ETV Bharat / state

ऐसा है डाक विभाग की ओर से जारी राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा, उपहार भेजने के लिए गत्ते का बॉक्स भी - water proof envelop for Rakhi - WATER PROOF ENVELOP FOR RAKHI

डाक विभाग ने इस बार राखी के पर्व पर खास वाटर प्रूफ लिफाफा जारी किया है. यह​ लिफाफा बारिश में भीगने पर भी कटेगा-फटेगा नहीं. इसके साथ ही एक बॉक्स भी जारी किया है, जिसमें राखी के साथ उपहार भी भेजा जा सकता है.

water proof envelop for Rakhi
राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 4:13 PM IST

जयपुर/रेनवाल: रक्षाबंधन त्योहार पर इस बार भारतीय डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफा पेश किया है. इससे भीगने पर भी राखियों को सुरक्षित रखा जा सकेगा. डाक विभाग रक्षाबंधन पर दूर स्थानों पर राखी भेजने के लिए तीन प्रकार के विशेष राखी लिफाफे लॉन्च किए हैं, जिनमें वाटर प्रूफ लिफाफा भी शामिल है. राखी भेजने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफे व राखी बॉक्स डाकघर में उपलब्ध हैं.

गत्ते का अनूठा बॉक्स: डाक विभाग ने इस बार रक्षाबंधन पर्व के लिए गत्ते का बॉक्स जारी किया है. छह गुना बारह की साइज के एक बॉक्स में राखी के साथ छोटा उपहार भी भेजा जा सकेगा. इस बॉक्स की कीमत 30 रुपए है. इसमें राखी व उपहार रख कर भेजने वाले इसे पारदर्शी टेप से भी कवर कर सकते हैं. कूरियर कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगाने एवं राखी के साथ उपहार भेजने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ऐसा किया गया है.

water proof envelop for Rakhi
राखी के लिए विशेष लिफाफे जारी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए डाक विभाग कर रहा घर-घर कर रहा सर्वे

रक्षाबंधन त्योहार 19 अगस्त को: इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. इस पर्व को लेकर डाक विभाग ने भी तैयारियां कर ली हैं. रक्षाबंधन का त्योहार सभी भाई-बहन के लिए खास होता है. हालांकि जिन बहनों के भाई दूर-दराज रहते हैं, उनके लिए डाक विभाग ने यह पहल की है. बहनें डाक के माध्यम से अपने भाइयों को विदेश तक राखी भेज सकती हैं.

पढ़ें: Fake Message : डाक विभाग के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्विज और सर्वे के फर्जी मैसेज, किया सचेत

पाेस्टमास्टर महेश कुमार मीणा ने बताया कि रेनवाल कस्बे के डाकघर में राखी के वाटर प्रूफ लिफाफे व बॉक्स की आपूर्ति की जा चुकी है. आवश्यकता पर रेनवाल डाकघर में संपर्क करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यहां पर 5, 10, 15 व 30 रुपए के लिफाफे व बॉक्स उपलब्ध हैं.

जयपुर/रेनवाल: रक्षाबंधन त्योहार पर इस बार भारतीय डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफा पेश किया है. इससे भीगने पर भी राखियों को सुरक्षित रखा जा सकेगा. डाक विभाग रक्षाबंधन पर दूर स्थानों पर राखी भेजने के लिए तीन प्रकार के विशेष राखी लिफाफे लॉन्च किए हैं, जिनमें वाटर प्रूफ लिफाफा भी शामिल है. राखी भेजने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफे व राखी बॉक्स डाकघर में उपलब्ध हैं.

गत्ते का अनूठा बॉक्स: डाक विभाग ने इस बार रक्षाबंधन पर्व के लिए गत्ते का बॉक्स जारी किया है. छह गुना बारह की साइज के एक बॉक्स में राखी के साथ छोटा उपहार भी भेजा जा सकेगा. इस बॉक्स की कीमत 30 रुपए है. इसमें राखी व उपहार रख कर भेजने वाले इसे पारदर्शी टेप से भी कवर कर सकते हैं. कूरियर कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगाने एवं राखी के साथ उपहार भेजने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ऐसा किया गया है.

water proof envelop for Rakhi
राखी के लिए विशेष लिफाफे जारी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए डाक विभाग कर रहा घर-घर कर रहा सर्वे

रक्षाबंधन त्योहार 19 अगस्त को: इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. इस पर्व को लेकर डाक विभाग ने भी तैयारियां कर ली हैं. रक्षाबंधन का त्योहार सभी भाई-बहन के लिए खास होता है. हालांकि जिन बहनों के भाई दूर-दराज रहते हैं, उनके लिए डाक विभाग ने यह पहल की है. बहनें डाक के माध्यम से अपने भाइयों को विदेश तक राखी भेज सकती हैं.

पढ़ें: Fake Message : डाक विभाग के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्विज और सर्वे के फर्जी मैसेज, किया सचेत

पाेस्टमास्टर महेश कुमार मीणा ने बताया कि रेनवाल कस्बे के डाकघर में राखी के वाटर प्रूफ लिफाफे व बॉक्स की आपूर्ति की जा चुकी है. आवश्यकता पर रेनवाल डाकघर में संपर्क करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यहां पर 5, 10, 15 व 30 रुपए के लिफाफे व बॉक्स उपलब्ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.