ETV Bharat / state

बालोद के अमलीडीह गांव में जल संकट, गांववाले कर रहे पानी के लिए जद्दोजहद - Balod Water crisis - BALOD WATER CRISIS

बालोद जिले के ग्राम खेरथाडीह के आश्रित ग्राम अमलीडीह के ग्रामीण जलसंकट से जूझ रहे हैं. जल जीवन मिशन के तहत घरों में लगाए गए नलों में पानी नहीं आ रहा, क्योंकि पानी टंकी निर्माण का काम अभी शुरू हुआ है. ग्रामीणों ने तो सरपंच और सचिव पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया है. वहीं सरपंच का कहना है कि ग्रामीणों की वजह से ही टंकी बनाने में देरी हुई है.

BALOD WATER CRISIS
बालोद में जल संकट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 31, 2024, 1:36 PM IST

Updated : May 31, 2024, 2:29 PM IST

अमलीडीह गांव में जल संकट से लोग परेशान (ETV Bharat)

बालोद : जिले के ग्राम खेरथाडीह के आश्रित ग्राम अमली डीह में जलसंकट से कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीण भीषण गर्मी में पानी की एक एख बूंद के लिए जूझ रहे हैं. जल जीवन मिशन के तहत घरों में नल तो लगाया गया है, ल्किन उसमें पानी नहीं आता. गांव में टंकी निर्माण का काम अभी शुरू हुआ है, इस वजह से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है. गांव में केवल एक जगह पीने का पानी आती है, लोग एकत्र होकर पानी भरने को मजबूर हैं.

पानी के लिए लोग कर रहे संघर्ष : ग्रामीणों ने बताया, "जिस जगह पर नल चल रहा है, वहां पर हम सब लाइन लगाकर पानी भरने को मजबूर है. हमें घरों तक पानी पहुंचाने में काफी समस्या होती है. पूरा परिवार सुबह और शाम पानी भरने में व्यस्त रहता है. नहाने और निस्तारी के लिए हम तालाब और नहर का सहारा लेते हैं. सरपंच और सचिव हम पर ध्यान नहीं दे रहे. पहले से यहां पर प्लास्टिक की टंकियां बनी हुई है, वह भी खाली है." वहीं ग्रामीण सरपंच पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं

"गांव में प्लास्टिक की टंकियां तो लगी हुई है, परंतु उसने भी पानी सप्लाई का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए टंकी सूखे ही पड़े हुए हैं." - स्थानीय ग्रामीण

ग्रामीणों ने किया टंकी का विरोध : सरपंच चित्र रेखा साहू का कहना है कि, "जब टंकी का निर्माण हो रहा था, तो उस जगह को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया. जिसके कारण टंकी निर्माण दूसरे जगह कराई जा रही और निर्माण कार्य में देरी हुई है. कुछ दिनों पहले ही वहां पर टंकी निर्माण का कार्य शुरू हुआ है. गांव में टंकी है, परंतु टंकियां तो सुखी है. वहां ना पानी आने का साधन है, ना वहां से पानी निकालने का. शाम होते ही लोग जल स्रोत के सामने बर्तन लेकर मेहनत करते नजर आते हैं. "

वजह चाहे जो भी हो, परंतु भीषण गर्मी में गांव के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जल जीवन मिशन के तहत घरों में पाइप लाइन पहुंचा है, लेकिन बिना टंकी के उसका कोई मतलब नहीं है. वहीं पानी के एकलौते स्त्रोत से घरों तक पानी पहुंचाने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

छत्तीसगढ़ की दिलचस्प प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेम खेलते गुजरात के छोरे को कांकेर की लड़की से हुआ प्यार, 1400 किमी दूर गांव आया प्रेमी पहुंचा अस्पताल - Kanker Unique Love story
केरल पहुंचा मानसून लेकिन गर्मी और हीटवेव से राहत की उम्मीद कम, पारा 47 डिग्री के पार - HEATWAVE
सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, 5 लाख के गहने और नकदी किया पार - Durg Crime News

अमलीडीह गांव में जल संकट से लोग परेशान (ETV Bharat)

बालोद : जिले के ग्राम खेरथाडीह के आश्रित ग्राम अमली डीह में जलसंकट से कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीण भीषण गर्मी में पानी की एक एख बूंद के लिए जूझ रहे हैं. जल जीवन मिशन के तहत घरों में नल तो लगाया गया है, ल्किन उसमें पानी नहीं आता. गांव में टंकी निर्माण का काम अभी शुरू हुआ है, इस वजह से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है. गांव में केवल एक जगह पीने का पानी आती है, लोग एकत्र होकर पानी भरने को मजबूर हैं.

पानी के लिए लोग कर रहे संघर्ष : ग्रामीणों ने बताया, "जिस जगह पर नल चल रहा है, वहां पर हम सब लाइन लगाकर पानी भरने को मजबूर है. हमें घरों तक पानी पहुंचाने में काफी समस्या होती है. पूरा परिवार सुबह और शाम पानी भरने में व्यस्त रहता है. नहाने और निस्तारी के लिए हम तालाब और नहर का सहारा लेते हैं. सरपंच और सचिव हम पर ध्यान नहीं दे रहे. पहले से यहां पर प्लास्टिक की टंकियां बनी हुई है, वह भी खाली है." वहीं ग्रामीण सरपंच पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं

"गांव में प्लास्टिक की टंकियां तो लगी हुई है, परंतु उसने भी पानी सप्लाई का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए टंकी सूखे ही पड़े हुए हैं." - स्थानीय ग्रामीण

ग्रामीणों ने किया टंकी का विरोध : सरपंच चित्र रेखा साहू का कहना है कि, "जब टंकी का निर्माण हो रहा था, तो उस जगह को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया. जिसके कारण टंकी निर्माण दूसरे जगह कराई जा रही और निर्माण कार्य में देरी हुई है. कुछ दिनों पहले ही वहां पर टंकी निर्माण का कार्य शुरू हुआ है. गांव में टंकी है, परंतु टंकियां तो सुखी है. वहां ना पानी आने का साधन है, ना वहां से पानी निकालने का. शाम होते ही लोग जल स्रोत के सामने बर्तन लेकर मेहनत करते नजर आते हैं. "

वजह चाहे जो भी हो, परंतु भीषण गर्मी में गांव के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जल जीवन मिशन के तहत घरों में पाइप लाइन पहुंचा है, लेकिन बिना टंकी के उसका कोई मतलब नहीं है. वहीं पानी के एकलौते स्त्रोत से घरों तक पानी पहुंचाने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

छत्तीसगढ़ की दिलचस्प प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेम खेलते गुजरात के छोरे को कांकेर की लड़की से हुआ प्यार, 1400 किमी दूर गांव आया प्रेमी पहुंचा अस्पताल - Kanker Unique Love story
केरल पहुंचा मानसून लेकिन गर्मी और हीटवेव से राहत की उम्मीद कम, पारा 47 डिग्री के पार - HEATWAVE
सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, 5 लाख के गहने और नकदी किया पार - Durg Crime News
Last Updated : May 31, 2024, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.