रतलाम। रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पर जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होने लगी है. यहां भाजपा उम्मीदवार अनीता चौहान के पति नागर सिंह चौहान और कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के पुत्र विक्रांत भूरिया के बीच जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ी हुई है.
विक्रांत भूरिया और नागर सिंह के बीच जुबानी जंग
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने रतलाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नागर सिंह चौहान पर गुंडागर्दी करने, हत्या के आरोपी होने और चोर-डाकू होने के गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद अब नागर सिंह चौहान का भी बयान सामने आया है जिसमें वह विक्रांत भूरिया को गंभीर परिणाम भुगतने की बात कह रहे है. वहीं, विक्रांत भूरिया ने भी जवाब में वीडियो जारी कर कहा है कि नागर सिंह चौहान के अंदर का डाकू जाग ही गया. विक्रांत भूरिया ने कहा कि मैं डॉक्टर हूं अच्छे-अच्छों का इलाज कर दिया तो आप किस खेत की मूली हो.
विक्रांत और नागर सिंह के बीच वीडियो वॉर
वनमंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता चौहान रतलाम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार है, वहीं कांतिलाल भूरिया को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. यहां कांतिलाल भूरिया के बेटे विधायक विक्रांत भूरिया और नागर सिंह चौहान के बीच इन दिनों तीखी जुबानी जंग जारी है. चुनाव की तारीख 13 मई नजदीक आते ही दोनों के बीच वीडियो वॉर जारी है.
ये भी पढ़ें: झाबुआ से बीजेपी प्रत्याशी अनिता चौहान ने 'शुभ' की उम्मीद के साथ 'लाभ' के मुहूर्त में भरा नामांकन |
विक्रांत भूरिया पर जुबानी जंग शुरुआत करने का आरोप
विक्रांत भूरिया ने रतलाम में प्रेसवार्ता में वन मंत्री नागर सिंह चौहान के निपटाने वाली भाषा का वीडियो जारी कर इस जंग की शुरुआत की थी. इसके बाद वनमंत्री का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह विक्रांत भूरिया द्वारा की जा रही बयानबाजी के गंभीर परिणाम भुगतने की बात कह रहे है. वनमंत्री ने यह भी कहा की उसका पाला इस बार नागर सिंह चौहान से पड़ा है. इसके जवाब में विक्रांत भूरिया ने भी जवाबी हमला कर इसे नागर सिंह चौहान की बौखलाहट बताया है. भूरिया ने कहा की मैं डॉक्टर हूं और अच्छे-अच्छों का इलाज कर दिया आप किस खेत की मूली हो.