नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजघाट के बस डिपो के पास से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से दो पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और तस्करी में इस्तेमाल कार बरामद हुआ है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गाजियाबाद के लोधी निवासी हामिद अली के तौर पर हुई है.
दिल्ली में बढ़ते एक्सटॉर्शन की घटना को देखते हुए दिल्ली एनसीआर के अपराधियों को हथियार उपलब्ध कराने वाले तस्करों की तलाश में लगाया गया है. टीम को जानकारी मिली थी कि हामिद अली नाम का युवक दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को अवैध हथियार उपलब्ध कराता है. इस जानकारी के बाद हामिद अली की गिरफ्तारी के लिए उसके मूवमेंट पर नजर रखा गया. इस बीच जानकारी मिली कि हामिद अली कार से राजघाट बस डिपो के पास आने वाला है. इस जानकारी के बाद राजघाट इलाके में ट्रैप लगाया गया और जैसे ही हमीद कार से पहुंचा उसे पकड़ लिया गया .
कार की तलाशी में दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ. हामिद अली के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में हामिद अली ने खुलासा किया कि वह गाजियाबाद में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. इस दौरान उसका संबंध अपराधी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से हो गया. और वह हथियारों की तस्करी करने लगा. उसके खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास आर्म्स एक्ट चोरी सहित चार आपराधिक मामले दर्ज है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर और पंजाब के क्रिमिनल को हथियार बेचने वाला कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, छह पिस्टल बरामद
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को दबोचा, एमपी में बनीं 10 अवैध पिस्टल बरामद