जयपुर. बीसलपुर बांध में कम पानी आने का असर अब जयपुर शहर की जनता पर भी पड़ने वाला है. बीसलपुर बांध में मानसून में कम पानी की आवक को देखते हुए जलदाय विभाग ने फैसला किया है कि 1 अगस्त गुरुवार से बीसलपुर बांध से आने वाले पानी में दो करोड़ लीटर की कटौती की जाएगी. विभाग का कहना है कि डिमांड कम होने से बीसलपुर बांध से लिए जाने वाले पानी में यह कमी की जा रही है.
जयपुर के लिए बीसलपुर का पानी लाइफ लाइन की तरह है. जयपुर की लाखों की आबादी बीसलपुर के पानी पर निर्भर है, लेकिन वर्तमान में चल रहे मानसून में बीसलपुर बांध में पानी की कम आवक हो रही है. इसे देखते हुए जलदाय विभाग ने पानी का मैनेजमेंट शुरू कर दिया है. जलदाय विभाग 1 अगस्त से बीसलपुर से लिए जाने वाले पानी में दो करोड़ लीटर पानी की कटौती करेगा. फिलहाल बीसलपुर के पानी से 520 एमएलडी (52 करोड़ ) लीटर पानी लिया जा रहा है.
अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर अमिताभ शर्मा ने बताया कि जयपुर में डिमांड कम होने से यह कटौती की जा रही है. एक अगस्त से बीसलपुर से लिए जाने वाले पानी में 20 एमएलडी की कटौती की जाएगी. इस तरह जयपुर की जनता को 2 करोड़ लीटर पानी कम मिलेगा. शहर में 500 एमएलडी पानी की सप्लाई पहले की तरह की जाती रहेगी. उन्होंने कहा कि मानसून में डिमांड कम हो गई है.
इसलिए बीसलपुर से पानी कम लिया जाएगा. यह यह एक सतत प्रक्रिया है जिसके तहत डिमांड कम होने से पानी की कटौती की जाती है. पिछले साल भी डिमांड कम होने से बीसलपुर से लिए जाने वाले पानी में कटौती की गई थी.
इसे भी पढ़ें : बीसलपुर के पानी से भरा जा रहा था होटल का स्विमिंग पूल, 14 लाख का लगाया जुर्माना, 7 अवैध कनेक्शन पकड़े - Big Action
पानी की कटौती का शहर पर पड़ेगा असर : हालांकि उन्होंने माना कि बीसलपुर में पानी की आवक कम हुई है. बता दें कि प्रदेश में मानसून शुरू हो चुका है, लेकिन जयपुर शहर में बारिश कम हुई है. बारिश नहीं होने से आम जनता गर्मी और उमस से परेशान है. इस गर्मी में जयपुर शहर में ऐसे कई इलाके हैं जहां लोग अभी भी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. शहर के टेलएंड की जगहों पर लोग पानी के लिए ज्यादा परेशान है. ऐसे में इस पानी की कटौती का असर आम जनता पर देखने को मिलेगा. जलदाय विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि अगस्त महीने में होने वाली बारिश से बीसलपुर में पानी की आवक जरूर बढ़ेगी.