहुंचे बादल, आपके जिले में कब से शुरू होगी झमाझम

लखनऊः गर्मी और लू से जूझ रहे यूपी के लोगों को राहत भरी खबर मिलने में बस कुछ वक्त और शेष रह गया है. यूपी के बार्डर पर बादलों की बारात ने डेरा जमा लिया है. 18 से 20 जून के बीच यूपी में किसी भी पल बारिश की शुरूआत हो सकती है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यूपी में 18 जून से छिटपुट और 20 जून से मानसूनी बारिश की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद गर्मी और लू विदा हो जाएंगे.

When will monsoon rains start in Uttar Pradesh from 17 June to 20 June when will heatwave end, today and tomorrow's weather, Hindi detailed story with satellite map.
देखिए, कैसे वाराणसी, जौनपुर, मऊ के अलावा झांसी के आसपास तो बादल नजर आ रहे हैं लेकिन यूपी का और हिस्सा सूखा नजर आ रहा है. स्पष्ट है कि बादल अभी भी इन्हीं जिलों पर जमे हैं. (photo credit: weather. com)

कल यानी रविवार को भी यूपी के ज्यादातर जिले लू की चपेट में रहे. बीते 24 घंटों में प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से लगभग 9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. बाराबंकी जिले में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, वाराणसी में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी के साथ फतेहपुर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा अमेठी में 46, बस्ती में 45, झांसी में 47, उरई में 46, हमीरपुर में 46, आगरा में 46.5, बुलंदशहर में 45, कानपुर देहात में 47, कानपुर नगर में 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

When will monsoon rains start in Uttar Pradesh from 17 June to 20 June when will heatwave end, today and tomorrow's weather, Hindi detailed story with satellite map.
16 जून को यूपी में गर्मी का मैप. (photo credit: mausam.imd. gov)

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि 18 या फिर 19 जून से यूपी में छिटपुट बारिश की शुरुआत हो जाएगी. आगामी 3-4 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से मानसून के आगे बढ़ने से यूपी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हुई हैं. उनकी मानें तो लू को लेकर 19 जून से राहत मिलने की शुरुआत हो जाएगी. जैसे-जैसे मानसून आगे बढ़ेगा लोगों को गर्मी से राहत मिलती जाएगी.

ये भी पढ़ेंः नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास मिलेंगे 6000 सस्ते प्लॉट, YEIDA लाने जा रहा स्कीम

ये भी पढ़ेंः बारिश बस 24 घंटे दूर: सेटेलाइट मैप में देखिए कहां तक पहुंचे बादल, आपके जिले में कब से शुरू होगी झमाझम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.