ETV Bharat / state

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: हरियाणा में गर्मियों की छुट्टियों में सफर पर निकल रहे लोग, टिकट बुकिंग में इन ट्रेनों में लंबी होती जा रही वेटिंग लिस्ट - waiting list in trains - WAITING LIST IN TRAINS

Waiting List in Trains: हरियाणा में सरकारी छुट्टियों के ऐलान के बाद अब ट्रेनों में भीड़ नजर आने लगी है. दरअसल, छुट्टियों के दौरान सभी अपने-अपने पसंदीदा जगहों पर सफर के लिए निकल रहे हैं. जिसके चलते सभी ट्रेनों में टिकट बुकिंग को लेकर वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है. वेटिंग लिस्ट में कौन से रूट की ट्रेनों में चल रही है वेटिंग.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 25, 2024, 7:28 AM IST

जींद: हरियाणा में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टियां हो चुकी है. वहीं, कॉलेज को भी बंद करने का ऐलान जुलाई में किया जा सकता है. ऐसे में लोग गर्मी में बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. जिसके चलते ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है और लोगों को कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है. लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. विशेषकर पहाड़ी व पर्यटन स्थल वाले शहरों को जाने वाली ट्रेनों में सीटों की मारामारी ज्यादा है. आलम ये है कि ट्रेनें भर-भर कर पटरी पर दौड़ती नजर आ रही हैं.

बता दें कि इस समय ट्रेनों में सीट के लिए वेटिंग 100 के पार चल रही है. अब लोगों के पास केवल तत्काल का ही जरिया बचा है. इन दिनों ट्रेन नंबर 12138 पंजाब मेल में थ्री एसी में 54, स्लीपर में 26 व सेकेंड एसी में 12 की वेटिंग चल रही है. वहीं, ट्रेन नंबर 19803 कोटा-माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस में 132 की वेटिंग चल रही है. ट्रेन नंबर 16317 हिमसागर एक्सप्रेस में स्लीपर में 99 की वेटिंग चल रही है. ट्रेन नंबर 16031 अंडमान एक्सप्रेस में स्लीपर में 87 की वेटिंग चल रही है. थ्री एसी व टू एसी में जगह उपलब्ध ही नहीं है.

क्या है ट्रेनों का समय और रूट?:

  1. ट्रेन नंबर 12138 पंजाब मेल एक्सप्रेस रात पौने दस बजे फिरोजपुर से चलकर बठिंडा, मानसा, जाखल, टोहाना, नरवाना व अढाई बजे जींद पहुंचती है. वहां से रोहतक, फरीदाबाद, मथुरा से होते हुए सात बजकर 35 मिनट पर मुंबई जाती है.
  2. ट्रेन नंबर 19803 कोटा-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस दोपहर बाद चार बजकर 35 मिनट पर कोटा से चल कर भरतपुर, मथुरा, फरीदाबाद, नई दिल्ली, रोहतक हाते हुए डेढ़ बजे जींद पहुंचती है. जो टोहाना, संगरूर, लुधियाना, जम्मूतवी से होते हुए कटरा पहुंचती है.
  3. ट्रेन नंबर 16317 हिम सागर एक्सप्रेस दोपहर सवा दो बजे कन्याकुमारी से चल कर कोयमबटूर, चित्तौड़, तिरुपति, नागपुर, भोपाल, ग्वालियर, आगरा कैंट, फरीदाबाद, रोहतक होते हुए सवा 11 बजे जींद पहुंचती है. यहां से जाखल, संगरूर, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर, जम्मूतवी, उधमपुर व पौने 11 बजे कटरा पहुंचती है.
  4. ट्रेन नंबर 16031 अंडमान एक्सप्रेस सुबह सवा पांच बजे चेन्नई सेंट्रल से चल कर नागपुर, भोपाल, ग्वालियर, आगरा, मथुरा होते हुए रात सवा 11 बजे जींद पहुंचती है. जो धुरी, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू तवी से होते हुए कटरा पहुंचती है.
  5. ट्रेन नंबर 22941 इंदौर-उदमपुर एक्सप्रेस रात साढ़े 11 बजे इंदौर से चलकर उज्जैन, कोटा, मथुरा, दिल्ली, रोहतक होते हुए लगभग साढ़े 12 बजे जींद पहुंचती है. जो लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मूतवी होते हुए रात दस बजे के बाद उदमपुर तक जाती है.
  6. ट्रेन नंबर 11449 जबलपुर-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस सुबह छह बजे जबलपुर से चलकर ग्वालियर, आगरा, मथुरा, फरीदाबाद होते हुए रात सवा 11 बजे जींद पहुंचती है, जो संगरूर, धुरी, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट होते हुए कटरा पहुंचती है.
  7. ट्रेन नंबर 16787 तिरुणवल्लवी-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस शाम पांच बज कर 35 मिनट पर तिरुणवल्लवी से चलकर मथुरा, चित्तौड़, तिरुपति, आगरा, दिल्ली के रास्ते रात सवा 11 बजे जींद पहुंचती है, जो संगरूर, धुरी, लुधियाना, फगवाड़ा होते हुए कटरा पहुंचती है.
  8. ट्रेन नंबर 12455 दिल्ली सिराय रोहल्ला-बिकानेर एक्सप्रेस रात पौने 11 बजे दिल्ली से चलकर रोहतक होते हुए लगभग साढ़े 12 बजे जींद पहुंचती है. जो धुरी, बठिंडा, राय सिंह नगर, सुरतगढ़, लालगढ़ होते हुए रात एक बजकर दस मिनट पर बिकानेर पहुंचती है.
  9. ट्रेन नंबर 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस सुबह दस बजकर 20 मिनट पर डिब्रुगढ़ से चल कर गोवाहटी, मुज्जफरपुर, गौरखपुर, मनकपुर, लखनऊ, हरदौई, बरैली, गाजियाबाद, दिल्ली के रास्ते शाम सवा छह बजे जींद पहुंचती है, जो मानसा, बठिंडा के रास्ते सुबह चार बजकर दस मिनट पर लालगढ़ पहुंचती है.

जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि गर्मियों में स्कूल व कॉलेजों सहित कई विभागों की छुट्टियां होती है. जिसके चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. छुट्टियों के चलते यह स्थिति बनी हुई है. कई लोगों ने एडवांस में टिकट बुक कराई हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गर्मी से राहत नहीं, हीटवेट का रेड अलर्ट जारी, 35 KM प्रति घंटे की रफ्तार से लू चलने की संभावना - Haryana Weather Update

ये भी पढ़ें: 25 मई से सूर्य देवता का दिखेगा प्रचंड रूप, जानें कब खत्म होगा नौतपा, क्या है धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व - Panipat Nautapa Report 2024

जींद: हरियाणा में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टियां हो चुकी है. वहीं, कॉलेज को भी बंद करने का ऐलान जुलाई में किया जा सकता है. ऐसे में लोग गर्मी में बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. जिसके चलते ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है और लोगों को कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है. लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. विशेषकर पहाड़ी व पर्यटन स्थल वाले शहरों को जाने वाली ट्रेनों में सीटों की मारामारी ज्यादा है. आलम ये है कि ट्रेनें भर-भर कर पटरी पर दौड़ती नजर आ रही हैं.

बता दें कि इस समय ट्रेनों में सीट के लिए वेटिंग 100 के पार चल रही है. अब लोगों के पास केवल तत्काल का ही जरिया बचा है. इन दिनों ट्रेन नंबर 12138 पंजाब मेल में थ्री एसी में 54, स्लीपर में 26 व सेकेंड एसी में 12 की वेटिंग चल रही है. वहीं, ट्रेन नंबर 19803 कोटा-माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस में 132 की वेटिंग चल रही है. ट्रेन नंबर 16317 हिमसागर एक्सप्रेस में स्लीपर में 99 की वेटिंग चल रही है. ट्रेन नंबर 16031 अंडमान एक्सप्रेस में स्लीपर में 87 की वेटिंग चल रही है. थ्री एसी व टू एसी में जगह उपलब्ध ही नहीं है.

क्या है ट्रेनों का समय और रूट?:

  1. ट्रेन नंबर 12138 पंजाब मेल एक्सप्रेस रात पौने दस बजे फिरोजपुर से चलकर बठिंडा, मानसा, जाखल, टोहाना, नरवाना व अढाई बजे जींद पहुंचती है. वहां से रोहतक, फरीदाबाद, मथुरा से होते हुए सात बजकर 35 मिनट पर मुंबई जाती है.
  2. ट्रेन नंबर 19803 कोटा-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस दोपहर बाद चार बजकर 35 मिनट पर कोटा से चल कर भरतपुर, मथुरा, फरीदाबाद, नई दिल्ली, रोहतक हाते हुए डेढ़ बजे जींद पहुंचती है. जो टोहाना, संगरूर, लुधियाना, जम्मूतवी से होते हुए कटरा पहुंचती है.
  3. ट्रेन नंबर 16317 हिम सागर एक्सप्रेस दोपहर सवा दो बजे कन्याकुमारी से चल कर कोयमबटूर, चित्तौड़, तिरुपति, नागपुर, भोपाल, ग्वालियर, आगरा कैंट, फरीदाबाद, रोहतक होते हुए सवा 11 बजे जींद पहुंचती है. यहां से जाखल, संगरूर, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर, जम्मूतवी, उधमपुर व पौने 11 बजे कटरा पहुंचती है.
  4. ट्रेन नंबर 16031 अंडमान एक्सप्रेस सुबह सवा पांच बजे चेन्नई सेंट्रल से चल कर नागपुर, भोपाल, ग्वालियर, आगरा, मथुरा होते हुए रात सवा 11 बजे जींद पहुंचती है. जो धुरी, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू तवी से होते हुए कटरा पहुंचती है.
  5. ट्रेन नंबर 22941 इंदौर-उदमपुर एक्सप्रेस रात साढ़े 11 बजे इंदौर से चलकर उज्जैन, कोटा, मथुरा, दिल्ली, रोहतक होते हुए लगभग साढ़े 12 बजे जींद पहुंचती है. जो लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मूतवी होते हुए रात दस बजे के बाद उदमपुर तक जाती है.
  6. ट्रेन नंबर 11449 जबलपुर-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस सुबह छह बजे जबलपुर से चलकर ग्वालियर, आगरा, मथुरा, फरीदाबाद होते हुए रात सवा 11 बजे जींद पहुंचती है, जो संगरूर, धुरी, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट होते हुए कटरा पहुंचती है.
  7. ट्रेन नंबर 16787 तिरुणवल्लवी-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस शाम पांच बज कर 35 मिनट पर तिरुणवल्लवी से चलकर मथुरा, चित्तौड़, तिरुपति, आगरा, दिल्ली के रास्ते रात सवा 11 बजे जींद पहुंचती है, जो संगरूर, धुरी, लुधियाना, फगवाड़ा होते हुए कटरा पहुंचती है.
  8. ट्रेन नंबर 12455 दिल्ली सिराय रोहल्ला-बिकानेर एक्सप्रेस रात पौने 11 बजे दिल्ली से चलकर रोहतक होते हुए लगभग साढ़े 12 बजे जींद पहुंचती है. जो धुरी, बठिंडा, राय सिंह नगर, सुरतगढ़, लालगढ़ होते हुए रात एक बजकर दस मिनट पर बिकानेर पहुंचती है.
  9. ट्रेन नंबर 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस सुबह दस बजकर 20 मिनट पर डिब्रुगढ़ से चल कर गोवाहटी, मुज्जफरपुर, गौरखपुर, मनकपुर, लखनऊ, हरदौई, बरैली, गाजियाबाद, दिल्ली के रास्ते शाम सवा छह बजे जींद पहुंचती है, जो मानसा, बठिंडा के रास्ते सुबह चार बजकर दस मिनट पर लालगढ़ पहुंचती है.

जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि गर्मियों में स्कूल व कॉलेजों सहित कई विभागों की छुट्टियां होती है. जिसके चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. छुट्टियों के चलते यह स्थिति बनी हुई है. कई लोगों ने एडवांस में टिकट बुक कराई हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गर्मी से राहत नहीं, हीटवेट का रेड अलर्ट जारी, 35 KM प्रति घंटे की रफ्तार से लू चलने की संभावना - Haryana Weather Update

ये भी पढ़ें: 25 मई से सूर्य देवता का दिखेगा प्रचंड रूप, जानें कब खत्म होगा नौतपा, क्या है धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व - Panipat Nautapa Report 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.