ETV Bharat / state

मकराना के ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे रास्तों पर बनेगी डब्ल्यूबीएम सड़कें, प्रधान ने भेजे कलक्टर को प्रस्ताव - new roads in makarana

मकराना पंचायत समिति के उन्नीस गांवों में डब्ल्यूबीएम सड़कें बनेगी. इस संबंध में प्रधान सुमिता भींचर ने जिला कलक्टर को प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं. जिला कलक्टर के प्रस्तावों को स्वीकृति देते ही इन पर काम शुरू हो जाएगा.

NEW ROADS IN MAKARANA
ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे रास्तों पर बनेगी डब्ल्यूबीएम सड़कें (photo etv bharat makrana)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 4:33 PM IST

मकराना. पंचायत समिति मकराना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मनरेगा के तहत उन्नीस डब्ल्यूबीएम सड़कें बनेंगी. प्रधान ने इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर कलक्टर को भेजे हैं.

इस संबंध में विधानसभा क्षेत्र मकराना से गत चुनावों में भाजपा प्रत्याशी रही प्रधान सुमिता भींचर ने कलक्टर को स्वीकृति देने का आग्रह किया है. इस प्रस्ताव में जूसरी बरवाली रोड से गिरधारी जी घसवां की ढाणी तक 2.20 किमी डब्ल्यूबीएम सड़क, कालवा मामडोली रोड से सुखाराम जी डूडी की ढाणी तक दो किमी डब्ल्यूबीएम सड़क, कालवा कजाणा रोड से से भवरांराम भगत की ढाणी तक 1.5 किमी डब्ल्यूबीएम सड़क, मोड़ी चारणा रामसिया रोड से डुकिया की ढाणी मोडी चारणा 1.5 किमी डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण की अभिशंषा की है.

पढ़ें: बड़ा घपला : फाइल और दस्तावेजों में बना दी सड़कें, ठेकेदार को किया करोड़ों का भुगतान और अब...

प्रधान भींचर ने बताया कि प्रस्ताव में आसरवा लोरोली सड़क से शेरजी बाजिया की ढाणी लोरोली तक 1.50 किमी, नठेरवालों की ढाणी से बाना की ढाणी कुकड़ोद 1.50 किमी, खेड़ीशीला से देवनारायण गौशाला खेड़ीशीला एक किमी, देवरी कचौलिया मुख्य सड़क से निवादों की ढाणी देवरी किमी, उचेरिया देवरी सड़क से नरसराम जी कड़वा की ढाणी देवरी, 1.50 किमी, कालवा मनाना सड़क से कालवा कजाणा सड़क लोरोली तक 2 किमी, कुकणा की ढाणी से जुणावा की ढाणी रामसिया तक 1.75 किमी, बुडसू कुकड़ोद सड़क से दुधवालों की ढाणी बुडसू तक 1.50 किमी, भींचावा से तेजमाल की ढाणी भींचावा 2.20 किमी, नगवाड़ा से मौखमपुरा 2 किमी, मौखमपुरा से आसरवा 2 किमी, सूथली से राजूराम जी बाना की ढाणी कुकड़ोद 2.10 किमी, रामपुरा से रायसिंह जी की नाडी, रामपुरा से भरनाई 1.50 किमी, विजयपुरा से बाना की ढाणी, कुकड़ोद तक 1.50 किमी, खेड़ीलीला से देवनारायण मन्दिर तक, खेड़ीलीला, डोबड़ी कला 0.50 किमी आदि डब्ल्यूबीएम सड़कों की स्वीकृति मनरेगा के तहत देने की मांग की है.

मकराना. पंचायत समिति मकराना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मनरेगा के तहत उन्नीस डब्ल्यूबीएम सड़कें बनेंगी. प्रधान ने इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर कलक्टर को भेजे हैं.

इस संबंध में विधानसभा क्षेत्र मकराना से गत चुनावों में भाजपा प्रत्याशी रही प्रधान सुमिता भींचर ने कलक्टर को स्वीकृति देने का आग्रह किया है. इस प्रस्ताव में जूसरी बरवाली रोड से गिरधारी जी घसवां की ढाणी तक 2.20 किमी डब्ल्यूबीएम सड़क, कालवा मामडोली रोड से सुखाराम जी डूडी की ढाणी तक दो किमी डब्ल्यूबीएम सड़क, कालवा कजाणा रोड से से भवरांराम भगत की ढाणी तक 1.5 किमी डब्ल्यूबीएम सड़क, मोड़ी चारणा रामसिया रोड से डुकिया की ढाणी मोडी चारणा 1.5 किमी डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण की अभिशंषा की है.

पढ़ें: बड़ा घपला : फाइल और दस्तावेजों में बना दी सड़कें, ठेकेदार को किया करोड़ों का भुगतान और अब...

प्रधान भींचर ने बताया कि प्रस्ताव में आसरवा लोरोली सड़क से शेरजी बाजिया की ढाणी लोरोली तक 1.50 किमी, नठेरवालों की ढाणी से बाना की ढाणी कुकड़ोद 1.50 किमी, खेड़ीशीला से देवनारायण गौशाला खेड़ीशीला एक किमी, देवरी कचौलिया मुख्य सड़क से निवादों की ढाणी देवरी किमी, उचेरिया देवरी सड़क से नरसराम जी कड़वा की ढाणी देवरी, 1.50 किमी, कालवा मनाना सड़क से कालवा कजाणा सड़क लोरोली तक 2 किमी, कुकणा की ढाणी से जुणावा की ढाणी रामसिया तक 1.75 किमी, बुडसू कुकड़ोद सड़क से दुधवालों की ढाणी बुडसू तक 1.50 किमी, भींचावा से तेजमाल की ढाणी भींचावा 2.20 किमी, नगवाड़ा से मौखमपुरा 2 किमी, मौखमपुरा से आसरवा 2 किमी, सूथली से राजूराम जी बाना की ढाणी कुकड़ोद 2.10 किमी, रामपुरा से रायसिंह जी की नाडी, रामपुरा से भरनाई 1.50 किमी, विजयपुरा से बाना की ढाणी, कुकड़ोद तक 1.50 किमी, खेड़ीलीला से देवनारायण मन्दिर तक, खेड़ीलीला, डोबड़ी कला 0.50 किमी आदि डब्ल्यूबीएम सड़कों की स्वीकृति मनरेगा के तहत देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.