ETV Bharat / state

"म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा" पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भिड़े हरियाणा CM, सोशल मीडिया पर जमकर हुई जुबानी जंग - Nayab Saini Versus Bhupinder Hooda

Haryana CM Nayab Singh Saini Vs Former CM Bhupinder Singh Hooda : हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कुछ महीने बाकी है लेकिन सोशल मीडिया पर अभी से हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है. म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा के नारे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा आमने-सामने आ गए हैं. दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट किया है.

War on social media between Haryana CM Nayab Singh Saini and Bhupinder Singh Hooda
"म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा" पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भिड़े हरियाणा CM (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 24, 2024, 7:33 PM IST

चंडीगढ़ : म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा के नारे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री और भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक दूसरे से भिड़ गए हैं. दोनों ने एक दूसरे पर बड़ा हमला करते हुए पोस्ट कर डाला है.

'म्हारा हरियाणा - फुल स्टॉप हरियाणा' : सबसे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना पोस्ट करते हुए लिखा कि "भाजपा का 'म्हारा हरियाणा - नॉन स्टॉप हरियाणा' नारा असल में 'म्हारा हरियाणा - फुल स्टॉप हरियाणा' है." आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले सरकार की ओर से म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा का एड जारी किया गया था, जिसमें सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया था. अब इसी को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर कटाक्ष किया है.

"फुलस्टॉप लगा है हुड्डा की राजनीति पर" : हुड्डा के इस पोस्ट को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देखा और फिर जवाबी वार करते हुए लिखा कि "भूपेंद्र हुड्डा जी आज का म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा है. फुलस्टॉप लगा है ️कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडागर्दी और दबंगई पर, दलितों-पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार पर, सरकारी नौकरियों की नीलामी पर , मासूम किसानों की जमीन कब्जाने पर, कांग्रेस के दहशत के दौर पर. साथ ही फुलस्टॉप लगा है तो सिर्फ आपकी राजनीति पर.

"मनोहर लाल से पूछ कर बताना" : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की पोस्ट के बाद हरियाणा कांग्रेस मैदान में उतर गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए हरियाणा कांग्रेस ने लिखा कि "CM साहब, आपको तो अभी-अभी बैठाया है कुशासन पर पर्दा डालने के लिए, इसलिए आपको तो क्या ही दोष दें. आप मनोहर लाल जी से पूछ कर बताना कि हरियाणा में बेरोजगारी नॉन स्टॉप बढ़कर देश में सर्वाधिक क्यों हो गई?. नॉन स्टॉप अपराध और नशे से ग्रस्त युवा प्रदेश से पलायन क्यों कर रहा है?. मेट्रो, रेलवे लाइन और उद्योग धंधों पर फुल स्टॉप क्यों लग गया ?. इधर उधर की हांकने का वक्त गया, हिसाब तो देना ही होगा, जनता बदलाव का मन बना चुकी है".

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी के साथ किसान नेताओं की बैठक, MSP की कानूनी गारंटी पर हुई बात, दीपेंद्र सिंह हुड्डा रहे मौजूद

ये भी पढ़ें : शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - बातचीत के लिए बनाएं निष्पक्ष कमेटी

ये भी पढ़ें : मोहनलाल बडौली का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, बोले- हरियाणा को बजट में मिली बंपर सौगात, कांग्रेस पर किया जोरदार वार

चंडीगढ़ : म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा के नारे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री और भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक दूसरे से भिड़ गए हैं. दोनों ने एक दूसरे पर बड़ा हमला करते हुए पोस्ट कर डाला है.

'म्हारा हरियाणा - फुल स्टॉप हरियाणा' : सबसे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना पोस्ट करते हुए लिखा कि "भाजपा का 'म्हारा हरियाणा - नॉन स्टॉप हरियाणा' नारा असल में 'म्हारा हरियाणा - फुल स्टॉप हरियाणा' है." आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले सरकार की ओर से म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा का एड जारी किया गया था, जिसमें सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया था. अब इसी को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर कटाक्ष किया है.

"फुलस्टॉप लगा है हुड्डा की राजनीति पर" : हुड्डा के इस पोस्ट को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देखा और फिर जवाबी वार करते हुए लिखा कि "भूपेंद्र हुड्डा जी आज का म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा है. फुलस्टॉप लगा है ️कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडागर्दी और दबंगई पर, दलितों-पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार पर, सरकारी नौकरियों की नीलामी पर , मासूम किसानों की जमीन कब्जाने पर, कांग्रेस के दहशत के दौर पर. साथ ही फुलस्टॉप लगा है तो सिर्फ आपकी राजनीति पर.

"मनोहर लाल से पूछ कर बताना" : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की पोस्ट के बाद हरियाणा कांग्रेस मैदान में उतर गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए हरियाणा कांग्रेस ने लिखा कि "CM साहब, आपको तो अभी-अभी बैठाया है कुशासन पर पर्दा डालने के लिए, इसलिए आपको तो क्या ही दोष दें. आप मनोहर लाल जी से पूछ कर बताना कि हरियाणा में बेरोजगारी नॉन स्टॉप बढ़कर देश में सर्वाधिक क्यों हो गई?. नॉन स्टॉप अपराध और नशे से ग्रस्त युवा प्रदेश से पलायन क्यों कर रहा है?. मेट्रो, रेलवे लाइन और उद्योग धंधों पर फुल स्टॉप क्यों लग गया ?. इधर उधर की हांकने का वक्त गया, हिसाब तो देना ही होगा, जनता बदलाव का मन बना चुकी है".

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी के साथ किसान नेताओं की बैठक, MSP की कानूनी गारंटी पर हुई बात, दीपेंद्र सिंह हुड्डा रहे मौजूद

ये भी पढ़ें : शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - बातचीत के लिए बनाएं निष्पक्ष कमेटी

ये भी पढ़ें : मोहनलाल बडौली का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, बोले- हरियाणा को बजट में मिली बंपर सौगात, कांग्रेस पर किया जोरदार वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.