ETV Bharat / state

बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी, पॉश इलाके में जलभराव, पानी में तैरते नजर आए सोफा और बेड - heavy rain in dehradun - HEAVY RAIN IN DEHRADUN

Heavy Rain in Dehradun देहरादून के पॉश इलाकों में से एक विजय पार्क कॉलोनी में आज बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. घरों में पानी घुसने की वजह से लोगों का जरूरती सामान पानी में गोता खाते नजर आया. पूरी खबर पढ़िए...

heavy rain in dehradun
थोड़ी देर की बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 10:49 PM IST

पानी-पानी हुई राजधानी (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

देहरादून: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जगह-जगह जलभराव और भूस्खलन की समस्याएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में दून में कुछ ही देर की बारिश से विजय पार्क जैसे पॉश इलाकों में पानी घुस गया है. आलम ये रहा कि सोफा और बेड समेत तमाम बेशकीमती सामान पानी में तैरता नजर आया. वहीं, बीते दिन हुई बारिश से पौंधा की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से वॉश आउट हो गई.

बारिश से पॉश इलाके जलमग्न: बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भीषण गर्मी के बाद पिछले 24 घंटे में देहरादून के आसपास भारी बारिश हुई है. भारी बारिश से तापमान में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिली, लेकिन थोड़ी देर की बारिश से शहर के कई पॉश इलाके जलमग्न हो गए. देहरादून के सबसे वीआईपी वार्ड माने जाने वाले विजय पार्क कॉलोनी स्थित आलीशान घरों में जल भराव देखने को मिला है.

10 से 11 परिवारों के घरों में घुसा पानी: विजय पार्क कॉलोनी की पार्षद अमिता सिंह ने बताया कि कल रात हुई बारिश से विजय पार्क के लेन नंबर 11 में जलभराव हो गया है. लोगों के घरों में पानी भर गया है. इस जलभराव से करीब 10 से 11 परिवार प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूरी लेन में जल निकासी न होने की वजह से जलभराव हुआ है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पटवारी और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कॉलोनी में वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी सोनिका ने बताई ये वजह: जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने बताया कि पहले ज्यादातर जगहों पर प्लॉट खाली थे और अब वहां पर मकान बन गए हैं. ऐसे में पानी का निकास नहीं हो पा रहा है. जिससे कॉलोनी में पानी भर रहा है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन लगातार इस पर कार्य कर रहा है. अगर कहीं पर जलभराव होता है, तो तत्काल पंप लगाकर वहां पर पानी की निकासी की जाती है.

पौंधा की ओर जाने वाली सड़क वॉश आउट: जिलाधिकारी ने बताया कि बीती रात हुई भारी बरसात के बाद देहरादून के सुद्धोवाला से पौंधा की ओर जाने वाली सड़क भी पूरी तरह से वॉश आउट हो गई. जिसकी वजह से तकरीबन एक दर्जन ग्रामीण क्षेत्र का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द इस मार्ग को दुरुस्त कर सुचारु किया जाए.

ये भी पढ़ें-

पानी-पानी हुई राजधानी (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

देहरादून: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जगह-जगह जलभराव और भूस्खलन की समस्याएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में दून में कुछ ही देर की बारिश से विजय पार्क जैसे पॉश इलाकों में पानी घुस गया है. आलम ये रहा कि सोफा और बेड समेत तमाम बेशकीमती सामान पानी में तैरता नजर आया. वहीं, बीते दिन हुई बारिश से पौंधा की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से वॉश आउट हो गई.

बारिश से पॉश इलाके जलमग्न: बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भीषण गर्मी के बाद पिछले 24 घंटे में देहरादून के आसपास भारी बारिश हुई है. भारी बारिश से तापमान में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिली, लेकिन थोड़ी देर की बारिश से शहर के कई पॉश इलाके जलमग्न हो गए. देहरादून के सबसे वीआईपी वार्ड माने जाने वाले विजय पार्क कॉलोनी स्थित आलीशान घरों में जल भराव देखने को मिला है.

10 से 11 परिवारों के घरों में घुसा पानी: विजय पार्क कॉलोनी की पार्षद अमिता सिंह ने बताया कि कल रात हुई बारिश से विजय पार्क के लेन नंबर 11 में जलभराव हो गया है. लोगों के घरों में पानी भर गया है. इस जलभराव से करीब 10 से 11 परिवार प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूरी लेन में जल निकासी न होने की वजह से जलभराव हुआ है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पटवारी और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कॉलोनी में वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी सोनिका ने बताई ये वजह: जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने बताया कि पहले ज्यादातर जगहों पर प्लॉट खाली थे और अब वहां पर मकान बन गए हैं. ऐसे में पानी का निकास नहीं हो पा रहा है. जिससे कॉलोनी में पानी भर रहा है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन लगातार इस पर कार्य कर रहा है. अगर कहीं पर जलभराव होता है, तो तत्काल पंप लगाकर वहां पर पानी की निकासी की जाती है.

पौंधा की ओर जाने वाली सड़क वॉश आउट: जिलाधिकारी ने बताया कि बीती रात हुई भारी बरसात के बाद देहरादून के सुद्धोवाला से पौंधा की ओर जाने वाली सड़क भी पूरी तरह से वॉश आउट हो गई. जिसकी वजह से तकरीबन एक दर्जन ग्रामीण क्षेत्र का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द इस मार्ग को दुरुस्त कर सुचारु किया जाए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 3, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.