ETV Bharat / state

बदरीनाथ-केदारनाथ में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद बढ़ी ठंड, हेली सेवा भी बाधित - Rain in Badri Kedar - RAIN IN BADRI KEDAR

Rain in Badri Kedar, Chardham Yatra 2024 कई दिनों बाद केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बारिश हुई है.धाम में बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है. बदरीनाथ धाम में दूर चोटियों पर बर्फ गिरी है, लेकिन धाम में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है.

Etv Bharat
बदरीनाथ-केदारनाथ में बदला मौसम का मिजाज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2024, 7:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में लंबे समय बाद गुरूवार दोपहर बाद मौसम अचानक खराब हुआ. जिसके बाद जमकर बारिश हुई. हालांकि, बारिश में भी भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये लाइन में लगे रहे. गुरूवार को लगभग एक सप्ताह बाद धाम में बारिश हुई है. बारिश में भी भक्तों का हौसला कम नहीं हो रहा है. आस्था पथ पर भक्त बारिश के बावजूद दर्शनों के लिये लंबी कतार में खड़े रहे.


पहाड़ों में अब धीरे-धीरे मौसम खराब होने लग गया है. केदारनाथ धाम में लंबे समय बाद बादल बरसे. धाम में बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है. कुछ समय तक धाम में कोहरा छा जाने से हेलीकाप्ट सेवाएं भी बाधित रही. बारिश होने के बावजूद भी धाम में दर्शनों की लंबी लाइन लगी रही. इस बार धाम में भक्तों को बारिश में नहीं भीगना पड़ रहा है. धाम में स्थित आस्था पथ पर बनाये गये रेन शेल्टर यात्रियों को बारिश में भीगने से बचा रहे हैं. बारिश होने पर यात्री इसी आस्था पथ कहा सहारा ले रहे हैं.

वहीं बृहस्पतिवार सुबह से बदरीनाथ धाम में मौसम बदला. कुछ देर धूप आयी. उसके बाद बादल छा गए. दिन साढ़े दस बजे से हल्की बारिश शुरू हो गयी. फिर दोपहर में बारिश थमी. आज तीन बजे अपराह्न से अब तक बारिश हल्की से तेज हो गयी. तीर्थयात्रियों ने छाते, रैनकोट पहन लिए. बदरीनाथ धाम में दूर चोटियों पर बर्फ गिरी है, लेकिन अभी बदरीनाथ में बर्फ नहीं गिर रही है.बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया बारिश के बीच दोनों धामों में तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है. बदरीनाथ मंदिर एवं केदारनाथ मंदिर में दर्शन सामान्य रूप से बराबर चल रहे हैं.

पढे़ं- चुनाव प्रचार थमते ही चारधाम में लग सकता है VVIP भक्तों का जमावड़ा, शासन ने जारी किया आदेश, 10 जून तक रोक बढ़ी - VVIP Darshan Ban In Chardham

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में लंबे समय बाद गुरूवार दोपहर बाद मौसम अचानक खराब हुआ. जिसके बाद जमकर बारिश हुई. हालांकि, बारिश में भी भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये लाइन में लगे रहे. गुरूवार को लगभग एक सप्ताह बाद धाम में बारिश हुई है. बारिश में भी भक्तों का हौसला कम नहीं हो रहा है. आस्था पथ पर भक्त बारिश के बावजूद दर्शनों के लिये लंबी कतार में खड़े रहे.


पहाड़ों में अब धीरे-धीरे मौसम खराब होने लग गया है. केदारनाथ धाम में लंबे समय बाद बादल बरसे. धाम में बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है. कुछ समय तक धाम में कोहरा छा जाने से हेलीकाप्ट सेवाएं भी बाधित रही. बारिश होने के बावजूद भी धाम में दर्शनों की लंबी लाइन लगी रही. इस बार धाम में भक्तों को बारिश में नहीं भीगना पड़ रहा है. धाम में स्थित आस्था पथ पर बनाये गये रेन शेल्टर यात्रियों को बारिश में भीगने से बचा रहे हैं. बारिश होने पर यात्री इसी आस्था पथ कहा सहारा ले रहे हैं.

वहीं बृहस्पतिवार सुबह से बदरीनाथ धाम में मौसम बदला. कुछ देर धूप आयी. उसके बाद बादल छा गए. दिन साढ़े दस बजे से हल्की बारिश शुरू हो गयी. फिर दोपहर में बारिश थमी. आज तीन बजे अपराह्न से अब तक बारिश हल्की से तेज हो गयी. तीर्थयात्रियों ने छाते, रैनकोट पहन लिए. बदरीनाथ धाम में दूर चोटियों पर बर्फ गिरी है, लेकिन अभी बदरीनाथ में बर्फ नहीं गिर रही है.बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया बारिश के बीच दोनों धामों में तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है. बदरीनाथ मंदिर एवं केदारनाथ मंदिर में दर्शन सामान्य रूप से बराबर चल रहे हैं.

पढे़ं- चुनाव प्रचार थमते ही चारधाम में लग सकता है VVIP भक्तों का जमावड़ा, शासन ने जारी किया आदेश, 10 जून तक रोक बढ़ी - VVIP Darshan Ban In Chardham

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.