ETV Bharat / state

दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में आई कमी, पानी की किल्लत से जनता परेशान - Water level of Yamuna decreased

Water level of Yamuna decreased: सरकार और प्रशासन के तमाम प्रयासों और दावों के बाद भी दिल्ली की यमुना का हाल सुधारने का नाम नहीं ले रहा है. हाल बदहाल दिख रहा है. मौजूदा समय में यमुना में ना के बराबर पानी है. जिससे दिल्ली में पानी का संकट गहरा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 8:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. तापमान 52 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. ऐसे वक्त में राजधानी को एक और बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. और वह है पानी की आपूर्ति में कमी होना. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से यमुना का जल स्तर कम होना शुरू हो गया है. दिल्ली के लोगों की प्यास बुझाने वाली यमुना आज खुद पानी को तरस रही है. यमुना नदी में पानी स्तर बेहद निचले स्तर पर नजर आ रहा है.

हरियाणा सरकार पर आरोप: दिल्ली में पानी और यमुना को लेकर भी राजनीति तेज हो गई है. दिल्ली सरकार बार-बार हरियाणा सरकार पर आरोप लगा रही है कि हरियाणा से दिल्ली को पानी की सप्लाई यमुना के माध्यम से रोक दी गई है. जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पिछले कुछ समय से हरियाणा ने पानी की सप्लाई में कटौती कर दी है, और इस वजह से दिल्ली में पानी का संकट गहरा गया है.

बता दें, राजधानी के कई क्षेत्रों में पानी की कमी है. और इससे निपटने के लिए सुबह शाम पानी की सप्लाई जारी है. उन्होंने कहा कि अब उन इलाकों में जहां दिन में दो बार पानी की सप्लाई हो रही थी वहां अब सिर्फ एक बार पानी की सप्लाई होगी. बचे पानी को बाकी के प्रभावित क्षेत्रों में दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल, कहा- केजरीवाल राजनीतिक ड्रामेबाजी में लगी है

यमुना नदी दिल्ली-एनसीआर की जीवन रेखा है. इसने दिल्ली को बसाया और विकसित किया. इसका पानी लोगों का प्यास बुझाने के साथ उनके सुख और समृद्धि में सहायक रहा है. लेकिन अब स्थिति बदल गई है. राजधानी दिल्ली में यमुना 23, 24 किलोमीटर के करीब बहती है. दिल्ली में यमुना का आखिरी छोर कालिंदी कुंज यमुना घाट है. इसके आगे करीब 2 किलोमीटर बाद यमुना हरियाणा के तरफ बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी की बर्बादी पर लगेगा ₹2000 का जुर्माना, सरकार का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: दिल्ली के लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. तापमान 52 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. ऐसे वक्त में राजधानी को एक और बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. और वह है पानी की आपूर्ति में कमी होना. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से यमुना का जल स्तर कम होना शुरू हो गया है. दिल्ली के लोगों की प्यास बुझाने वाली यमुना आज खुद पानी को तरस रही है. यमुना नदी में पानी स्तर बेहद निचले स्तर पर नजर आ रहा है.

हरियाणा सरकार पर आरोप: दिल्ली में पानी और यमुना को लेकर भी राजनीति तेज हो गई है. दिल्ली सरकार बार-बार हरियाणा सरकार पर आरोप लगा रही है कि हरियाणा से दिल्ली को पानी की सप्लाई यमुना के माध्यम से रोक दी गई है. जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पिछले कुछ समय से हरियाणा ने पानी की सप्लाई में कटौती कर दी है, और इस वजह से दिल्ली में पानी का संकट गहरा गया है.

बता दें, राजधानी के कई क्षेत्रों में पानी की कमी है. और इससे निपटने के लिए सुबह शाम पानी की सप्लाई जारी है. उन्होंने कहा कि अब उन इलाकों में जहां दिन में दो बार पानी की सप्लाई हो रही थी वहां अब सिर्फ एक बार पानी की सप्लाई होगी. बचे पानी को बाकी के प्रभावित क्षेत्रों में दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल, कहा- केजरीवाल राजनीतिक ड्रामेबाजी में लगी है

यमुना नदी दिल्ली-एनसीआर की जीवन रेखा है. इसने दिल्ली को बसाया और विकसित किया. इसका पानी लोगों का प्यास बुझाने के साथ उनके सुख और समृद्धि में सहायक रहा है. लेकिन अब स्थिति बदल गई है. राजधानी दिल्ली में यमुना 23, 24 किलोमीटर के करीब बहती है. दिल्ली में यमुना का आखिरी छोर कालिंदी कुंज यमुना घाट है. इसके आगे करीब 2 किलोमीटर बाद यमुना हरियाणा के तरफ बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी की बर्बादी पर लगेगा ₹2000 का जुर्माना, सरकार का बड़ा ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.