भीलवाड़ा. जिले में गर्मी अपने प्रचंड रूप में है. शहरवासियों को गर्मी की तपिश से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने भीलवाड़ा की सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया है. फायर ब्रिगेड की गाडियां गुरुवार को शहर की सड़कों पर पानी डालते हुए दौड़ती रही.
पिछले एक सप्ताह से जिले में गर्मी ने रूद्र रूप दिखा रखा है. यहां लगातार दिनोंदिन तापमान बढ़ता जा रहा है. बुधवार दोपहर एक बजे तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया था. इस पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नगर परिषद को सड़कों पर पानी छिड़काव के निर्देश दिए.
इन जगहों पर छिड़का पानी: शहर के कलेक्ट्रेट चौराहा, जेल चौराहा, अजमेर चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पुलिस कंट्रोल रूम, सूचना केंद्र चौराहा और गोल प्याऊ चौराहे सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया. फायर ब्रिगेड की एक दमकल ने सुबह से ही पानी का छिड़काव शुरू कर दिया था. भीलवाड़ा नगर परिषद में अग्निशमन केंद्र के प्रभारी छोटू राम ने शहर की सड़कों पर पानी छिड़काव का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर व नगर परिषद के कमिश्नर के निर्देशानुसार बढ़ती गर्मी को देखते हुए भीलवाड़ा शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसके लिए नगर परिषद के एक फायर वाहन व एक फायर टैंकर उपयोग में लिया जा रहा है. सुबह 10 बजे से 3-3 चक्कर कर सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं. जब तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलती, तब तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी.