कबीरधाम: बारिश की मार से पूरा कवर्धा परेशान है. कवर्धा में जितने भी नदी नाले हैं सभी खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. बढ़ते खतरे को देखते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा आज खुद मौके पर पहुंचे. बाढ़ पीड़ितों से मदद की, हर मुमकिन मदद का भरोसा भी दिया. बाढ़ पीड़ितों ने भी डिप्टी सीएम से अपनी समस्याएं बताई.
कवर्धा में बारिश से बिगड़े हालात: कर्रानाल डैम में पानी जरुरत से ज्यादा जमा होने के बाद डैम के गेट खोल दिए गए. डैम से निकला पानी लोहारा ब्लॉक में आफत बनकर पहुंचा. मजबूर लोग जान जोखिम में डालकर नाले और नदी पर बने पुल को पार कर रहे हैं. प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वो इस तरह का खतरा नहीं उठाएं. बारिश और बाढ़ के पानी ने कई घरों को भी अपनी जद में ले लिया है. घरों में रखा अनाज सामान दोनों पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं.
पीड़ित परिवारों से मिले डिप्टी सीएम: बारिश और मौसम की मार झेल रहे लोगों को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है. गांववालों का कहना है कि डैम से छोड़ा गया पानी नहर से होता हुए लोगों के घरों में घुस गया. 10 से 15 की संख्या में गांव वालों के मकान पानी घुसने से बर्बाद हो गए. डिप्टी सीएम के साथ कलेक्टर और एसपी भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मौके पर डटे रहे. डिप्टी सीएम ने कलेक्टर को नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं.
जिला मुख्यालय से टूटा कई गांवों का संपर्क: लगातार हो रही बारिश के चलते कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. लोग जरुरी कामों के लिए जान जोखिम में डालकर नदी और पुल को पार कर रहे हैं. प्रशासन लगातर लोगों की मदद और उनको जागरुक करने की कोशिश कर रही है. बारिश के चलते कवर्धा राजनांदगांव नेशनल हाइवे 130 में ग्राम उड़िया का नर्मदा नाला उफान पर है. पुल से करीब चार फीट ऊपर पानी बह रहा है.
जगदलपुर में हवाई सेवा बंद: भारी बारिश के चलते जगदलपुर से उड़ान भरने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. उड़ान रद्द होने से मुसाफिर काफी परेशान हैं. पूरे बस्तर में पिछले 60 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. कहा जा रहा है कि तेज बारिश के साथ विजिबिलिटी कम होने के चलते उड़ानों को रद्द किया गया है.