श्रीनगरः गढ़वाल लोकसभा सीट पर चुनावी जनसभाओं की हलचल सबसे तेज है. सोमवार को सीएम धामी ने पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल में चुनावी जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में वोटों की अपील की. दूसरी तरफ 13 अप्रैल को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी गढ़वाल संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए चुनावी रैली करती नजर आएंगे. इसके अलावा संसदीय क्षेत्र में भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी तेज हो गई है.
गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में पूर्व सीडीएस बिपिन रावत के बैनर लगाए गए हैं. बैनर में लिखा है, 'कांग्रेस को चेतावनी, पूर्व सीडीएस बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा कहने वाली कांग्रेस का क्षेत्र में घूमना प्रतिबंधित है'. बैनर में आगे लिखा है, ' उत्तराखंडियों से निवेदन-सीडीएस बिपिन रावत जी का अपमान करने वाली कांग्रेस को इस बार जवाब जरूर दें'. 'निवेदक- आप और हम जिसकी रग-रग में है उत्तराखंड'.
वहीं, कांग्रेस को चेतावनी देने वाले इस बैनर के खिलाफ कांग्रेस में आक्रोश है. नगर कांग्रेस कमेटी ने इस संबंध में कोतवाली श्रीनगर में शिकायत देकर मामले की जांच करवाने की मांग भी की है. नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ये बैनर लगाया गया है. जिससे कांग्रेस पार्टी को बदनाम किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस तरह के बैनर लगाकर भाजपा अपनी मानसिकता को प्रकट कर रही है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इस संबंध में पुलिस को शिकायत देते हुए ऐसा करने वालों के खिलाफ जांच की मांग की गई है.
वहीं दूसरी तरफ भाजपा के श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवान ने कहा कि भाजपा द्वारा इस तरह के बैनर नहीं लगाए गए हैं. जबकि श्रीनगर कोतवाली प्रभारी सुनील रावत का कहना है कि इस संबंध में जांच की जा रही है. जांच बाजार चौकी इंचार्ज को सौंपी गई है. जल्द मामले में खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी पर बरसे कांग्रेस नेता गोविंद कुंजवाल, कहा- भाजपा की गलत तरीके से वोट लेने की है आदत