उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ततैया का आतंक देखने को मिला है. जहां मांडिया गांव के दो बच्चों पर ततैया ने अचानक हमला कर दिया. जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. ऐसे में आनन-फानन में बच्चों के परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे का उपचार अस्पताल में चल रहा है.
स्कूल से लौट रहे भाई-बहन पर ततैया के झुंड ने किया हमला: जानकारी के मुताबिक, बीती शनिवार को मांडिया गांव के दो भाई बहन रिया और चार वर्षीय रिहान स्कूल से लौट रहे थे. तभी रास्ते में उन दोनों पर पर अचानक ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया.
वहां पर डॉक्टरों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया. जबकि, रिया का उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि स्कूल के पास ही एक पेड़ पर ततैयों का छत्ता लगा था, उसे किसी ने छेड़ दिया. जिसके बाद छत्ते से निकले ततैयों ने घर लौट रहे बच्चों पर हमला कर दिया.
उत्तरकाशी जनपद में दिनांक 10.11.2024 को मांड्या गांव में ततैया के झुंड ने 3 वर्ष के बालक को बुरी तरह से काट दिया जिनकी उपचार के दौरान दुखद मृत्यु हो गई। ततैया हमले से गांव में डर का माहौल बना हुआ था फायर टीम व फॉरेस्ट टीम द्वारा ततैया के छते को नष्ट किया ।#UKPOliceHaiSath pic.twitter.com/sxlRtb8zpA
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) November 11, 2024
विद्यालय के प्रधानाचार्य रजन लाल ने बताया बच्चे के पिता राजकुमार ने रिहान उसकी बड़ी बहन रिया को सुबह स्कूल छोड़ दिया था. छुट्टी के बाद घर जाते हुए उन पर ततैयों ने हमला किया. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. गांव में भी शोक की लहर है.
फायर और फॉरेस्ट टीम ने नष्ट किया ततैया का छत्ता: उधर, इस घटना के बाद फायर और फॉरेस्ट की टीम हरकत में आई. जिसके बाद टीम ने मांडिया गांव पहुंचकर ततैया के छत्ते को नष्ट कर दिया है. इस घटना पर फायर और फॉरेस्ट टीम ने दुख जताया है.
ये भी पढे़ं-