आगरा : ताजनगरी में रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां डीएम भानुचंद्र गोस्वामी के आवास की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई. डीएम आवास के पीछे ही मोहनपुरा बस्ती है, यहां खेल रही बच्ची समेत 4 लोग दीवार के मलबे में दब गए. चीखपुकार के बीच सभी लोगों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सात वर्षीय आरती उर्फ लाडो को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पर रकाबगंज थाना पुलिस, डीएम के साथ भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश भी मौके पर पहुंचे.
बता दें कि हादसा एमजी रोड पर डीएम आवास के पीछे स्थित मोहनपुरा बस्ती में हुआ है. रविवार शाम करीब सवा छह बजे बस्ती में अंधेरा था. उस समय ही डीएम आवास की दस फीट ऊंची दीवार अचानक भरभरा कर गिरी. एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि, दीवार के मलबे में मोहनपुरा निवासी चरन सिंह, उसकी बेटी तमन्ना और छह वर्षीय बेटी आरती के साथ ही रामवीर बघेल दब गए. हादसे में बच्ची आरती उर्फ लाडो की मौत हो गई है. तीनों घायलों का एसएन मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पिता और बडी बेटी की हालत गंभीर होने के साथ ही बच्ची की आरती की मौत से घर में कोहराम मच गया. परिजन का रो-रोकर हाल बेहाल है. परिवार मेहनत-मजदूरी करके गुजर बसर कर रहा है. पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है. डीएम ने भानु चंद्र गोस्वामी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने जो जर्जर दीवार खडी थी. उसे ढहाने के आदेश अधीनस्थों को दिए हैं. जिससे दोबारा हादसा ना हो.
शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई : स्थानीय लोगों ने बताया कि, डीएम आवास की दीवार जर्जर थी. इसकी शिकायत पहले डीएम ऑफिस में की थी. क्योंकि, यहां पर जलभराव भी हो जाता है. मगर, अधिकारियों ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है. इस बारे में भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने बताया कि, हादसा बेहद दुखद है. दीवार पुरानी और जर्जर थी. जलभराव की वजह से हादसा हुआ है. हम परिवार के साथ हैं. यहां पर साफ सफाई भी नहीं होती है. पीडित परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी. सभी का इलाज कराया जा रहा है.