ETV Bharat / state

मुनक नहर का मरम्मत कार्य पूरा, छोड़ा गया पानी, आज रात से द्वारका में पानी की सप्लाई हो जाएगी शुरू - MUNAK CANAL

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 13, 2024, 12:33 PM IST

दिल्ली के अंदर मुनक नहर के टूटे बांध की मरम्मत को लेकर जल मंत्री आतिशी ने कहा कि 10 जुलाई की रात करीब 12 से 1 बजे के आसपास मुनक नहर का बांध टूट गया था. इस बांध का निर्माण और रखरखाव हरियाणा सिंचाई विभाग करता है. अब इसकी मरम्मत करा दी गई है.

मुनक नहर में छोड़ा गया पानी
मुनक नहर में छोड़ा गया पानी (ETV Bharat)

नई दिल्ली : हरियाणा से दिल्ली में पानी की आपूर्ति के लिए बनाई गई मुनक नहर के टूटे हिस्से का निर्माण कार्य शुक्रवार देर रात पूरा हो गया है. शनिवार को दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि शनिवार सुबह 10:30 बजे हरियाणा ने ककरोई हेड से नहर में पानी छोड़ दिया है. यह पानी आज दोपहर 1:30-2:00 बजे तक दिल्ली पहुँचेगा. शाम 4 बजे से द्वारका वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो जाएगा. इसके बाद आज रात से द्वारका में पानी की सप्लाई पुनः शुरू हो जाएगी.

मुनक नहर का बांध टूटने से दिल्ली में प्रभावित हुई जल आपूर्ति शनिवार रात तक समान्य होने की उम्मीद है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बताया कि मुनक नहर के टूटे बांध का मरम्मत कार्य पूरा हो गया है. कंक्रीट को मजबूत होने में 5-6 घंटे लगते हैं, इसलिए शनिवार रात की जगह आज सुबह 10:30 बजे पानी छोड़ा गया है. वो 3-4 घंटे में द्वारका डब्ल्यूटीपी में पहुंच जाएगा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का सिंचाई विभाग और दिल्ली जल बोर्ड की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है. जेजे कॉलोनी बवाना में भरा पानी पंप से निकाल दिया गया और अब बिजली की आपूर्ति भी बहाल कर दी गई है.

टूट गई थी मुनक नहर की दीवार
दिल्ली के अंदर मुनक नहर के टूटे बांध की मरम्मत को लेकर जल मंत्री आतिशी ने कहा कि 10 जुलाई की रात करीब 12 से 1 बजे के आसपास मुनक नहर का बांध टूट गया था. इस बांध का निर्माण और रखरखाव हरियाणा सिंचाई विभाग करता है. इस समय हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड की टीम मौके पर मौजूद हैं. 7 मीटर चौड़े और 15 मीटर लंबे इस बांध को मिट्टी से बनाया गया है और अब इसे कंक्रीट से पक्का किया गया है.

बता दें कि गत 10 जुलाई की रात मुनक नहर बांध के टूटने से बवाना के जेजे कॉलोनी और आसपास के इलाकों में पानी भर गया था. इसे भरे पानी को निकालने और लोगों की मदद के लिए राहत बचाव कार्य पर आतिशी ने कहा कि गुरुवार दोपहर से ही आसपास के इलाकों में पानी जाने से रोक दिया गया था. एमसीडी, डीडीए, और पीडब्ल्यूडी विभाग ने मिलकर पंप से पानी बाहर निकाला है.

साथ ही, जिला प्रशासन द्वारा लोगों को खाना पहुंचाया गया है और मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं. बिजली की सप्लाई भी फिर से शुरू कर दी गई है और पूरे इलाके से पानी भी निकाल दिया गया है.

वीडियो में देखेंः दिल्ली को पानी देने वाली मुनक नहर टूटी तो बवाना इलाके के लोगों पर आई गई आफत

नई दिल्ली : हरियाणा से दिल्ली में पानी की आपूर्ति के लिए बनाई गई मुनक नहर के टूटे हिस्से का निर्माण कार्य शुक्रवार देर रात पूरा हो गया है. शनिवार को दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि शनिवार सुबह 10:30 बजे हरियाणा ने ककरोई हेड से नहर में पानी छोड़ दिया है. यह पानी आज दोपहर 1:30-2:00 बजे तक दिल्ली पहुँचेगा. शाम 4 बजे से द्वारका वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो जाएगा. इसके बाद आज रात से द्वारका में पानी की सप्लाई पुनः शुरू हो जाएगी.

मुनक नहर का बांध टूटने से दिल्ली में प्रभावित हुई जल आपूर्ति शनिवार रात तक समान्य होने की उम्मीद है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बताया कि मुनक नहर के टूटे बांध का मरम्मत कार्य पूरा हो गया है. कंक्रीट को मजबूत होने में 5-6 घंटे लगते हैं, इसलिए शनिवार रात की जगह आज सुबह 10:30 बजे पानी छोड़ा गया है. वो 3-4 घंटे में द्वारका डब्ल्यूटीपी में पहुंच जाएगा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का सिंचाई विभाग और दिल्ली जल बोर्ड की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है. जेजे कॉलोनी बवाना में भरा पानी पंप से निकाल दिया गया और अब बिजली की आपूर्ति भी बहाल कर दी गई है.

टूट गई थी मुनक नहर की दीवार
दिल्ली के अंदर मुनक नहर के टूटे बांध की मरम्मत को लेकर जल मंत्री आतिशी ने कहा कि 10 जुलाई की रात करीब 12 से 1 बजे के आसपास मुनक नहर का बांध टूट गया था. इस बांध का निर्माण और रखरखाव हरियाणा सिंचाई विभाग करता है. इस समय हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड की टीम मौके पर मौजूद हैं. 7 मीटर चौड़े और 15 मीटर लंबे इस बांध को मिट्टी से बनाया गया है और अब इसे कंक्रीट से पक्का किया गया है.

बता दें कि गत 10 जुलाई की रात मुनक नहर बांध के टूटने से बवाना के जेजे कॉलोनी और आसपास के इलाकों में पानी भर गया था. इसे भरे पानी को निकालने और लोगों की मदद के लिए राहत बचाव कार्य पर आतिशी ने कहा कि गुरुवार दोपहर से ही आसपास के इलाकों में पानी जाने से रोक दिया गया था. एमसीडी, डीडीए, और पीडब्ल्यूडी विभाग ने मिलकर पंप से पानी बाहर निकाला है.

साथ ही, जिला प्रशासन द्वारा लोगों को खाना पहुंचाया गया है और मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं. बिजली की सप्लाई भी फिर से शुरू कर दी गई है और पूरे इलाके से पानी भी निकाल दिया गया है.

वीडियो में देखेंः दिल्ली को पानी देने वाली मुनक नहर टूटी तो बवाना इलाके के लोगों पर आई गई आफत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.