जयपुर/रेनवाल: रक्षाबंधन त्योहार पर इस बार भारतीय डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफा पेश किया है. इससे भीगने पर भी राखियों को सुरक्षित रखा जा सकेगा. डाक विभाग रक्षाबंधन पर दूर स्थानों पर राखी भेजने के लिए तीन प्रकार के विशेष राखी लिफाफे लॉन्च किए हैं, जिनमें वाटर प्रूफ लिफाफा भी शामिल है. राखी भेजने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफे व राखी बॉक्स डाकघर में उपलब्ध हैं.
गत्ते का अनूठा बॉक्स: डाक विभाग ने इस बार रक्षाबंधन पर्व के लिए गत्ते का बॉक्स जारी किया है. छह गुना बारह की साइज के एक बॉक्स में राखी के साथ छोटा उपहार भी भेजा जा सकेगा. इस बॉक्स की कीमत 30 रुपए है. इसमें राखी व उपहार रख कर भेजने वाले इसे पारदर्शी टेप से भी कवर कर सकते हैं. कूरियर कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगाने एवं राखी के साथ उपहार भेजने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ऐसा किया गया है.
पढ़ें: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए डाक विभाग कर रहा घर-घर कर रहा सर्वे
रक्षाबंधन त्योहार 19 अगस्त को: इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. इस पर्व को लेकर डाक विभाग ने भी तैयारियां कर ली हैं. रक्षाबंधन का त्योहार सभी भाई-बहन के लिए खास होता है. हालांकि जिन बहनों के भाई दूर-दराज रहते हैं, उनके लिए डाक विभाग ने यह पहल की है. बहनें डाक के माध्यम से अपने भाइयों को विदेश तक राखी भेज सकती हैं.
पाेस्टमास्टर महेश कुमार मीणा ने बताया कि रेनवाल कस्बे के डाकघर में राखी के वाटर प्रूफ लिफाफे व बॉक्स की आपूर्ति की जा चुकी है. आवश्यकता पर रेनवाल डाकघर में संपर्क करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यहां पर 5, 10, 15 व 30 रुपए के लिफाफे व बॉक्स उपलब्ध हैं.