ETV Bharat / state

सोन नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा, पुनपुन और गंगा का जलस्तर उफान पर - Bihar Rivers Water Level - BIHAR RIVERS WATER LEVEL

बिहार की नदियों का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है. पटना में पुनपुन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. प्रत्येक घंटे 4 सेंटीमीटर तक जलस्तर बढ़ रहा है. वहीं, कोसी नदी में भी जलस्तर बढ़ने लगा है. जिस वजह से बाढ़ का खतरा फिर मंडराने लगा है. उधर, सोन नदी के मध्य जल ग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश का असर दक्षिण बिहार के इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.

Bihar Rivers Water Level
बिहार की नदियों का जलस्तर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 12:17 PM IST

पटना: पिछले कुछ दिनों से सोन नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण दक्षिण बिहार और पटना के गंगा घाट पर जलस्तर तेजी से बढ़ा है. गंगा, सोन और पुनपुन तीनों नदियों का जलस्तर लाल निशान की ओर बढ़ रहा है. पुनपुन पटना में श्रीपालपुर में 49.25 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि डेंजर लेवल 50.60 मीटर है.

खतरे के निशान के करीब पुनपुन का जलस्तर: पुनपुन नदी के जल स्तर में प्रत्येक घंटे 4 सेंटीमीटर की वृद्धि देखी जा रही है. जल स्तर में बढ़ोतरी श्रीपालपुर के पास रिकॉर्ड की गई है. वर्तमान में यह वार्निंग लेवल 49.60 मीटर तक पहुंच चुका है. राहत की बात अभी यह है कि अब भी यह खतरे के निशान 50.60 मीटर से नीचे है. लगातार जलस्तर में वृद्धि के कारण नदी के आसपास के रहने वाले गांव के लोगों को जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट पर रखा है. इसके अलावा सभी पदाधिकारी को और बाढ़ नियंत्रण के कर्मचारियों को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.

Bihar Rivers Water Level
खतरे के निशान के करीब पुनपुन का जलस्तर (ETV Bharat)

इन नदियों का भी जलस्तर बढ़ा: वहीं, अरवल में 63.72 मीटर पर जलस्तर पहुंच गया है. यहां डेंजर लेवल 65 मीटर है. सोन नदी का जलस्तर पटना के कोईलवर में 52.5 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि डेंजर लेवल 55.52 मीटर है. रोहतास में सोन नदी का जलस्तर 103.34 मीटर तक पहुंच गया है. गंगा नदी का पटना के मनेर में 50.33 मीटर जलस्तर पहुंच गया है. वहीं दीघा घाट में 49.54 मीटर पर पहुंच गया है. गांधी घाट में 48.35 मीटर तक पहुंच गया है, यहां डेंजर लेवल 48.60 मीटर है.

कोसी बलतारा में खतरे के निशान से ऊपर: केंद्रीय जल आयोग के अनुसार उत्तर बिहार की नदियों में अभी अधिकांश नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. केवल खगड़िया में कोसी नदी बलतारा में 28 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है.

Bihar Rivers Water Level
बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ा (ETV Bharat)

कई स्थानों पर 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश: पिछले 24 घंटों में मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 50 मिलीमीटर से ऊपर कई स्थानों पर बारिश हुई है. हाजीपुर में 51.5 मिली मीटर, डुमरिया घाट में 80 मिलीमीटर, बीरपुर में 77 मिली मीटर , तैयबपुर में 114.6 मिली मीटर, चनपटिया में 198.6 मिली मीटर, सिकंदरपुर में 110.4 मिली मीटर और कुर्सेला में 7.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है.

दक्षिण बिहार में सोन नदी का असर: अभी नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में बहुत अधिक बारिश नहीं हो रही है, उसका असर उत्तर बिहार की नदियों पर साफ दिख रहा है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में नेपाल में भारी बारिश हुई थी, जिस वजह से उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी लेकिन उसके बाद मानसून सुस्त पड़ गया. पिछले एक सप्ताह से कई इलाकों में बारिश जरूर हुई है. उसके कारण जलस्तर भी बढ़ा है लेकिन अभी खतरे के निशान से नदियां नीचे हैं. हालांकि सोन नदी के मध्य जल ग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश का असर दक्षिण बिहार के इलाकों में दिख रहा है. कई इलाकों में बाढ़ भी आ गई है. पटना में भी गंगा लाल निशान को छू रहा है.

ये भी पढ़ें:

मसौढ़ी में नदियों का जल स्तर बढ़ने से कई गांवों में मंडराया बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट - Bihar Flood

जलस्तर में कमी के बावजूद कोसी-गंडक और बागमती कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर, दियारा इलाकों में कटाव - Bihar Flood

बिहार में बदल रहा मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update

पटना: पिछले कुछ दिनों से सोन नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण दक्षिण बिहार और पटना के गंगा घाट पर जलस्तर तेजी से बढ़ा है. गंगा, सोन और पुनपुन तीनों नदियों का जलस्तर लाल निशान की ओर बढ़ रहा है. पुनपुन पटना में श्रीपालपुर में 49.25 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि डेंजर लेवल 50.60 मीटर है.

खतरे के निशान के करीब पुनपुन का जलस्तर: पुनपुन नदी के जल स्तर में प्रत्येक घंटे 4 सेंटीमीटर की वृद्धि देखी जा रही है. जल स्तर में बढ़ोतरी श्रीपालपुर के पास रिकॉर्ड की गई है. वर्तमान में यह वार्निंग लेवल 49.60 मीटर तक पहुंच चुका है. राहत की बात अभी यह है कि अब भी यह खतरे के निशान 50.60 मीटर से नीचे है. लगातार जलस्तर में वृद्धि के कारण नदी के आसपास के रहने वाले गांव के लोगों को जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट पर रखा है. इसके अलावा सभी पदाधिकारी को और बाढ़ नियंत्रण के कर्मचारियों को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.

Bihar Rivers Water Level
खतरे के निशान के करीब पुनपुन का जलस्तर (ETV Bharat)

इन नदियों का भी जलस्तर बढ़ा: वहीं, अरवल में 63.72 मीटर पर जलस्तर पहुंच गया है. यहां डेंजर लेवल 65 मीटर है. सोन नदी का जलस्तर पटना के कोईलवर में 52.5 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि डेंजर लेवल 55.52 मीटर है. रोहतास में सोन नदी का जलस्तर 103.34 मीटर तक पहुंच गया है. गंगा नदी का पटना के मनेर में 50.33 मीटर जलस्तर पहुंच गया है. वहीं दीघा घाट में 49.54 मीटर पर पहुंच गया है. गांधी घाट में 48.35 मीटर तक पहुंच गया है, यहां डेंजर लेवल 48.60 मीटर है.

कोसी बलतारा में खतरे के निशान से ऊपर: केंद्रीय जल आयोग के अनुसार उत्तर बिहार की नदियों में अभी अधिकांश नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. केवल खगड़िया में कोसी नदी बलतारा में 28 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है.

Bihar Rivers Water Level
बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ा (ETV Bharat)

कई स्थानों पर 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश: पिछले 24 घंटों में मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 50 मिलीमीटर से ऊपर कई स्थानों पर बारिश हुई है. हाजीपुर में 51.5 मिली मीटर, डुमरिया घाट में 80 मिलीमीटर, बीरपुर में 77 मिली मीटर , तैयबपुर में 114.6 मिली मीटर, चनपटिया में 198.6 मिली मीटर, सिकंदरपुर में 110.4 मिली मीटर और कुर्सेला में 7.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है.

दक्षिण बिहार में सोन नदी का असर: अभी नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में बहुत अधिक बारिश नहीं हो रही है, उसका असर उत्तर बिहार की नदियों पर साफ दिख रहा है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में नेपाल में भारी बारिश हुई थी, जिस वजह से उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी लेकिन उसके बाद मानसून सुस्त पड़ गया. पिछले एक सप्ताह से कई इलाकों में बारिश जरूर हुई है. उसके कारण जलस्तर भी बढ़ा है लेकिन अभी खतरे के निशान से नदियां नीचे हैं. हालांकि सोन नदी के मध्य जल ग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश का असर दक्षिण बिहार के इलाकों में दिख रहा है. कई इलाकों में बाढ़ भी आ गई है. पटना में भी गंगा लाल निशान को छू रहा है.

ये भी पढ़ें:

मसौढ़ी में नदियों का जल स्तर बढ़ने से कई गांवों में मंडराया बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट - Bihar Flood

जलस्तर में कमी के बावजूद कोसी-गंडक और बागमती कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर, दियारा इलाकों में कटाव - Bihar Flood

बिहार में बदल रहा मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.